यूपी में बारिश के साथ जमकर ओले गिरे, VIDEO:लखनऊ में तेज बूंदाबांदी; सिद्धार्थनगर-संभल में कल स्कूल बंद

यूपी में एक बार फिर मौसम ने पलटी मारी है। लखनऊ में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले मुरादाबाद, आगरा, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, हाथरस, सहारनपुर और अमरोहा में मंगलवार को ओले गिरे हैं। नोएडा में बारिश के साथ करीब आधे घंटे तक जमकर ओले पड़े। लोगों ने अपनी गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ी कर दी, ताकि ओलों से बचा जा सके। इससे सड़कों पर सन्नाटा छा गया। मथुरा, हाथरस, गाजियाबाद, आगरा और झांसी सहित 7 जिलों में तेज बारिश हुई। मथुरा में पहले धूलभरी आंधी चली। वेस्ट यूपी के 10 से ज्यादा शहरों में 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवा चल रही है। बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है। आसमान में अभी भी घने बादल छाए हुए हैं। संभल में 8वीं तक और सिद्धार्थनगर में ठंड और बारिश के अलर्ट के चलते 28 जनवरी को 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश से पारा 3-4 डिग्री लुढ़क सकता है। प्रदेश में मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा जिला रहा। तापमान 5.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा- पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश हो रही है। अगले 3 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। मौसम की तस्वीरें देखिए- अगले 7 दिन कैसे रहेंगे?
आज और कल बारिश की संभावना है। बिजली और ओले गिरने का अलर्ट है। 29, 30 और 31 जनवरी को मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा। हालांकि, 1 और 2 फरवरी को बिजली चमकने और गरजने के साथ एक बार फिर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। कल कैसा रहेगा मौसम? बारिश के बाद यूपी में बढ़ेगा कोहरा
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 28 और 29 जनवरी को कोहरा बढ़ने के आसार जताए हैं। बुलेटिन में मौसम विभाग ने कहा है कि आज की बारिश के बाद कल और 29 जनवरी को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रह सकता है। यूपी के बदलते मौसम की हर अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग पढ़िए…