यूपी में भीषण ठंड, पारा 3.7°C:20 शहरों में कोहरा, 10 फ्लाइट-50 ट्रेनें लेट; पाकिस्तानी से आ रहीं बफीर्ली हवाएं

यूपी में पहाड़ों पर बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हवा से कंपकंपी छूट रही है। गोरखपुर, जौनपुर, बस्ती समेत 20 जिले घने कोहरे की चपेट में हैं। ओस की बूंदें रिमझिम बारिश जैसा महसूस करा रही हैं। सड़कों पर 10 मीटर तक दिखाई नहीं पड़ रहा है। ठंड इतनी है कि बाइक चलाने पर हाथ सुन्न हो जा रहा है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो आजमगढ़ सबसे ठंडा रहा। यहां का पारा 3.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। गोरखपुर, लखनऊ और वाराणसी समेत तमाम स्टेशनों पर 50 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कुछ तो 5 से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं। इसके अलावा गोरखपुर, लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट पर 10 से ज्यादा फ्लाइटें लेट पहुंचीं। लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा- उत्तर पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसका असर ऊंचाई पर चल रही पश्चिमी हवाओं में भी दिख रहा है। ये हवाएं यूपी तक पहुंच रही हैं। इसके चलते मौसम में और बदलाव हो सकता है। 12 जनवरी से तापमान 2–3 डिग्री तक गिर सकता है। सुबह और शाम ज्यादा ठंड रहेगी, लेकिन दिन में धूप निकलने से ठंड कुछ कम महसूस होगी। मौसम की तस्वीरें देखिए- आपके शहर में आज मौसम कैसा है, अगले एक हफ्ते मौसम कैसा रहेगा? जानने के लिए स्क्रोल करिए…