यूपी में पहाड़ों पर बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बरेली में तापमान 3.8 डिग्री तक पहुंच गया है। चित्रकूट में ठंड से 2 की मौत हो गई है। आज सुबह से गोरखपुर, जौनपुर, बस्ती समेत 23 जिले कोहरे की चपेट में हैं। सड़कों पर 20 मीटर भी देखना मुश्किल है। कुछ सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। नोएडा में 15 जनवरी, झांसी में 14, गोरखपुर, आगरा, बिजनौर में 13 और मेरठ में 12 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। गाजियाबाद में 5वीं तक स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। कोहरे से गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी पहुंचने वाली 50 ट्रेनें लेट चल रही हैं। इसके अलावा, गोरखपुर, लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट पर 10 से ज्यादा फ्लाइटें लेट पहुंचीं। कोहरे में हो सड़क हादसों को सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को लेटर लिखा है। उन्होंने लिखा-दुर्घटनाओं में लोगों की मौत उन्हें बहुत दुख देती है। लापरवाही से गाड़ी चलाने से हर साल हजारों लोग जान गंवाते हैं। गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें। तय रफ्तार में ही गाड़ी चलाएं और शराब पीकर कभी ड्राइव न करें। हेलमेट-सीट बेल्ट जरूर लगाएं। लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा- उत्तर पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसका असर ऊंचाई पर चल रही पश्चिमी हवाओं में भी दिख रहा है। ये हवाएं यूपी तक पहुंच रही हैं। इसके चलते मौसम में और बदलाव हो सकता है। आज से तापमान 2–3 डिग्री तक गिर सकता है। सुबह और शाम ज्यादा ठंड रहेगी, लेकिन दिन में धूप निकलने से ठंड कुछ कम महसूस होगी। मौसम की तस्वीरें देखिए- आपके शहर में आज मौसम कैसा है, अगले एक हफ्ते मौसम कैसा रहेगा? जानने के लिए स्क्रोल करिए…