यूपी में मदरसा टीचर को बचाने वाला विधेयक रद्द:जुर्म किया तो पुलिस सीधे उठा लेगी, अखिलेश ने लागू किया था

योगी सरकार ने अखिलेश सरकार में मंजूर मदरसा टीचर को बचाने वाले विधेयक को वापस ले लिया। यानी अब मदरसे का कोई टीचर या कर्मचारी गलती करता है, तो उसके खिलाफ पुलिस एक्शन ले सकेगी। मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने दैनिक भास्कर को बताया- सपा सरकार में साल-2016 में उत्तर प्रदेश मदरसा (अध्यापकों एवं अन्य कर्मचारियों के वेतन का भुगतान) विधेयक पास हुआ था। संविधान को ताक पर रखकर कानून बनाया गया था। इसके तहत मदरसों के किसी भी टीचर या कर्मचारी के खिलाफ न तो कोई जांच हो सकती थी और न ही कोई मुकदमा दर्ज हो सकता था। तत्कालीन राज्यपाल राम नाईक ने बिल पर आपत्ति लगाते हुए इसे राष्ट्रपति के पास भेज दिया था। उनका तर्क था कि यह विधेयक संविधान के दायरे में नहीं आता। उस समय सपा सरकार विधेयक को लागू ही नहीं कर सकी थी। उसके बाद 2017 में यूपी में भाजपा की सरकार बन गई। इसके बाद राष्ट्रपति ने भी बिल लौटा दिया। इन कमियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने निर्देश दिया कि नया विधेयक लाया जाए, जो संविधान के दायरे में हो। राष्ट्रपति से बिल वापस आने के बाद प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने विधेयक वापस लेने का प्रस्ताव मंजूर किया। इसके अलावा योगी कैबिनेट ने अनुपूरक बजट के साथ 24 और प्रस्ताव पास किए हैं। पहले 3 बड़े प्रस्ताव 1- चिकित्सक शिक्षकों की भर्ती के लिए बोर्ड बनेगा
यूपी में अभी तक विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के जरिए की जाती है। सरकार के संज्ञान में आया कि आयोग में भर्ती से जुड़े काम ज्यादा होने की वजह से विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती में समय लग जाता है। अब सरकार विशेषज्ञ चिकित्सकों और चिकित्सा शिक्षकों की भर्ती के लिए यूपी विशेषज्ञ चिकित्सक एवं चिकित्सा शिक्षक भर्ती बोर्ड बनाएगी। सरकार का कहना है कि इससे शिक्षकों की जल्द भर्ती होगी और अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी दूर हो जाएगी। खबर में पोल है, हिस्सा ले सकते हैं 2- काशी-विंध्य क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण बनेगा
काशी और विंध्याचल के समग्र विकास के लिए अब काशी-विंध्य क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण बनाया जाएगा। यह प्राधिकरण काशी और विंध्याचल क्षेत्र में कॉरिडोर के विस्तार, दोनों क्षेत्रों के विकास और पर्यटन बढ़ाने के लिए काम करेगा। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ज्ञानपुर, भदोही (संत रविदास नगर) को काशी नरेश विश्वविद्यालय, भदोही के रूप में स्थापित किया जाएगा। इसके लिए यूपी राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 में संशोधन का प्रस्ताव मंजूर किया गया। 3- शाहजहांपुर में स्वामी शुकदेवानंद विश्वविद्यालय की स्थापना होगी
मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट के तहत आने वाली इकाइयों को हाईटेक करते हुए शाहजहांपुर में स्वामी शुकदेवानंद विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 में संशोधन का प्रस्ताव मंजूर किया गया। अब इन प्रस्तावों को पढ़िए ——————— ये खबर भी पढ़िए- योगी बोले-देश में दो नमूने, एक दिल्ली, दूसरा लखनऊ में:अखिलेश ने कहा- यह आत्मस्वीकृति, भाजपा की आपसी खींचतान चौराहे पर न लाएं यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। प्रश्न काल के दौरान सीएम योगी ने कफ सिरप मामले में सपा के आरोपों पर कहा- प्रश्न क्या है, मुद्दे क्या उठाए जा रहे हैं। पूरा अध्ययन करके आना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने कोडीन के मुद्दे को उठाया है, लेकिन मैं आपकी इस मजबूरी को समझता हूं। एक कहावत है- चोर की दाढ़ी में तिनका। पढ़ें पूरी खबर