यूपी में शीतलहर, 30 जिलों में घना कोहरा, पारा 4.5°C:कानपुर में ठंड से ड्राइवर की मौत,

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी और कोहरा जारी है। लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी, झांसी, गोरखपुर सहित 30 जिलों में सुबह से घना कोहरा छाया है। कानपुर के महाराजपुर में ढाबे पर खाना खाने के बाद रविवार देर रात एक टैंकर चालक की ठंड लगने से तबीयत बिगड़ गई। वह टैंकर पर चढ़ते समय जमीन पर गिर गया। क्लीनर ने कहा- मैंने 112 नंबर पर पुलिस को कॉल की, कोहरा घना था। डेढ़ घंटे बाद एम्बुलेंस पहुंच सकी, जिसके बाद गंभीर हालत में उसे CHC सरसौल ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान प्रतापगढ़ के भावलपुर डेलहे निवासी 50 साल के संजय कुमार पाल के रूप में हुई है। सोमवार की बात करें तो प्रदेश में नैनीताल (6°C)-शिमला (11°C) से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है। यूपी के 26 जिले शिमला से ज्यादा ठंडे रहे। बाराबंकी 4.5°C के साथ सबसे ठंडा रहा। इटावा में पारा 6.4°C, शाहजहांपुर 6.5°C, कानपुर और बुलंदशहर में 7°C रिकॉर्ड किया गया। आगरा, अलीगढ़ और बाराबंकी में कोहरे से विजिबिलिटी शून्य रही। बहराइच में 50 मीटर, कानपुर में 70 मीटर और श्रावस्ती, अयोध्या और अमेठी में 100 मीटर दृश्यता दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा- सामान्य तौर पर पूरे प्रदेश में आगामी 2-3 दिनों के दौरान तापमान में बढ़ोतरी होने, कोहरे के घनत्व में थोड़ी कमी आने की संभावना है। फिर तापमान में गिरावट होगी। धीरे-धीरे कोहरे में बढ़ोतरी दोबारा शुरू होगी। ऐसा वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हो रहा है। मौसम की तस्वीरें देखिए… इन 18 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत। फसलों के बचाव के लिए कृषि वैज्ञानिक डॉ. खलील खान ने बताया- मौसम से जुड़ी अपडेट्स के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए…