यूपी में 4 दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व का आज आखिरी दिन है। पूजा के चौथे दिन व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य दे रहे हैं। इसके साथ ही उनका 36 घंटे का निर्जला उपवास खत्म होगा। वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर समेत कई जिलों में घाटों पर भारी भीड़ है। व्रती सूप लेकर नदी में अर्घ्य के लिए उतरे और सूर्य उदय का इंतजार करने लगे। सड़क से लेकर घाट तक छठ मइया के गीत बज रहे हैं। छठ पूजा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस, पीएसी, RAF और SDRF की टीमें लगाई गई हैं। 22 जिलों में 6 कंपनी, 2 प्लाटून पीएसी, एसडीआरएफ की 3 टीमें और RAF की एक कंपनी तैनात की गई है। महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों की अलग से ड्यूटी लगाई गई है। घाटों पर गोताखोरों को भी तैनात किया गया है।