यूपी में 10 जिलों के ट्रांसजेंडर्स की परेड का VIDEO:मंत्री हाथ पकड़कर जमकर नाचे; दुल्हन जैसे सज-संवरकर डांस करते आगे बढ़े

कानपुर में रविवार को 10 जिलों से आए ट्रांसजेंडर्स ने डेढ़ किमी तक परेड निकाली। दुल्हन की तरह सज-धजकर ट्रांसजेंडर ढोल-नगाड़ों पर डांस किया। कई ट्रांसजेंडर कैटवॉक करते भी दिखे। किसी के चेहरे पर दाढ़ी दिखी तो किसी ने 16 श्रृंगार किया, कोई सीने पर Love का टैटू बनवाकर पहुंचा। बिहार किन्नर कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डॉ. राजन सिंह (ट्रांसजेंडर) ने सड़क पर जमकर डांस किया। VIDEO में जानिए क्यों ट्रांसजेंडर्स ने निकाली परेड और यह जरूरी क्यों है?