योगी सरकार ने सोमवार देर रात 33 IAS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए। वाराणसी समेत 11 जिलों के डीएम बदले गए। योगी के खास अफसर शिशिर सिंह को हटा दिया गया है। अब उनकी जगह भदोही के डीएम विशाल सिंह को सूचना निदेशक बनाया गया है। वहीं, मोदी के खास अफसर वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा को योगी का विशेष सचिव बनाया गया है। उनकी जगह वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव सत्येंद्र कुमार को वाराणसी का डीएम बनाया गया है। 3 सीनियर IPS और 24 PPS अफसरों का भी तबादला किया गया है। मेरठ जोन के ADG डी.के. ठाकुर को हटा दिया गया है। उन्हें यूपी SSF का ADG बनाया गया है। उनकी जगह प्रयागराज जोन के ADG भानु भास्कर को कमान सौंपी गई है। पीएमओ की पसंद से लगाए गए कौशल-लिंगम
शासन के सूत्रों के मुताबिक, वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और जिलाधिकारी एस.राजलिंगम का तबादला पीएमओ की पसंद से किया गया। कौशल राज को वाराणसी में करीब साढ़े पांच साल का समय हो गया था। विधानसभा चुनाव 2027 से पहले वैसे भी उन्हें हटाना पड़ता। कौशल राज योगी के भी करीबी अफसर माने जाते हैं। इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, वाराणसी के डीएम एस.राजलिंगम सचिव पद पर पदोन्नत हो गए थे। ऐसे में पीएमओ ने एस.राजलिंगम को वाराणसी कमिश्नर बनाया है। दयाशंकर से तनातनी में हटाए गए लू
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से तनातनी के बाद विभाग के प्रमुख सचिव लक्कु वेंकटेश्वर लू का तबादला कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक दयाशंकर सिंह विभाग में लू के कामकाज से संतुष्ट नहीं थे। वह सीएम योगी से लू को हटाने की गुजारिश कर चुके थे। उधर, विभाग के आयुक्त बीएन सिंह से भी लू की नहीं बन रही थी। बीएन सिंह भी सरकार के करीबी अफसर हैं। रक्षामंत्री की नाराजगी के बाद हटाए गए लखनऊ नगर आयुक्त
लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की गिनती यूपी के चुनिंदा ईमानदार युवा आईएएस अफसरों में होती है। लेकिन उनकी कार्यशैली से लखनऊ के सांसद और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और लखनऊ के विधायक भी नाराज थे। सूत्रों के मुताबिक, उनके काम का तरीका तेज नहीं है। इससे लखनऊ के कई प्रोजेक्ट और विकास कार्य बाधित हो रहे थे। छह साल बाद हटाए गए शिशिर
सूचना और संस्कृति विभाग के निदेशक शिशिर सिंह करीब छह साल से एक ही पद पर थे। कार्यकाल का समय अधिक होने के कारण उन्हें हटाया गया है। शिशिर सीएम योगी के सबसे करीबी अफसरों में से हैं। सरकार उन्हें किसी जिले में डीएम तैनात करना चाहती थी। लेकिन स्वास्थ्य कारणों से शिशिर ने असमर्थता जताई। लिहाजा उन्हें एमएसएमई विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया है। अफजाल से हॉट-टॉक करने वाली अफसर को स्वास्थ्य विभाग की कमान
गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी को करीब ढाई साल से अधिक समय हो गया था, इसलिए उनका तबादला विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में किया है। आर्यका अखौरी मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार पर सांसद अफजाल अंसारी से हॉट-टॉक हो गई है। तब उनका चर्चा में आया था। वहीं, हापुड़ की डीएम प्रेरणा शर्मा का कार्यकाल भी करीब दो साल से अधिक हो गया था। उन्हें भी निदेशक सूड़ा के पद पर स्थानांतरित किया है। इन 22 IAS अफसरों का भी ट्रांसफर विशाल सिंह नए सूचना निदेशक, वेंकटेश्वर लू के विभागों में कटौती
लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का भी तबादला कर दिया गया है। साथ ही आईएएस विशाल सिंह नए सूचना निदेशक बना दिए गए हैं। IAS लक्कु वेंकटेश्वर लू के पदों में छंटनी कर दी गई है। उनसे प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम पद वापस ले लिया गया है। बाकी सभी पदों पर बने रहेंगे, उनकी जगह स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख सचिव अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी गई है। देखिए पूरी लिस्ट- अब बात IPS और DSP के ट्रांसफर की… मेरठ जोन के ADG डीके ठाकुर को हटाया, प्रयागराज से भानु भास्कर को भेजा मेरठ जोन के ADG ध्रुवकांत ठाकुर (डीके ठाकुर) को हटा दिया गया है। उन्हें SSF (सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स) का ADG बनाया गया है। वहीं, प्रयागरज कुंभ के इंचार्ज रहे एडीजी भानु भास्कर को मेरठ जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लंबे समय से गृह विभाग में सचिव का काम देख रहे संजीव गुप्ता को प्रयागराज जोन का ADG बनाया गया है। IPS अफसरों का क्यों हुआ ट्रांसफर? भानु भास्कर: 1996 बैच के IPS हैं। दिसंबर 2022 से वे प्रयागराज जोन के ADG थे। मुख्यमंत्री के भरोसेमंद अफसरों में इनका नाम शुमार है। प्रयागराज कुंभ की सफलता का इनाम भानु भास्कर को मिला है। आम तौर पर परंपरा रही है कि कुंभ के आयोजन के बाद अधिकारी को मुंह मांगी पोस्टिंग दी जाती रही है। माना जा रहा है कि भानु भास्कर की नई तैनाती भी इसी का नतीजा है। डीके ठाकुर: 1994 बैच के IPS हैं। 1 जनवरी, 2024 को इनकी तैनाती मेरठ जोन के ADG के पद पर की गई थी। इनके तबादले को भानु भास्कर के एडजस्टमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। संजीव गुप्ता: लंबे समय से गृह विभाग में IPS कोटे के सचिव के पद पर तैनात थे। हालांकि पूर्व में इनका तबादला ADG स्थापना के पद पर हुआ था, लेकिन वह ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया था। लंबे समय से गृह विभाग में जिम्मेदारी संभालने का इनाम उन्हें प्रयागराज का ADG बनाकर दिया गया है। तीन IPS अफसर और उनकी नई तैनाती 24 DSP के ट्रांसफर की लिस्ट… योगी सरकार ने 24 डिप्टी एसपी के तबादले किए हैं। इनकी 2 लिस्ट जारी की है। 16 वो डिप्टी एसपी हैं, जिनकी ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। अब उन्हें जिले में तैनाती दी गई है।
शासन के सूत्रों के मुताबिक, वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और जिलाधिकारी एस.राजलिंगम का तबादला पीएमओ की पसंद से किया गया। कौशल राज को वाराणसी में करीब साढ़े पांच साल का समय हो गया था। विधानसभा चुनाव 2027 से पहले वैसे भी उन्हें हटाना पड़ता। कौशल राज योगी के भी करीबी अफसर माने जाते हैं। इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, वाराणसी के डीएम एस.राजलिंगम सचिव पद पर पदोन्नत हो गए थे। ऐसे में पीएमओ ने एस.राजलिंगम को वाराणसी कमिश्नर बनाया है। दयाशंकर से तनातनी में हटाए गए लू
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से तनातनी के बाद विभाग के प्रमुख सचिव लक्कु वेंकटेश्वर लू का तबादला कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक दयाशंकर सिंह विभाग में लू के कामकाज से संतुष्ट नहीं थे। वह सीएम योगी से लू को हटाने की गुजारिश कर चुके थे। उधर, विभाग के आयुक्त बीएन सिंह से भी लू की नहीं बन रही थी। बीएन सिंह भी सरकार के करीबी अफसर हैं। रक्षामंत्री की नाराजगी के बाद हटाए गए लखनऊ नगर आयुक्त
लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की गिनती यूपी के चुनिंदा ईमानदार युवा आईएएस अफसरों में होती है। लेकिन उनकी कार्यशैली से लखनऊ के सांसद और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और लखनऊ के विधायक भी नाराज थे। सूत्रों के मुताबिक, उनके काम का तरीका तेज नहीं है। इससे लखनऊ के कई प्रोजेक्ट और विकास कार्य बाधित हो रहे थे। छह साल बाद हटाए गए शिशिर
सूचना और संस्कृति विभाग के निदेशक शिशिर सिंह करीब छह साल से एक ही पद पर थे। कार्यकाल का समय अधिक होने के कारण उन्हें हटाया गया है। शिशिर सीएम योगी के सबसे करीबी अफसरों में से हैं। सरकार उन्हें किसी जिले में डीएम तैनात करना चाहती थी। लेकिन स्वास्थ्य कारणों से शिशिर ने असमर्थता जताई। लिहाजा उन्हें एमएसएमई विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया है। अफजाल से हॉट-टॉक करने वाली अफसर को स्वास्थ्य विभाग की कमान
गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी को करीब ढाई साल से अधिक समय हो गया था, इसलिए उनका तबादला विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में किया है। आर्यका अखौरी मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार पर सांसद अफजाल अंसारी से हॉट-टॉक हो गई है। तब उनका चर्चा में आया था। वहीं, हापुड़ की डीएम प्रेरणा शर्मा का कार्यकाल भी करीब दो साल से अधिक हो गया था। उन्हें भी निदेशक सूड़ा के पद पर स्थानांतरित किया है। इन 22 IAS अफसरों का भी ट्रांसफर विशाल सिंह नए सूचना निदेशक, वेंकटेश्वर लू के विभागों में कटौती
लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का भी तबादला कर दिया गया है। साथ ही आईएएस विशाल सिंह नए सूचना निदेशक बना दिए गए हैं। IAS लक्कु वेंकटेश्वर लू के पदों में छंटनी कर दी गई है। उनसे प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम पद वापस ले लिया गया है। बाकी सभी पदों पर बने रहेंगे, उनकी जगह स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख सचिव अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी गई है। देखिए पूरी लिस्ट- अब बात IPS और DSP के ट्रांसफर की… मेरठ जोन के ADG डीके ठाकुर को हटाया, प्रयागराज से भानु भास्कर को भेजा मेरठ जोन के ADG ध्रुवकांत ठाकुर (डीके ठाकुर) को हटा दिया गया है। उन्हें SSF (सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स) का ADG बनाया गया है। वहीं, प्रयागरज कुंभ के इंचार्ज रहे एडीजी भानु भास्कर को मेरठ जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लंबे समय से गृह विभाग में सचिव का काम देख रहे संजीव गुप्ता को प्रयागराज जोन का ADG बनाया गया है। IPS अफसरों का क्यों हुआ ट्रांसफर? भानु भास्कर: 1996 बैच के IPS हैं। दिसंबर 2022 से वे प्रयागराज जोन के ADG थे। मुख्यमंत्री के भरोसेमंद अफसरों में इनका नाम शुमार है। प्रयागराज कुंभ की सफलता का इनाम भानु भास्कर को मिला है। आम तौर पर परंपरा रही है कि कुंभ के आयोजन के बाद अधिकारी को मुंह मांगी पोस्टिंग दी जाती रही है। माना जा रहा है कि भानु भास्कर की नई तैनाती भी इसी का नतीजा है। डीके ठाकुर: 1994 बैच के IPS हैं। 1 जनवरी, 2024 को इनकी तैनाती मेरठ जोन के ADG के पद पर की गई थी। इनके तबादले को भानु भास्कर के एडजस्टमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। संजीव गुप्ता: लंबे समय से गृह विभाग में IPS कोटे के सचिव के पद पर तैनात थे। हालांकि पूर्व में इनका तबादला ADG स्थापना के पद पर हुआ था, लेकिन वह ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया था। लंबे समय से गृह विभाग में जिम्मेदारी संभालने का इनाम उन्हें प्रयागराज का ADG बनाकर दिया गया है। तीन IPS अफसर और उनकी नई तैनाती 24 DSP के ट्रांसफर की लिस्ट… योगी सरकार ने 24 डिप्टी एसपी के तबादले किए हैं। इनकी 2 लिस्ट जारी की है। 16 वो डिप्टी एसपी हैं, जिनकी ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। अब उन्हें जिले में तैनाती दी गई है।