यूपी में जल्द 45 हजार से अधिक पदों पर होम गार्ड्स की भर्ती होगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को जिम्मेदारी दी गई है। शासन ने सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया। प्रमुख सचिव होमगार्ड राजेश कुमार सिंह के अनुसार, जिलों से रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव मिलने के बाद बोर्ड द्वारा एनरोलमेंट किए जाएंगे, जिसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। भर्ती के लिए 18 से 30 वर्ष तक की आयु सीमा निर्धारित की है। नई भर्ती प्रक्रिया की अहम बातें नई मार्गदर्शिका में पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, और चयन प्रक्रिया के मानक स्पष्ट किए गए हैं। एनरोलमेन्ट साल के मध्य में यानी 1 जुलाई को जो रिक्तियां रहेंगी, उसके आधार पर भर्ती की जाएगी, जिसमें आरक्षण नियमों का पालन किया जाएगा । 100 नंबर की होगी लिखित परीक्षा शासनादेश में बताया गया है कि लिखित परीक्षा 100 नंबरों की होगी। इसमें वास्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। परीक्षा का पाठ्यक्रम और परीक्षा की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड करेगा। पुरुषों के लिए 4.8 किलोमीटर की दौड़ और महिलाओं के लिए 2.4 किलोमीटर की दौड़ शारीरिक परीक्षा पास करने के लिए पुरुषों को 28 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी जबकि महिलाओं को 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। जो अभ्यर्थी समय के अंदर दौड़ पूरी नहीं कर पाएंगे वे एनरोलमेंट के लिए पात्र नहीं होंगे। जिलेवार जारी होगी मेरिट लिस्ट अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर जिलावार सूची श्रेष्ठता के क्रम में तैयार की जाएगी। जिले में उपलब्ध रिक्तियों के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में अभ्यर्थियों को डीवीपीएसटी के लिए बुलाया जाएगा। डीवीपीएसटी के लिए जिले स्तर पर डीएम या डीएम की ओर से नामित किसी डिप्टी कलक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जाएगी। इसमें एसपी या एसपी की ओर से नामित कोई डिप्टी एसपी सदस्य होगा। इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक व सीएमओ या उनकी ओर से नामित राजपत्रित अधिकारी व चिकित्साधिकारी सदस्य होगा। पात्रता एवं शैक्षिक योग्यता आयु सीमा