यूपी में 5 किमी लंबे जलेबिया मोड़ का ड्रोन VIDEO:100 फीट ऊंची पहाड़ी पर झरना; खूबसूरती देख भूल जाएंगे शिमला-मनाली

अगर आप घूमने का प्लान कर रहे हैं और प्रकृति के प्रेमी हैं, तो आपको यूपी में चंदौली के राजदरी-देवदरी वाटरफॉल जरूर देखने जाना चाहिए। चन्द्रप्रभा वन्य अभयारण्य में आने वाला ये सुंदर स्थल काफी आकर्षक है। दैनिक भास्कर ने पहली बार यहां 5 किलोमीटर के जलेबियां मोड़ को ड्रोन कैमरे से दिखाया। यहां 100 फीट ऊंची पहाड़ी से गिरता पानी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। ऊपर फोटो पर क्लिक कर आप भी ड्रोन VIDEO देखिए…