यूपी में I LOVE मोहम्मद को लेकर सियासत जोरों पर दिख रही है। कानपुर में I LOVE मोहम्मद का साइन बोर्ड लगाने पर 5 सितंबर को 25 लोगों पर FIR हुई। इसके बाद यूपी के अलग-अलग शहरों में मुस्लिमों के प्रदर्शन शुरू हो गए। सड़कों पर उतरकर जुलूस निकाले गए। एफआईआर रद्द करने की मांग की गई। कानपुर में ऑल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव हाजी मोहम्मद सलीस ने कहा- भाजपा चाहती है कि हम गोली-लाठी चलाएं। जो लोग एक मुकदमे को खत्म करने के लिए पूरे देश में हंगामा और प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं इसका विरोधी हूं। सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मंगलवार को कहा- मैं डंके की चोट पर कह रहा कि आई लव मोहम्मद। मेरी जिंदगी मोहम्मद के नाम है। FIR के बाद 10 दिन बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने X पर लिखा- अगर आई लव मोहम्मद लिखना जुर्म है तो इसकी हर सजा मंजूर है। पहले जानिए कैसे शुरू हुआ I LOVE मोहम्मद के पोस्टर का विवाद बारावफात के कार्यक्रम में लगा था ‘I LOVE मोहम्मद’ का साइन बोर्ड
कानपुर के रावतपुर में 4 सितंबर को बारावफात पर रोशनी का कार्यक्रम था। इसमें ‘I LOVE मोहम्मद’ का साइन बोर्ड लगाया गया था। 5 सितंबर को इलाके में रहने वाले हिंदू संगठन के लोगों ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि इस तरह का साइन बोर्ड पहले कभी नहीं लगाया गया। यह नई परंपरा है, इसे बंद होना चाहिए। इसको लेकर हिंदू-मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग आमने-सामने आ गए। इसके बाद पोस्टर-बैनर फाड़े गए। दोनों पक्षों के बीच नारेबाजी हुई। पुलिस ने 2 घंटे की मशक्कत से हालात को संभाले थे। 12 नामजद समेत 25 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई
10 सितंबर को रावतपुर थाने में तैनात दरोगा पंकज शर्मा की शिकायत पर 12 नामजद समेत 25 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। साथ ही यह खबर भी तेजी से फैल गई। इसके बाद शारदानगर में 19 सितंबर की दोपहर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने FIR को वापस लेने की मांग करते हुए जुलूस निकाला। उनका कहना था कि क्या अब अपने पैगंबर का नाम लिखना भी गलत हो गया? FIR गलत हुई है। पुलिस को इसे वापस लेना चाहिए। कोई बेगुनाह अगर जेल भेजा गया, तो आंदोलन किया जाएगा। अब जानिए किसने क्या कहा RSS और BJP चाहती है कि हम गोली-लाठी चलाएं
कानपुर में मंगलवार को शारदा नगर की एक मस्जिद में कई शहर काजियों ने मिलकर बैठक की। इसमें ऑल इंडिया सुन्नी उलमा काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव हाजी मोहम्मद सलीस ने कहा- RSS और BJP चाहती है कि हम सड़क पर पत्थर लेकर निकलें। फिर हम गोली-लाठी चलाएं। हिंदू-मुसलमान का ढोल पीटा जाए। हिन्दुओं और मुस्लिमों को अलग किया जाए। कहा- हमारी कानपुर की जनता से नहीं पूरे हिन्दुस्तान के मुसलमानों से अपील है। वह आई लव मोहम्मद का परिचय अपने अमल या काम से दुनिया को दें। हम मोहम्मद से प्यार क्यों करते हैं, उनकी तालीम क्या है? ये बताएं। बैठक में कहा- मैं देश के मुसलमान भाइयों से कहना चाहता हूं सड़कों पर निकलकर उन ताकतों को मौका न दें। जो बेगुनाह मुसलमानों पर बेवजह मुकदमे कायम करते हों। देश का माहौल नहीं बिगड़ना चाहिए। हमें कानून का सहारा लेकर लड़ाई लड़नी चाहिए। कानपुर के शहर काजी मौलाना मुश्ताक अहमद मुसायदी ने कहा- आई लव मोहम्मद जो है, ये तो हर एक का मिजाज है। हर एक का जेहन है। इसे ईश्यू बनाकर झगड़े की बुनियाद बनाना बहुत बड़ी जहालत है। हम ये चाहते हैं कि कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं होना चाहिए। जो मामला हो गया है। उसका इंसाफ होना चाहिए। जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश करें। उनके खिलाफ भी एक्शन होना चाहिए। इमरान मसूद बोले- मैं कहता हूं आई लव मोहम्मद
इमरान मसूद ने मंगलवार को एक चैनल पर बातचीत करते हुए कहा- मैं अपने धर्म को मानने के लिए स्वतंत्र हूं। इसको लेकर विवाद होना ही नहीं चाहिए। मैं कहता हूं आई लव मोहम्मद। मेरी जिंदगी मोहम्मद के नाम है। मुझे संविधान ने अधिकार दिया है कि मैं अपने धर्म को मानूं। इसमें पुलिस का क्या मतलब है। आप नफरत फैलाते हैं। देश को तबाह करके रख दिया है। वह (पुलिस प्रशासन) कौन होते हैं, मुझे मेरे धर्म का पालन करने से रोकने वाले। ओवैसी ने लिखा- आई लव मोहम्मद…लिखना जुर्म नहीं
कानपुर की घटना को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया X पर लिखा- I LOVE मोहम्मद…लिखना जुर्म नहीं है। अगर है, तो इसकी हर सजा मंजूर है। ओवैसी की पोस्ट के बाद यूपी के अलग-अलग शहरों में मुस्लिमों ने प्रदर्शन शुरू कर दिए। बरेली में I LOVE मोहम्मद के पोस्टर लगे। लखनऊ में विधानसभा के सामने शायर मुनव्वर राना की बेटी और सपा नेता सुमैय्या राना ने गिरफ्तारी दी। आगरा, भदोही समेत 30 शहरों में लोग सड़क पर उतरे। सब यही चाहते हैं कि कानपुर में जिन लोगों के खिलाफ FIR हुई, उसे वापस लिया जाए। अब यूपी में मुस्लिमों का विरोध जानिए उन्नाव में जुलूस निकाला, इंस्पेक्टर वर्दी के स्टार नोच लिए
उन्नाव के मनोहर नगर में रविवार रात कुछ लोग आई लव मोहम्मद के समर्थन में जुलूस निकाल रहे थे। इसमें महिलाएं और पुरुष शामिल थे। पुलिस ने लोगों को रोकने की कोशिश की तो लोगों ने विरोध किया।प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की। गंगाघाट कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह की वर्दी के स्टार नोच लिए। बवाल की सूचना पर गंगाघाट, सदर कोतवाली, अचलगंज कोतवाली से फोर्स मंगवाई गई। साथ ही दंगा नियंत्रण वाहन और पीएसी के जवान भी तैनात किए गए। घटना में शामिल 6 को हिरासत में ले लिया है। जुलूस बिना परमिशन लिए निकाला गया था। लखनऊ में विधानभवन का घेराव, महिलाएं सड़क पर उतरी
लखनऊ में 20 सितंबर को मुस्लिम महिलाओं ने हंगामा किया। शायर मुनव्वर राणा की बेटी और सपा नेता सुमैया राणा की अगुआई में हाथों में ‘I LOVE MUHAMMAD’ की तख्ती लेकर पहुंची महिलाओं ने विधानभवन के गेट पर प्रदर्शन किया। उनकी पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में लेकर इको गॉर्डन लेकर गईं, जहां 3 घंटे रखने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। बरेली में गलियों में ‘I LOVE MUHAMMAD’ के पोस्टर लगे
19 सितंबर बरेली में जमात-ए-रजा-ए-मुस्तफा के निर्देश पर मुस्लिम इलाकों में जगह-जगह ‘I LOVE MUHAMMAD’ के पोस्टर लगाए गए। मोइन खान ने कहा कि यह कदम किसी भी मजहब या समाज के खिलाफ नहीं है। यह सिर्फ मोहब्बत और अकीदा का पैगाम है। हमारा मकसद सिर्फ इतना है कि हम अपने नबी-ए-करीम से मोहब्बत का इजहार करें और उनकी सीरत-ए-पाक पर चलने की कोशिश करें। नबी की सीरत हमें अमन, इंसाफ, मोहब्बत, भाईचारे और इंसानियत का सबक देती है। आगरा में जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन
19 सितंबर को आगरा के फतेहपुर सीकरी की शाही जामा मस्जिद के बाहर मुस्लिम समुदाय ने विरोध-प्रदर्शन किया। नमाज के बाद बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने इस कार्रवाई को धार्मिक स्वतंत्रता का हनन बताया। कहा कि पैगंबर मोहम्मद के प्रति प्रेम व्यक्त करना गलत नहीं है। इसे विवाद का रूप देना अनुचित है। बेगुनाह युवकों पर दर्ज FIR पुलिस वापस ले। उन्नाव में मौलाना बोले- मोहम्मद के प्रति प्रेम हमारा ईमान
उन्नाव के शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने बयान जारी कर प्रशासन से मुकदमा तत्काल वापस लेने की मांग की। कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त करना हर मुसलमान के ईमान का हिस्सा है। इसे अपराध की श्रेणी में रखना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है। कन्नौज में सिर तन से जुदा के नारे लगाए
19 सितंबर को कन्नौज के सफदरगंज मस्जिद में नमाज के बाद मुस्लिम युवकों ने जुलूस निकाला। सिर तन से जुदा जैसे नारे लगाए। युवकों की टोली हाथ में बैनर लेकर निकाली। भदोही में नमाज के बाद जुलूस निकाला
19 सितंबर को भदोही नगर के माधव सिंह मोहल्ला और औराई थाना क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला। नमाज के बाद लोगों ने ‘I LOVE MUHAMMAD’ के बैनर और तख्तियां लेकर FIR वापस लेने की मांग की। ——————————– ये खबर भी पढ़िए- BSA को ऑफिस में हेड मास्टर ने बेल्ट से पीटा:सीतापुर में 6 सेकेंड में 5 बेल्ट मारी; हाथ से छीनकर मोबाइल तोड़ा, फाइलें फाड़ीं सीतापुर में बीएसए अखिलेश सिंह को उनके कार्यालय में हेड मास्टर ने बेल्ट से पीट दिया। हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा अपने खिलाफ हुई शिकायत पर सफाई देने के लिए BSA कार्यालय पहुंचे थे। पढे़ं पूरी खबर…
कानपुर के रावतपुर में 4 सितंबर को बारावफात पर रोशनी का कार्यक्रम था। इसमें ‘I LOVE मोहम्मद’ का साइन बोर्ड लगाया गया था। 5 सितंबर को इलाके में रहने वाले हिंदू संगठन के लोगों ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि इस तरह का साइन बोर्ड पहले कभी नहीं लगाया गया। यह नई परंपरा है, इसे बंद होना चाहिए। इसको लेकर हिंदू-मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग आमने-सामने आ गए। इसके बाद पोस्टर-बैनर फाड़े गए। दोनों पक्षों के बीच नारेबाजी हुई। पुलिस ने 2 घंटे की मशक्कत से हालात को संभाले थे। 12 नामजद समेत 25 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई
10 सितंबर को रावतपुर थाने में तैनात दरोगा पंकज शर्मा की शिकायत पर 12 नामजद समेत 25 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। साथ ही यह खबर भी तेजी से फैल गई। इसके बाद शारदानगर में 19 सितंबर की दोपहर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने FIR को वापस लेने की मांग करते हुए जुलूस निकाला। उनका कहना था कि क्या अब अपने पैगंबर का नाम लिखना भी गलत हो गया? FIR गलत हुई है। पुलिस को इसे वापस लेना चाहिए। कोई बेगुनाह अगर जेल भेजा गया, तो आंदोलन किया जाएगा। अब जानिए किसने क्या कहा RSS और BJP चाहती है कि हम गोली-लाठी चलाएं
कानपुर में मंगलवार को शारदा नगर की एक मस्जिद में कई शहर काजियों ने मिलकर बैठक की। इसमें ऑल इंडिया सुन्नी उलमा काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव हाजी मोहम्मद सलीस ने कहा- RSS और BJP चाहती है कि हम सड़क पर पत्थर लेकर निकलें। फिर हम गोली-लाठी चलाएं। हिंदू-मुसलमान का ढोल पीटा जाए। हिन्दुओं और मुस्लिमों को अलग किया जाए। कहा- हमारी कानपुर की जनता से नहीं पूरे हिन्दुस्तान के मुसलमानों से अपील है। वह आई लव मोहम्मद का परिचय अपने अमल या काम से दुनिया को दें। हम मोहम्मद से प्यार क्यों करते हैं, उनकी तालीम क्या है? ये बताएं। बैठक में कहा- मैं देश के मुसलमान भाइयों से कहना चाहता हूं सड़कों पर निकलकर उन ताकतों को मौका न दें। जो बेगुनाह मुसलमानों पर बेवजह मुकदमे कायम करते हों। देश का माहौल नहीं बिगड़ना चाहिए। हमें कानून का सहारा लेकर लड़ाई लड़नी चाहिए। कानपुर के शहर काजी मौलाना मुश्ताक अहमद मुसायदी ने कहा- आई लव मोहम्मद जो है, ये तो हर एक का मिजाज है। हर एक का जेहन है। इसे ईश्यू बनाकर झगड़े की बुनियाद बनाना बहुत बड़ी जहालत है। हम ये चाहते हैं कि कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं होना चाहिए। जो मामला हो गया है। उसका इंसाफ होना चाहिए। जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश करें। उनके खिलाफ भी एक्शन होना चाहिए। इमरान मसूद बोले- मैं कहता हूं आई लव मोहम्मद
इमरान मसूद ने मंगलवार को एक चैनल पर बातचीत करते हुए कहा- मैं अपने धर्म को मानने के लिए स्वतंत्र हूं। इसको लेकर विवाद होना ही नहीं चाहिए। मैं कहता हूं आई लव मोहम्मद। मेरी जिंदगी मोहम्मद के नाम है। मुझे संविधान ने अधिकार दिया है कि मैं अपने धर्म को मानूं। इसमें पुलिस का क्या मतलब है। आप नफरत फैलाते हैं। देश को तबाह करके रख दिया है। वह (पुलिस प्रशासन) कौन होते हैं, मुझे मेरे धर्म का पालन करने से रोकने वाले। ओवैसी ने लिखा- आई लव मोहम्मद…लिखना जुर्म नहीं
कानपुर की घटना को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया X पर लिखा- I LOVE मोहम्मद…लिखना जुर्म नहीं है। अगर है, तो इसकी हर सजा मंजूर है। ओवैसी की पोस्ट के बाद यूपी के अलग-अलग शहरों में मुस्लिमों ने प्रदर्शन शुरू कर दिए। बरेली में I LOVE मोहम्मद के पोस्टर लगे। लखनऊ में विधानसभा के सामने शायर मुनव्वर राना की बेटी और सपा नेता सुमैय्या राना ने गिरफ्तारी दी। आगरा, भदोही समेत 30 शहरों में लोग सड़क पर उतरे। सब यही चाहते हैं कि कानपुर में जिन लोगों के खिलाफ FIR हुई, उसे वापस लिया जाए। अब यूपी में मुस्लिमों का विरोध जानिए उन्नाव में जुलूस निकाला, इंस्पेक्टर वर्दी के स्टार नोच लिए
उन्नाव के मनोहर नगर में रविवार रात कुछ लोग आई लव मोहम्मद के समर्थन में जुलूस निकाल रहे थे। इसमें महिलाएं और पुरुष शामिल थे। पुलिस ने लोगों को रोकने की कोशिश की तो लोगों ने विरोध किया।प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की। गंगाघाट कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह की वर्दी के स्टार नोच लिए। बवाल की सूचना पर गंगाघाट, सदर कोतवाली, अचलगंज कोतवाली से फोर्स मंगवाई गई। साथ ही दंगा नियंत्रण वाहन और पीएसी के जवान भी तैनात किए गए। घटना में शामिल 6 को हिरासत में ले लिया है। जुलूस बिना परमिशन लिए निकाला गया था। लखनऊ में विधानभवन का घेराव, महिलाएं सड़क पर उतरी
लखनऊ में 20 सितंबर को मुस्लिम महिलाओं ने हंगामा किया। शायर मुनव्वर राणा की बेटी और सपा नेता सुमैया राणा की अगुआई में हाथों में ‘I LOVE MUHAMMAD’ की तख्ती लेकर पहुंची महिलाओं ने विधानभवन के गेट पर प्रदर्शन किया। उनकी पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में लेकर इको गॉर्डन लेकर गईं, जहां 3 घंटे रखने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। बरेली में गलियों में ‘I LOVE MUHAMMAD’ के पोस्टर लगे
19 सितंबर बरेली में जमात-ए-रजा-ए-मुस्तफा के निर्देश पर मुस्लिम इलाकों में जगह-जगह ‘I LOVE MUHAMMAD’ के पोस्टर लगाए गए। मोइन खान ने कहा कि यह कदम किसी भी मजहब या समाज के खिलाफ नहीं है। यह सिर्फ मोहब्बत और अकीदा का पैगाम है। हमारा मकसद सिर्फ इतना है कि हम अपने नबी-ए-करीम से मोहब्बत का इजहार करें और उनकी सीरत-ए-पाक पर चलने की कोशिश करें। नबी की सीरत हमें अमन, इंसाफ, मोहब्बत, भाईचारे और इंसानियत का सबक देती है। आगरा में जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन
19 सितंबर को आगरा के फतेहपुर सीकरी की शाही जामा मस्जिद के बाहर मुस्लिम समुदाय ने विरोध-प्रदर्शन किया। नमाज के बाद बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने इस कार्रवाई को धार्मिक स्वतंत्रता का हनन बताया। कहा कि पैगंबर मोहम्मद के प्रति प्रेम व्यक्त करना गलत नहीं है। इसे विवाद का रूप देना अनुचित है। बेगुनाह युवकों पर दर्ज FIR पुलिस वापस ले। उन्नाव में मौलाना बोले- मोहम्मद के प्रति प्रेम हमारा ईमान
उन्नाव के शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने बयान जारी कर प्रशासन से मुकदमा तत्काल वापस लेने की मांग की। कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त करना हर मुसलमान के ईमान का हिस्सा है। इसे अपराध की श्रेणी में रखना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है। कन्नौज में सिर तन से जुदा के नारे लगाए
19 सितंबर को कन्नौज के सफदरगंज मस्जिद में नमाज के बाद मुस्लिम युवकों ने जुलूस निकाला। सिर तन से जुदा जैसे नारे लगाए। युवकों की टोली हाथ में बैनर लेकर निकाली। भदोही में नमाज के बाद जुलूस निकाला
19 सितंबर को भदोही नगर के माधव सिंह मोहल्ला और औराई थाना क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला। नमाज के बाद लोगों ने ‘I LOVE MUHAMMAD’ के बैनर और तख्तियां लेकर FIR वापस लेने की मांग की। ——————————– ये खबर भी पढ़िए- BSA को ऑफिस में हेड मास्टर ने बेल्ट से पीटा:सीतापुर में 6 सेकेंड में 5 बेल्ट मारी; हाथ से छीनकर मोबाइल तोड़ा, फाइलें फाड़ीं सीतापुर में बीएसए अखिलेश सिंह को उनके कार्यालय में हेड मास्टर ने बेल्ट से पीट दिया। हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा अपने खिलाफ हुई शिकायत पर सफाई देने के लिए BSA कार्यालय पहुंचे थे। पढे़ं पूरी खबर…