यूपी T-20 का फाइनल- सीएम योगी ने उछाला टॉस:बोले- BCCI उत्तर प्रदेश को 4 टीम दे, काशी रुद्रास 8 विकेट से जीती

लखनऊ में यूपी टी-20 लीग का फाइनल काशी रुद्रास ने जीत लिया। काशी रुद्रास ने 15.4 ओवर में मेरठ मावेरिक्स को 8 विकेट से हराया। मेरठ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। मेरठ ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इकाना स्टेडियम में पहुंचकर दोनों टीमों के कप्तानों और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। रोबोट चुलबुल से सिक्का लेकर फाइनल मैच का टॉस उछाला। घंटा बजाकर मैच का शुभारंभ किया। सीएम योगी ने बीसीसीआई से अनुरोध किया कि 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश को घरेलू क्रिकेट में कम से कम 4 टीमें दी जाएं, ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को अधिक अवसर मिलें। मेरठ ने 144 रन बनाए मेरठ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। प्रशांत चौधरी ने सबसे अधिक 29 बाल पर 37 रन की पारी खेली। वह अटल बिहारी की गेंद पर यश वर्धन सिंह के हाथों कैच आउट हुए। रितिक वत्स ने 12 बाल पर 18 रन बनाए। शिवम मावी की गेंद पर शिवम चौबे ने उनका कैच लिया। मेरठ की शुरुआत खराब रही। देखिए 6 तस्वीरें… यूपी टी-20 लीग फाइनल की पल-पल के लिए अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…