यू-ट्यूबर शिवानी ने अपना VIDEO बनाया तो 2 लाख कमाए:टिकटॉक बैन हुआ तो टूट गईं; अब हर एक वीडियो की कमाई औसत 40 हजार

यूपी में औरैया की यू-ट्यूबर शिवानी का शुरुआती सफर काफी मुश्किलों भरा रहा। 2020 में जब टिकटॉक भारत में बैन हुआ तो उन्हें लगा कि सबकुछ खत्म हो गया। उस वक्त शिवानी के 5 मिलियन फॉलोअर थे। तब शिवानी को अभिषेक कुमार का साथ मिला और फिर यूट्यूब पर वीडियो बनाने का क्रम शुरू हुआ। टिकटॉक की फैन फॉलोविंग शिवानी के साथ यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जुड़ गईं। 7 जुलाई 2020 को पहला वीडियो बनाया और वह वायरल हुआ। पहली कमाई 20 हजार रुपए आई। सारा पैसा मां को मिला। एक वीडियो तो ऐसा भी रहा, जिससे उन्हें करीब 2 लाख रुपए मिले। इस वक्त जो भी वीडियो बना रही, उन सभी पर लगभग 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ रहे हैं। शिवानी अब कितना कमाती हैं, उनकी लाइफ स्टाइल कैसी हो गई है, गांव को क्यों छोड़ना नहीं चाहती? अभिषेक उनके लिए कितना मददगार साबित हुए, जीवन साथी के रूप में किसे चुनेंगी और आगे क्या कुछ प्लान है, वह आज की वीडियो स्टोरी में जानेंगे। ऊपर क्लिक करके आप VIDEO देख सकते हैं। शिवानी का शुरुआती संघर्ष कैसा था, वह आपने कल पढ़ा था, अगर नहीं पढ़ा तो यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं…