एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष यात्रा के 41वें दिन अपने शहर लखनऊ आए। यहां उनसे मां मिलते ही लिपटकर रो पड़ीं। CMS स्कूल के कार्यक्रम के बाद शुभांशु सीएम योगी के आमंत्रण पर उनके आवास गए। उनके पहुंचते ही सीएम योगी ने खुद गेट पर आकर रिसीव किया। दोनों डिप्टी सीएम ने शुभांशु के माता-पिता के पैर छुए। VIDEO में देखिए शुभांशु के ग्रैंड वेलकम के मोमेंट्स…