यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली पहुंचे। उन्होंने करीब 2 घंटे के अंदर पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। पीएम से योगी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, मंत्रिमंडल विस्तार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के सेवा विस्तार पर बात की। योगी ने पीएम मोदी को जेवर एयरपोर्ट के लोकार्पण समारोह में आने का न्योता भी दिया। अक्टूबर में जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण का लोकार्पण होना है। पहले चरण में केवल डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन किया जाएगा। मोदी से मुलाकात के दौरान योगी एक फोल्डर को दोनों हाथों से दबाए नजर आ रहे थे। इस फोल्डर के अंदर 2-3 फाइलें दिख रही थीं। इसको लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में हलचल मच गई है। मोदी-योगी की मुलाकात की 2 तस्वीरें जानिए फाइल को लेकर क्या कयास लगाए जा रहे… नड्डा और शाह से भी मिले योगी पीएम से मिलने के बाद योगी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। उन्होंने नड्डा को भगवा गमछा पहनाया और बुके दी। नड्डा से भी योगी ने प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बात की। योगी जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष बनाने के पक्ष में हैं। योगी ने नड्डा को एक पत्र भी दिया है। दोनों की मुलाकात की फोटो में योगी के पास एक लिफाफा नजर आ रहा है। इसके बाद योगी ने गृहमंत्री अमित शाह से भी आधे घंटे तक मुलाकात की। इस दौरान यूपी की राजनीति से लेकर विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई। योगी से पहले डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने 8 जुलाई और ब्रजेश पाठक ने 17 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक, दोनों ने यूपी के राजनीतिक हालात के साथ सरकार के कामकाज को लेकर शाह से बात की थी। डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक के दिल्ली दौरे के बाद अब योगी की दिल्ली यात्रा से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा जेवर
जेवर एयरपोर्ट भारत ही नहीं, दुनिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा। गौतमबुद्ध नगर के जेवर क्षेत्र में स्थित एयरपोर्ट का निर्माण स्विटजरलैंड की ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल कंपनी की ओर से पीपीपी मोड पर किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर, 2021 को एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था। एयरपोर्ट पर सालाना 1.20 करोड़ से अधिक यात्रियों का आवागमन होगा। मुख्य सचिव के एक्सटेंशन पर बात हुई
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह 31 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं। सीएम योगी की पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के एक्सटेंशन पर बात हुई। सीएम ने मुख्य सचिव के एक्सटेंशन के लिए आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि सरकार के कुछ मंत्री और विधायक सीएस मनोज सिंह के एक्सटेंशन के खिलाफ मैदान में उतरे हुए हैं। प्रदेश की राजनीति पर हुई चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, योगी की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से वाराणसी में राजभर और ठाकुर समाज के विवाद पर भी बात हुई। विपक्ष आरोप लगा रहा है कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन और करणी सेना के विवाद में करणी सेना को पुलिस ने संरक्षण दिया था। वहीं, भाजपा के नेता मान रहे हैं कि इससे भाजपा को दलित वोट का नुकसान हुआ है। अब राजभर और करणी सेना विवाद में भी भाजपा को राजभर वोट का नुकसान हो सकता है। उल्लेखनीय है कि सुभासपा के अध्यक्ष एवं पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश ने इस मुद्दे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी मुलाकात की थी। मोदी-योगी की महाकुंभ के बाद दूसरी मुलाकात
सीएम योगी ने करीब 6 महीने पहले महाकुंभ का न्योता देने के लिए दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद 9 मार्च को योगी दिल्ली में पीएम मोदी से मिले थे। तब 1 घंटे हुई दोनों की मुलाकात के दौरान यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई थी। —————————— यह खबर भी पढ़ें मंत्री को बांके बिहारी के दर्शन नहीं करने दिए, एके शर्मा के पहुंचते ही पर्दा लगाया, महिलाओं ने घेरा मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में ऊर्जा मंत्री को दर्शन नहीं करने दिए गए। शनिवार दोपहर जैसे ही मंत्री बांके बिहारी के सामने खड़े हुए, मंदिर के कॉरिडोर का विरोध कर रहे सेवायतों ने तुरंत पर्दा डाल दिया। उन्हें प्रसाद नहीं दिया गया, न ही पटका पहनाया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
जेवर एयरपोर्ट भारत ही नहीं, दुनिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा। गौतमबुद्ध नगर के जेवर क्षेत्र में स्थित एयरपोर्ट का निर्माण स्विटजरलैंड की ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल कंपनी की ओर से पीपीपी मोड पर किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर, 2021 को एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था। एयरपोर्ट पर सालाना 1.20 करोड़ से अधिक यात्रियों का आवागमन होगा। मुख्य सचिव के एक्सटेंशन पर बात हुई
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह 31 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं। सीएम योगी की पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के एक्सटेंशन पर बात हुई। सीएम ने मुख्य सचिव के एक्सटेंशन के लिए आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि सरकार के कुछ मंत्री और विधायक सीएस मनोज सिंह के एक्सटेंशन के खिलाफ मैदान में उतरे हुए हैं। प्रदेश की राजनीति पर हुई चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, योगी की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से वाराणसी में राजभर और ठाकुर समाज के विवाद पर भी बात हुई। विपक्ष आरोप लगा रहा है कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन और करणी सेना के विवाद में करणी सेना को पुलिस ने संरक्षण दिया था। वहीं, भाजपा के नेता मान रहे हैं कि इससे भाजपा को दलित वोट का नुकसान हुआ है। अब राजभर और करणी सेना विवाद में भी भाजपा को राजभर वोट का नुकसान हो सकता है। उल्लेखनीय है कि सुभासपा के अध्यक्ष एवं पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश ने इस मुद्दे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी मुलाकात की थी। मोदी-योगी की महाकुंभ के बाद दूसरी मुलाकात
सीएम योगी ने करीब 6 महीने पहले महाकुंभ का न्योता देने के लिए दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद 9 मार्च को योगी दिल्ली में पीएम मोदी से मिले थे। तब 1 घंटे हुई दोनों की मुलाकात के दौरान यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई थी। —————————— यह खबर भी पढ़ें मंत्री को बांके बिहारी के दर्शन नहीं करने दिए, एके शर्मा के पहुंचते ही पर्दा लगाया, महिलाओं ने घेरा मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में ऊर्जा मंत्री को दर्शन नहीं करने दिए गए। शनिवार दोपहर जैसे ही मंत्री बांके बिहारी के सामने खड़े हुए, मंदिर के कॉरिडोर का विरोध कर रहे सेवायतों ने तुरंत पर्दा डाल दिया। उन्हें प्रसाद नहीं दिया गया, न ही पटका पहनाया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर