CM योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आगरा में मंडल के विकास कार्यों और स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) की समीक्षा की। बैठक में किसी को भी फोन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी। इसलिए सभी जनप्रतिनिधियों और संगठन के पदाधिकारियों के मोबाइल फोन कमिश्नरी हाॅल के बाहर रखवा लिए गए। बैठक खत्म होने के बाद ही लोगों को फोन लौटाए गए। दैनिक भास्कर ने मीटिंग से बाहर निकले फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर से बात की। उन्होंने बताया, CM योगी के निशाने पर फर्जी वोटर थे। योगी ने पदाधिकारियों और अधिकारियों से कहा कि SIR मैपिंग से फर्जी वोटर टिक नहीं पाएंगे। क्योंकि वे पहले के कोई साक्ष्य ही उपलब्ध नहीं करा पाएंगे। पुलिस-प्रशासन ऐसे फर्जी वोटरों का ऑपरेशन कर रहा है। योगी आगरा मंडल में अब तक हुए SIR की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में SIR की धीमी गति पर चिंता व्यक्त की। इसके लिए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को बीएलओ के साथ लगकर SIR में तेजी लाने की बात कही। 2 फोटो देखिए… योगी बोले- पिछले चुनाव में जहां कम अंतर से हारे, वहां SIR से जीत मिलेगी
योगी ने कहा- SIR के दूसरे फेज के लिए बूथ कमेटियों को सक्रिय किया जाए। ऐसे मतदाता जो मिसिंग हैं, जिनका नाम लिस्ट में आने से छूट गया है, उनके नाम बढ़वाएं। बूथ पर प्रवास करें। बूथ कमेटी के माध्यम से ऐसे चिह्नित करें जो मिसिंग हैं। उन्होंने कहा- पिछले चुनाव में जहां हार-जीत का अंतर कम था, वह मतदाता सूची में गलतियों की वजह से था। सीएम ने कहा कि कोई पात्र वोटर रह न जाए। सत्यता के आधार पर वोटर लिस्ट तैयार होनी चाहिए। शहरी क्षेत्र में कुछ और काम करने की गुंजाइश है। इसके लिए पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता को लगना होगा। ये बैठक लगभग एक घंटे तक चली। शाम लगभग 5.30 बजे सीएम योगी बैठक खत्म कर लखनऊ के लिए रवाना हो गए। बैठक में आगर, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के सांसद, विधायक, एमएलसी, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ ही संगठन के जिला और महानगर अध्यक्ष मौजूद रहे। सांसद ने उठाया टीटीजेड का मुद्दा
फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने सीएम योगी के सामने ताज ट्रिपेजियम जोन (TTZ) को खत्म करने करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने सीएम को बताया कि TTZ की वजह से आगरा में उद्योग स्थापित नहीं हो पा रहे, जिसके चलते आगरा में रोजगार के अवसर भी विकसित नहीं हो रहे। एक घंटे देरी से पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री निर्धारित समय से लगभग एक घंटे देर से आए। उन्हें दोपहर 3.30 बजे कमिश्नरी सभागार में आना था, लेकिन वे शाम लगभग 4.30 बजे पहुंचे। बैठक में शामिल होने के लिए आगरा मंडल के जनप्रतिनिधि और संगठन के पदाधिकारी पहले ही पहुंच चुके थे। आगरा मंडल की समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह, बेबीरानी मौर्य और योगेंद्र उपाध्याय भी शामिल हुए। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कमिश्नरी सभागार के बाहर ही रहे। रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ जनता से मांगा सहयोग
लखनऊ समेत यूपी के सभी शहरों से अवैध घुसपैठियों की पहचान कर उनको बाहर खदेड़ा जाएगा। सभी जिलों के DM को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। हर जिले में अस्थायी डिटेंशन सेंटर बनाए जाएंगे, जहां पकड़े गए घुसपैठियों को रखा जाएगा। बाद में उन्हें मूल देशों को सौंपा दिया जाएगा। SIR प्रक्रिया के बीच यूपी सरकार ने यह फैसला लिया है। सोमवार को सीएम योगी ने रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई में जनता से भी सहयोग मांगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के नाम खुला पत्र लिखा है। इसमें सार्वजनिक संस्थानों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान चलाने की बात कही है। ——————- ये खबर भी पढ़ें एक्सक्लूसिव: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार में कपल का अश्लील VIDEO बनाया:टोल मैनेजर ने CCTV से रिकॉर्ड कर रुपए वसूले, कई महिलाओं से भी ब्लैकमेलिंग अगर आप पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सफर करते हैं तो अलर्ट हो जाइए। एक नव विवाहित जोड़े का अश्लील वीडियो एक्सप्रेस-वे पर लगे CCTV से रिकॉर्ड किया गया है। पति-पत्नी कार में थे और उन्होंने टोल प्लाजा से पहले अपनी कार रोकी थी। कार में बैठे-बैठे रोमांस करने लगे। एक्सप्रेसवे के ‘एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ (ATMS) के मैनेजर ने इस प्राइवेट पलों का वीडियो बना लिया। पूरी खबर पढ़ें
योगी ने कहा- SIR के दूसरे फेज के लिए बूथ कमेटियों को सक्रिय किया जाए। ऐसे मतदाता जो मिसिंग हैं, जिनका नाम लिस्ट में आने से छूट गया है, उनके नाम बढ़वाएं। बूथ पर प्रवास करें। बूथ कमेटी के माध्यम से ऐसे चिह्नित करें जो मिसिंग हैं। उन्होंने कहा- पिछले चुनाव में जहां हार-जीत का अंतर कम था, वह मतदाता सूची में गलतियों की वजह से था। सीएम ने कहा कि कोई पात्र वोटर रह न जाए। सत्यता के आधार पर वोटर लिस्ट तैयार होनी चाहिए। शहरी क्षेत्र में कुछ और काम करने की गुंजाइश है। इसके लिए पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता को लगना होगा। ये बैठक लगभग एक घंटे तक चली। शाम लगभग 5.30 बजे सीएम योगी बैठक खत्म कर लखनऊ के लिए रवाना हो गए। बैठक में आगर, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के सांसद, विधायक, एमएलसी, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ ही संगठन के जिला और महानगर अध्यक्ष मौजूद रहे। सांसद ने उठाया टीटीजेड का मुद्दा
फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने सीएम योगी के सामने ताज ट्रिपेजियम जोन (TTZ) को खत्म करने करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने सीएम को बताया कि TTZ की वजह से आगरा में उद्योग स्थापित नहीं हो पा रहे, जिसके चलते आगरा में रोजगार के अवसर भी विकसित नहीं हो रहे। एक घंटे देरी से पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री निर्धारित समय से लगभग एक घंटे देर से आए। उन्हें दोपहर 3.30 बजे कमिश्नरी सभागार में आना था, लेकिन वे शाम लगभग 4.30 बजे पहुंचे। बैठक में शामिल होने के लिए आगरा मंडल के जनप्रतिनिधि और संगठन के पदाधिकारी पहले ही पहुंच चुके थे। आगरा मंडल की समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह, बेबीरानी मौर्य और योगेंद्र उपाध्याय भी शामिल हुए। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कमिश्नरी सभागार के बाहर ही रहे। रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ जनता से मांगा सहयोग
लखनऊ समेत यूपी के सभी शहरों से अवैध घुसपैठियों की पहचान कर उनको बाहर खदेड़ा जाएगा। सभी जिलों के DM को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। हर जिले में अस्थायी डिटेंशन सेंटर बनाए जाएंगे, जहां पकड़े गए घुसपैठियों को रखा जाएगा। बाद में उन्हें मूल देशों को सौंपा दिया जाएगा। SIR प्रक्रिया के बीच यूपी सरकार ने यह फैसला लिया है। सोमवार को सीएम योगी ने रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई में जनता से भी सहयोग मांगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के नाम खुला पत्र लिखा है। इसमें सार्वजनिक संस्थानों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान चलाने की बात कही है। ——————- ये खबर भी पढ़ें एक्सक्लूसिव: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार में कपल का अश्लील VIDEO बनाया:टोल मैनेजर ने CCTV से रिकॉर्ड कर रुपए वसूले, कई महिलाओं से भी ब्लैकमेलिंग अगर आप पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सफर करते हैं तो अलर्ट हो जाइए। एक नव विवाहित जोड़े का अश्लील वीडियो एक्सप्रेस-वे पर लगे CCTV से रिकॉर्ड किया गया है। पति-पत्नी कार में थे और उन्होंने टोल प्लाजा से पहले अपनी कार रोकी थी। कार में बैठे-बैठे रोमांस करने लगे। एक्सप्रेसवे के ‘एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ (ATMS) के मैनेजर ने इस प्राइवेट पलों का वीडियो बना लिया। पूरी खबर पढ़ें