योगी बोले- मुंह से निकला अल्लाह, सुनाई कहानी:कांवड़ियों को आतंकी कहने पर भड़के; VIDEO में देखिए CM ने किसे बताया लातों के भूत?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा को लेकर शुक्रवार को काशी में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कांवड़ियों को उपद्रवी/आतंकी कहे जाने पर नाराजगी जताई। कहा, जब मुहर्रम के दौरान हंगामा होता है तो चुप्पी साध ली जाती है। योगी ने केसरिया पहने युवक की कहानी सुनाई। VIDEO में देखिए योगी ने किसे लातों का भूत कहा और कब-कब तीखे बयान दिए?