रक्षाबंधन पर घर जाने के लिए बसों-ट्रेनों में भीड़:गाजियाबाद में 10Km लंबा जाम लगा, सावन के आखिरी दिन बाबा विश्वनाथ को पहनाई गई राखी

सावन का आखिरी दिन और रक्षाबंधन के चलते सड़कों और मंदिरों में लोगों की जबरदस्त भीड़ है। रक्षाबंधन पर घर जाने वालों की होड़ है। इसका असर गाजियाबाद में दिखा। यहां लालकुआं से बुलंदशहर जाने वाली रोड पर शुक्रवार शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक 10KM लंबा जाम लग गया। वहीं लखनऊ की जेल में बंद भाइयों को बहनें राखी बांधने पहुंची। बहनें घंटों इंतजार के बाद भाइयों से मिल पाईं। वहीं सावन के आखिरी दिन काशी में बाबा विश्वनाथ को मंगला आरती के बाद रेशम की राखी पहनाई गई। इसके बाद मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए। महिलाएं भी राखी लेकर बाबा विश्वनाथ को चढ़ाने के लिए पहुंच रही है। 2 तस्वीरें देखिए… सावन से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए