रणजी ट्रॉफी में पहले दिन यूपी को सिर्फ 1 विकेट:शरनदीप का नाबाद शतक, झारखंड बड़े स्कोर की ओर; प्रशांतवीर चोटिल

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की बैटिंग विकेट पर मेहमान टीम से सलामी बल्लेबाज शरनदीप सिंह ने एक छोर पर लंगर डालते हुए नाबाद 128 रन की शतकीय पारी खेली। दूसरे छोर पर आर्यमान सेन 64 रन पर नाबाद रहे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक झारखंड एक विकेट खोकर 279 रन बनाकर बड़े स्कोर की ओर बढ़ चुका है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के कप्तान आर्यन जुयाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। झारखंड की सलामी जोड़ी शरनदीप सिंह और शिखर मोहन ने इस फैसले को गलत साबित करते हुए यूपी के गेंदबाजों को खूब छकाया। शिखर मोहन ने 82 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। शरनदीप सिंह ने 50 रन बनाने के लिए 120 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके जमाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 147 रन जोड़कर मजबूत नींव रखी। शिखर ने 123 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के जमाए पारी के 44वें ओवर में झारखंड को पहला झटका शिखर मोहन (78) के रूप में लगा। उन्हें विप्रज निगम ने पगबाधा आउट किया। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान शिखर ने 123 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और दो छक्के जमाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आर्यमान सेन ने शरनदीप के साथ पारी को संभाला और यूपी के गेंदबाजों को विकेट नहीं लेने दिया। इस बीच शरनदीप ने 223 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया, जबकि दूसरे छोर पर आर्यमान सिंह ने 94 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। 132 रन की साझेदारी की दोनों ने दूसरे विकेट के लिए मिलकर नाबाद 132 रन की साझेदारी कर ली है। दिन का खेल खत्म होने के समय शरनदीप 269 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 128 रन बनाकर जमे हुए हैं। उनका साथ दे रहे आर्यमान सेन ने 126 गेंदों पर छह चौकों की मदद से नाबाद 64 रन बनाए। यूपी की ओर से लेग स्पिनर विप्रज निगम 97 रन देकर एकमात्र विकेट लेने में सफल रहे। टीम के बाकी गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया। टॉस जीतकर गेंदबाजी करना पड़ा भारी रणजी ट्रॉफी में नॉकआउट राउंड में जगह बनाने को प्रयासरत यूपी के लिए झारखंड के खिलाफ मुकाबले का पहला दिन निराशाजनक रहा। पिच रिपोर्ट की मानें तो मुकाबले के दूसरे दिन से गेंद के टर्न होने की संभावना जताई जा रही थी। ऐसे में पहले बल्लेबाजी का फैसला सही साबित होता, लेकिन यूपी के कप्तान आर्यन जुयाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करके सबको चौंका दिया। झारखंड के बल्लेबाजों ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और मनचाहे शॉट खेलकर महज एक ही विकेट गंवाया। नॉकआउट राउंड में पहुंचने के लिए यूपी को बड़ी जीत की दरकार थी, लेकिन मौजूदा हालात में यह संभव नहीं दिख रहा है। ऐसे में यूपी के रणजी ट्रॉफी से बाहर होने का संकट और भी गहरा गया है। यूपी को झटका, प्रशांतवीर हुए चोटिल मुकाबले का पहला दिन यूपी के लिए उस समय और भी बुरा हो गया, जब टीम के युवा बल्लेबाज प्रशांतवीर ने चोटिल होने के कारण मैच छोड़ दिया। फिल्डिंग करते समय उन्होंने डाइव लगाकर गेंद रोकने का प्रयास किया और अपना कंधा चोटिल कर बैठे। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से 14.2 करोड़ में खरीदे गए प्रशांत के खेलने को लेकर समस्या खड़ी हो गई है। अगर वे फिट नहीं होते हैं तो यूपी टीम प्रबंधन को तगड़ा झटका लगेगा।