राजनाथ-योगी ने अन्नपूर्णा मंदिर की धर्मध्वजा फहराई:रामलला की आरती की, रक्षा मंत्री ने हनुमानगढ़ी में महंत के पैर छुए

अयोध्या में आज रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ मनाई जा रही है। रामनगरी आस्था और उत्सव के रंग में डूबी हुई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी अयोध्या में मौजूद हैं। दोनों ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर पूजा-अर्चना और आरती की। इसके बाद राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए। राजनाथ ने आरती के बाद प्रभू श्रीराम को दंडवत प्रणाम किया। रामलला के दर्शन के बाद राजनाथ माता अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे। मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराई। मंदिर की ऊंचाई 70 फिट है। अब इस पर 4.25 मीटर की त्रिभुजाकार धर्म ध्वजा लहरा रही है। यह ऐतिहासिक पल है, क्योंकि परकोटा के मंदिरों में पहली बार धर्म ध्वजा फहराई गई है। इससे पहले पीएम मोदी ने 25 नवंबर को राम मंदिर पर धर्म ध्वजा फहराई थी। अन्नपूर्णा मंदिर से रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री राम मंदिर परिसर से 200 मीटर दूर अंगद टीला पहुंचे। इससे पहले राजनाथ और योगी ने हनुमानगढ़ी की परिक्रमा की। राजनाथ ने महंत प्रेम दास के पैर छुए किए और पास में रखे आसन पर बैठे। पीएम मोदी ने भी ‘X’ पर पोस्ट कर वर्षगांठ को आस्था और संस्कारों का एक दिव्य उत्सव बताया। इस दौरान मंदिर में शंख-मंजीरों की गूंज सुनाई देती रही। ‘सीता राम, सीता राम’ के भजन बजते रहे। माहौल दो साल पहले प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन जैसा महसूस हो रहा है। बता दें कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 22 जनवरी 2024 को हुई थी। उस दिन हिंदी पंचांग के अनुसार पौष शुक्ल द्वादशी का दिन था। आज भी यही तिथि है। इस वजह से प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ आज मनाई जा रही है। कुछ तस्वीरें देख लीजिए… यहां लाइव देखिए परकोटे के मंदिरों के बारे में जानिए… रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ से जुड़ी अपडेट्स के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…