राजा भैया धीरेंद्र शास्त्री का हाथ पकड़कर चले, VIDEO:हर्षा रिछारिया भी पहुंचीं; बाबा बागेश्वर बोले- 72 हूरों के डॉक्टर्स बम फोड़ रहे

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा का आज 8वां दिन है। वहीं यूपी में दूसरे दिन मथुरा के कोसी मंडी से छाता तक लगभग 16 किमी की पदयात्रा चलेगी। दिल्ली और हरियाणा होते हुए यात्रा गुरुवार को मथुरा बॉर्डर से यूपी में दाखिल हुई थी। प्रवेश के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “यूपी में हम ज्यादा सुरक्षित हैं। हमें डरने की जरूरत नहीं है… पता नहीं कब गाड़ी पलट जाए।” गुरुवार शाम पदयात्रा में नीली वर्दी और पुलिस के जूते पहनकर एक युवक संदिग्ध रूप से घुस आया। उसके गले में यूपी पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड लटका था। ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर रामनिवास की टीम ने शक होने पर उसे पकड़ लिया और हिरासत में लेकर थाने ले गई। रात्रि विश्राम के दौरान मोनी महाराज समेत कई संत यात्रा में शामिल हुए। धीरेंद्र शास्त्री के साथ पदयात्रा में हजारों लोग चल रहे हैं। करीब 2 किलोमीटर तक सड़क पर सिर्फ भीड़ ही भीड़ नजर आई। मथुरा में यह 55 किलोमीटर लंबी यात्रा चार दिन में पूरी होगी और 16 नवंबर को इसका समापन होगा। दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एएसपी अनुज चौधरी खुद मोर्चे पर तैनात हैं। यात्रा की तस्वीरें देखिए… पदयात्रा के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…