रामपुर में होंडा सिटी में लगी आग, नाबालिग की मौत:ड्राइविंग आती नहीं थी, पार्किंग से निकालते समय दीवार-गेट से टकराई

यूपी के रामपुर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। 17 साल के लड़के ने होंडा सिटी कार को स्टार्ट किया। जैसे ही उसने स्पीड बढ़ाई, कार बेकाबू होकर दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दीवार और गेट भरभराकर कार पर गिर पड़े। इसके बाद कार में भीषण आग लग गई। हादसे में नाबालिग लड़के की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है। हालांकि कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। परिवार में मातम पसर गया है। परिजनों के अनुसार, लड़का कार चलाना नहीं जानता था। वह चुपके से चाबी उठा ले गया था। वह 5 दिन पहले ननिहाल आया था। अब विस्तार से पढ़िए… एक्सलेटर पर पैर रखते ही दीवार से टकराई कार
घटना सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के चादर वाला बाग की है। यह इलाका जिला अस्पताल के पीछे पड़ता है। यहां ज्वेलर्स राजकुमार रस्तोगी का मकान है। उत्तराखंड में रुद्रपुर के भदैपुरा निवासी मनोज रस्तोगी का 17 वर्षीय बेटा अभिषेक रस्तोगी 5 दिन पहले मामा राजकुमार के यहां छुट्टी मनाने आया था। बुधवार शाम को वह अपने ममेरे भाई गर्व रस्तोगी के साथ पार्किंग में पहुंचा। गर्व अपनी बाइक खड़ी कर रहा था। तभी अभिषेक ने कार की चाबी लगाकर कार का इंजन स्टार्ट कर दिया। वह गाड़ी चलाना नहीं जानता था। स्टार्ट होते ही अभिषेक ने जैसे ही एक्सलेटर पर पैर रखा, कार बेकाबू होकर पार्किंग की दीवार और गेट से टकरा गई। दीवार और गेट कार के ऊपर गिर गया। कार के बैठा अभिषेक घायल हो गया। हादसे में झटके से कार का गेट खुल गया। ममेरे भाई गर्व के चीखने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। कार से अभिषेक को बाहर निकला। तभी कार में अचानक आग लग गई। कुछ लोग आग बुझाने लगे। परिवारीजन अभिषेक को तत्काल जिला अस्पताल लेकर भागे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार में आग इतनी ज्यादा भड़क चुकी थी कि आसपास के लोगों को फायर ब्रिगेड को सूचना देनी पड़ी। फायर बिग्रेड टीम ने कड़ी मशक्कत से आग को बुझाया। अभिषेक रुद्रपुर में अपनी दुकान खोलना चाहता था
ममेरे भाई अंश ने बताया, अभिषेक ने 10 साल तक रामपुर में रहकर मेरे पिता से गोल्ड का काम सीखा था। इसके बाद वह रुद्रपुर चला गया और वहीं काम करने लगा। पांच दिन पहले वह घूमने के लिए रामपुर आया था। अभिषेक के दोस्त सतीश शर्मा ने कहा, अभिषेक जल्द ही रुद्रपुर में ज्वेलरी की अपनी दुकान खोलने वाला था। लेकिन उससे पहले ही उसकी हादसे में मौत हो गई। ——————————— ये भी पढ़ें…. बेटे को जहर देकर पति-पत्नी ने फांसी लगाई:शाहजहांपुर में करोड़पति कारोबारी का पूरा परिवार खत्म, लिखा- अब आप लोग आराम से रहना शाहजहांपुर में करोड़पति कारोबारी ने पत्नी और 4 साल के बेटे के साथ सुसाइड कर लिया। सचिन ग्रोवर और शिवांगी ने पहले बेटे फतेह को चूहे मारने की दवा खिलाकर मारा। फिर दोनों पति-पत्नी फंदे से लटक गए। बताया जा रहा कि व्यापार में घाटा होने से सचिन ग्रोवर परेशान थे। पढ़ें पूरी खबर…