रायबरेली में दलित युवक की हत्या का नया VIDEO:पुलिस भीड़ के बीच छोड़कर गई; लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला, 6 सस्पेंड

रायबरेली में दलित युवक की मॉब लिंचिंग में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस चाहती तो युवक की जान बच सकती थी, लेकिन उन्होंने उसे अपने हाल पर छोड़ दिया। युवक भटकते हुए दूसरे गांव पहुंचा, वहां भीड़ ने मार डाला। इसका वीडियो भी सामने आया है। युवक को ड्रोन चोर समझकर भीड़ ने घेर रखा था। सूचना पाकर PRV पहुंची। जीप में बैठे-बैठे एक पुलिसकर्मी ने कहा- जाने दो, जहां जाना चाहता है। फिर वहां से पुलिस निकल गई। इसके बाद उग्र भीड़ ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक युवक की बहन ने कहा, घटना के समय पुलिस मौजूद थी। अगर पुलिस समय रहते एक्शन लेती तो भाई की जान बच जाती। बता दें कि युवक की हत्या 2 अक्टूबर की है। अब तक इस मामले में 3 वीडियो आ चुके हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने युवक के पिता से फोन पर बात की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी सोमवार को पीड़ित के घर पहुंचे। सभी ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिया है। पहले 4 तस्वीरें देखिए… पत्नी से मिलने ससुराल आया था युवक
नया वीडियो गदागंज थाना क्षेत्र का है, जहां वह पुलिस के साथ दिख रहा है। फतेहपुर का रहने वाला हरिओम अपनी पत्नी पिंकी से मिलने के लिए ससुराल रायबरेली आया था। गदागंज के पास कुछ ग्रामीणों ने उसे ड्रोन चोर समझकर पकड़ लिया था। रात करीब 9 बजे ढाबे पर खड़े एक युवक मनीष यादव ने फोन करके चोर पकड़े जाने की सूचना गदागंज थाना प्रभारी को दयानंद तिवारी को दी। मनीष ने पुलिस को फोन कर बताया, एक व्यक्ति को 50 से 60 लोग घेरे हुए हैं। ढाबे पर किसी को भेज कर दिखा लीजिए। जबकि थाने से मौके की दूरी 10 मिनट की है। इसके बाद भी 45 मिनट तक कोई नहीं आया। इसके बाद मनीष यादव और ढाबा मालिक श्यामू यादव ने 9 बजकर 48 मिनट पर डायल-112 पर फोन किया। इसके बाद पीआरवी 1770 की गाड़ी पहुंची और गाड़ी में बैठे होमगार्ड नरेंद्र यादव और अनिरुद्ध तिवारी दोनों ने हरिओम से पूछताछ की। हरिओम उन्हें मानसिक रूप से बीमार लगा। वहां खड़े लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। पुलिसकर्मी दलित युवक को ग्रामीणों के बीच छोड़कर चले गए
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, होमगार्ड ने गाड़ी के अंदर बैठे पुलिसकर्मी जयसिंह यादव से कहा, साहब यह पागल है, इसको थाने छोड़ देते हैं। इस पर पुलिसकर्मी जयसिंह यादव ने पहले तो होमगार्ड को फटकार लगाई और कहा कि गाड़ी स्टार्ट करो, ज्ञान ना दो, हम इसे लेकर कहां घूमेंगे। इसको यहीं छोड़ दो, जहां जाना होगा चला जाएगा। इसके सभी पुलिसकर्मी वहां से चले गए। करीब 10 बजकर 12 मिनट पर गदागंज थाना क्षेत्र के दरोगा प्रेम सिंह ने अपने फोन से ढाबे वाले को फोन करके कहा कि वह अभी खाना खा रहे हैं। मौका पाते ही आएंगे। पुलिस के जाने के बाद ग्रामीण युवक को साथ ले गए और जमकर पीटा
पुलिस के जाने के बाद ग्रामीणों ने पूछताछ कर हरिओम को छोड़ दिया। इसके बाद हरिओम भटकते हुए ईश्वरदासपुर गांव पहुंच गया। वहां ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया। उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। ग्रामीणों को इतने से भी संतुष्टि नहीं मिली तो उसके प्राइवेट पार्ट पर डंडों से मारा। ग्रामीणों ने उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। अधमरी हालत में हरिओम ने चीखकर राहुल गांधी का नाम लिया। इसपर वहां खड़े लोगों में से किसी ने कहा- यहां सब बाबा वाले आदमी हैं। राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से बात की, अजय राय मिलने फतेहपुर पहुंचे
वहीं, 5 अक्टूबर की देर रात करीब 10 बजे राहुल गांधी ने मामले की जानकारी लेते हुए हरिओम को पिता गंगादीन और भाई शिवम से फोन पर बात की और न्याय का भरोसा भी दिया। 6 अक्टूबर की सुबह करीब 11 बजे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय फतेहपुर हरिओम के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। अजय राय ने मांग की कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दी। वहीं, आरोपियों के घरों पर बाबा अपनी प्रक्रिया वाली कार्रवाई करें। 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए
मामले में एसपी डॉ. यशवीर ने बताया कि लापरवाही करने पर बीट इंचार्ज कमल यादव और ऊंचाहार थाना अध्यक्ष संजय कुमार समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं 12 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अबतक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में लगातार कार्रवाई जारी है। नेताओं ने क्या कहा?
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, ये बहुत दुखद घटना है, इसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं। जो लोग भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इस संबंधित पुलिस अधिकारी भी अगर दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी। रायबरेली में ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडे ने बताया, जिस तरह से व्यक्ति की हत्या की गई, वह बहुत ही गंभीर है। पुलिस इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। विधायक ने रायबरेली सांसद राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पर निशाना साधते हुए कहा, एक नेता विधानसभा में जाने के लिए पिछले 10 सालों से परेशान हैं, तो वहीं दूसरा नेता अपनी सरकार बनाने में व्यस्त है। यह लोग गिद्ध हैं और गिद्ध को लाश चाहिए होती है। मेरा मानना है कि लाशों पर राजनीति करना सही मुद्दा नहीं है। मैं फिर से कह रहा हूं कि यह विपक्षी गिद्ध सिर्फ लाशों पर ही राजनीति करना जानते हैं। ऐसे समय पर इन्हें परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए और हर संभव मदद देने की कोशिश करनी चाहिए, न कि लाश पर राजनीति करनी चाहिए। पुलिस जिस तरह से कार्रवाई कर रही है, वह सही है। ऐसे में दलित बनाम सवर्ण जैसी राजनीति करना उचित नहीं है। ——————– ये खबर भी पढ़ें:- रायबरेली मॉब लिंचिंग- अजय राय बोले- यहां जंगलराज:राहुल ने पिता से बात की, पत्नी ने कहा- हत्यारों को सजा मिले रायबरेली में मॉब लिंचिंग में मारे गए दलित युवक के परिजनों से राहुल गांधी ने रविवार देर रात फोन पर बात की। युवक के भाई ने दैनिक भास्कर को बताया कि राहुल ने उनसे कहा- परेशान मत होइए, कांग्रेस परिवार आपके साथ है। उन्होंने मेरे पिता से उनकी तबीयत के बारे में भी पूछा। पढ़ें पूरी खबर…