शिवगढ़ थाना क्षेत्र के शिवली चौराहे पर मंगलवार शाम को दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ ले जाया गया। घायलों की पहचान रायपुर नेरूवा निवासी 18 वर्षीय रामरूप पुत्र राम मिलन और ऐमापुर निवासी 48 वर्षीय संतलाल पुत्र छेद्दू के रूप में हुई है। टक्कर के बाद चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में डॉक्टरों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया। उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिलों को अपने कब्जे में ले लिया है।