राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को गोरखपुर पहुंच गईं। लगभग दोपहर 1:30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचीं। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुके देकर स्वागत किया। राष्ट्रपति यहां से सर्किट हाउस गईं। वहीं इससे पहले राष्ट्रपति बरेली में IVRI के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं। इसके बाद वह गोरखपुर पहुंचीं। आज AIIMS के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। एक जुलाई मंगलवार को राज्य के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, पिपरी भटहट का लोकार्पण और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम, सोनबरसा में अकादमिक भवन, ऑडिटोरियम तथा पंचकर्म का लोकार्पण और गर्ल्स हॉस्टल का शिलान्यास करेंगी। वह गोरखपुर में दो दिन में 133 किलोमीटर की दूरी सड़क मार्ग से तय करेंगी। राष्ट्रपति गोरखपुर में हर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सड़क मार्ग से ही आएंगी-जाएंगी।