कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी मंगलवार से दो दिनी दौरे पर उत्तर प्रदेश आ रहे हैं। दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुए। राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से मोहनलालगंज और बछरावां होते हुए रायबरेली जाएंगे। आज यानी मंगलवार 29 अप्रैल को रायबरेली में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जबकि 30 अप्रैल को अमेठी का दौरा करेंगे। राहुल गांधी के दौरे की तैयारियों को लेकर अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने बीते रविवार से ही स्थानीय नेताओं और कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी।