राहुल से मुलाकात को सुबह से मनरेगा कर्मियों की कतारें:रायबरेली में 16 गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंचे, फूंकेगे ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ का शंखनाद

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रायबरेली में ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ का शंखनाद फूंक दिया है। वे दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे हुए हैं। यहां वे ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ का शंखनाद करेंगे और मजदूरों व आम जनता से सीधे संवाद करेंगे। इस दौरान वह चौपाल, क्लोज डोर जनता दर्शन और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इससे पहले राहुल सोमवार शाम 7:45 बजे सचिन पायलट के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। यहां राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, विधायक आराधना मिश्रा, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह करीब 16 गाड़ियों के काफिले के साथ रात 10 बजे रायबरेली पहुंचे। लोगों ने ढोल नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया। नेता प्रतिपक्ष की झलक पाने को रात से ही सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी देखी गई। लोगों से मुलाकात के बाद राहुल भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचे और रात्रि विश्राम किया। मंगलवार को सुबह से राहुल से मिलने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। कई बड़े नेता-कार्यकर्ता राहुल से मिलने के लिए पहुंचे हुए हैं। राहुल सुबह से ही मनरेगा कर्मियों से मुलाकात कर रहे हैं। राहुल की सुरक्षा को लेकर भुएमऊ गेस्ट हाउस के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। डॉग स्क्वॉयड और मेडिकल यूनिट भी तैनात हैं। पूरे इलाके को जैमर लॉक किया गया है। मजदूरों और आम जनता से करेंगे सीधा संवाद
मंगलवार को राहुल गांधी मनरेगा को लेकर मजदूरों से सीधे बात करेंगे। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मनरेगा और SIR को लेकर गंभीरता से काम करने का संदेश देंगे। राहुल गांधी का आज का प्रस्तावित कार्यक्रम… रायबरेली का छठा दौरा
लोकसभा चुनाव 2024 के बाद राहुल गांधी अब तक 5 बार रायबरेली आ चुके हैं। यह उनका छठा दौरा है। इससे पहले राहुल 10 और 11 सितंबर 2025 को रायबरेली का दो दिवसीय दौरा कर चुके हैं। उस दौरान विकास की योजनाओं को जानने के लिए दिशा समिति की बैठक में भी शामिल हुए थे।