प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के सबसे छोटे बेटे अबान अहमद (20) पर पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। भड़काऊ REEL को लेकर बुधवार देर रात धूमनगंज थाने में केस दर्ज किया गया। दरअसल, एक शादी समारोह में शामिल हुए अबान का एक भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। इसमें एक धमकी भरा डायलॉग भी जोड़ा गया। रील के बैकग्राउंड में एक गाना लगाया गया। गाने के बोल हैं- ‘सामने वाले को हमसे क्या मिलेगा, ये उसकी औकात बताएगी… हम दिल भी रखते हैं और असलहा भी…हम कुत्तों की तरह पीछे से वार नहीं करते, सामने से फाड़ देते हैं… तूफान और हम जब भी आते हैं, मां कसम… फाड़ के जाते हैं।’ धूमनगंज थाने के सब इंस्पेक्टर आदित्य सिंह ने एप्लिकेशन दी। जिसमें लिखा- इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर समाज में दहशत फैलाने की कोशिश की गई। एसीपी धूमनगंज अजयेंद्र यादव ने बताया- BNS की धारा 353 के तहत अबान और उसके साथी हमजा समेत कई अज्ञात पर FIR दर्ज की गई है। ये धारा सार्वजनिक उपद्रव फैलाने वाले बयान से संबंधित है। यह धारा उन लोगों के लिए है, जो जानबूझकर झूठी अफवाहें, बयान या भड़काऊ सामग्री फैलाते हैं, जिससे सार्वजनिक शांति या धार्मिक सौहार्द बिगाड़ सकता है। 2 तस्वीरें देखिए… सोशल मीडिया पर ढेरों रिएक्शन
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि अतीक-अशरफ के मारे जाने के बाद भी अतीक का सबसे छोटा बेटा अबान दहशत फैलाने से पीछे नहीं है। एक यूजर ने लिखा- रस्सी जल गई, लेकिन ऐंठन नहीं गई…। एक अन्य ने लिखा- योगी जी को पता चला तो ऐसा फाड़ेंगे कि टुकड़े भी नहीं मिलेंगे। अब जानिए कौन है अबान अहमद अबान अतीक अहमद का 5वां और सबसे छोटा बेटा है। उससे बड़ा चौथे नंबर का बेटा अहजम है। दो भाई उमर और अली जेल में हैं। तीसरे भाई असद की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो चुकी है। उमेश पाल हत्याकांड के समय अबान और अहजम दोनों नाबालिग थे। उमेश पाल हत्याकांड के बाद अबान और अहजम को चकिया में लावारिस हालत में घूमते मिलने का दावा करते हुए पुलिस ने राजरूपपुर बालगृह में भेजा था। दोनों वहां 221 दिन तक रहे। 4 अक्टूबर, 2023 को अहजम बालिग हो गया। 9 अक्टूबर, 2023 को बाल कल्याण समिति के आदेश पर दोनों भाइयों को उनकी बुआ परवीन कुरैशी के हवाले किया गया। इसके बाद दोनों भाई सीधे पिता और चाचा की कब्र पर गए थे। फिर दोनों शहर में नहीं देखे गए। तबसे कल (26 नवंबर) अबान का वीडियो सामने आया था। रिहा होने के बाद से दोनों हटवा में एक रिश्तेदार के घर रह रहे हैं। दोनों को पुलिस सुरक्षा भी मिली है। लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ घूम रहा अबान
अबान के शादी समारोह वाले वीडियो ने कई सवाल खड़े कर दिए। सुरक्षा में होने के बावजूद वह कैसे लग्जरी गाड़ियों के काफिले में घूमते दिखाई दे रहा? सोशल मीडिया पर धमकी भरे डायलॉग वाली रील किसने और किस मकसद के साथ बनाई? इसकी पुलिस जांच कर रही है। बुधवार दोपहर डीसीपी मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया- अभी उन्हें ऐसे किसी वीडियो की जानकारी नहीं। इस मामले में जांच पड़ताल कराई जाएगी। अबान दो महीने पहले भाई अली से मिलने नैनी जेल गया था 17 सितंबर, 2025 को अबान सुधारगृह से छूटने के बाद पहली बार नजर आया था। अबान 3 कारों के काफिले के साथ नैनी सेंट्रल जेल में बंद अपने भाई अली से मिलने पहुंचा था। इसका वीडियो भी सामने आया था। इस मुलाकात के 14 दिन बाद यानी 1 अक्टूबर को अली की जेल बदल दी गई थी। उसे प्रयागराज से 420 किमी दूर झांसी भेज दिया गया था।
वहीं, वीडियो में अबान के हावभाव पूरी तरह बदले दिख रहे थे। सुधारगृह से छूटने के करीब 2 साल बाद अबान काफी मोटा दिख रहा था। उसने दाढ़ी भी रख ली। शर्ट, जींस और स्पोर्ट्स शू पहने अबान सफेद अंगौछा डाले जेल पहुंचा था। वीडियो और फोटो न बनें, इसलिए वह अंगौछे से अपने चेहरे को बार-बार ढकते हुए जेल गेट की तरफ बढ़ता दिखा था। उसके साथ वकील भी थे, जो वीडियो बनाने वाले को मना करते थे कि ऐसा न करें। 2023 में हुई थी अतीक-अशरफ की हत्या
15 अप्रैल, 2023 की शाम करीब साढ़े 6 बजे अतीक और अशरफ से धूमनगंज थाने में एसटीएफ और यूपी एटीएस ने पूछताछ की। रात साढ़े 8 बजे उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद करने दोनों को कसारी-मसारी के जंगल ले जाया गया। वहां से दो पिस्टल मिलीं। एक अमेरिकी पिस्टल थी। 55 कारतूस भी मिले। इसके बाद अतीक-अशरफ को कॉल्विन हॉस्पिटल ले जाया गया। रात साढ़े 10 बजे दोनों को गाड़ी से उतारा गया। उनके हाथ में हथकड़ी थी। अतीक से एक पत्रकार ने पूछा- आप दोनों असद के जनाजे में क्यों नहीं गए? अतीक ने कहा- नहीं ले गए तो नहीं गए। इतना कहने के बाद वह चुप हो गया। रात 10 बजकर 35 मिनट पर मीडिया ने गुड्डू मुस्लिम को लेकर सवाल किया। अशरफ ने जैसे ही कहा- मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम…तभी एक हमलावर ने अतीक की कनपटी पर फायर झोंक दिया। तीनों बदमाशों ने एक के बाद एक कुल 14 फायर झोंक दिए। इसमें अतीक-अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई। ————————— ये खबर भी पढ़ें… अतीक का परिवार अब किस हाल में, परिवार की 3 महिलाएं फरार, 2 साल में STF भी पकड़ नहीं पाई माफिया अतीक अहमद की हत्या को 2 साल हो गए। उसके परिवार की तीन महिलाएं अभी भी फरार हैं। इसमें अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, भाई अशरफ की पत्नी जैनब और बहन नूरी शामिल हैं। यूपी सरकार की पुलिस, एसटीएफ, इंटेलिजेंस और केंद्र सरकार की तरफ से ED भी उतार दी गई। पढ़ें पूरी खबर…
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि अतीक-अशरफ के मारे जाने के बाद भी अतीक का सबसे छोटा बेटा अबान दहशत फैलाने से पीछे नहीं है। एक यूजर ने लिखा- रस्सी जल गई, लेकिन ऐंठन नहीं गई…। एक अन्य ने लिखा- योगी जी को पता चला तो ऐसा फाड़ेंगे कि टुकड़े भी नहीं मिलेंगे। अब जानिए कौन है अबान अहमद अबान अतीक अहमद का 5वां और सबसे छोटा बेटा है। उससे बड़ा चौथे नंबर का बेटा अहजम है। दो भाई उमर और अली जेल में हैं। तीसरे भाई असद की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो चुकी है। उमेश पाल हत्याकांड के समय अबान और अहजम दोनों नाबालिग थे। उमेश पाल हत्याकांड के बाद अबान और अहजम को चकिया में लावारिस हालत में घूमते मिलने का दावा करते हुए पुलिस ने राजरूपपुर बालगृह में भेजा था। दोनों वहां 221 दिन तक रहे। 4 अक्टूबर, 2023 को अहजम बालिग हो गया। 9 अक्टूबर, 2023 को बाल कल्याण समिति के आदेश पर दोनों भाइयों को उनकी बुआ परवीन कुरैशी के हवाले किया गया। इसके बाद दोनों भाई सीधे पिता और चाचा की कब्र पर गए थे। फिर दोनों शहर में नहीं देखे गए। तबसे कल (26 नवंबर) अबान का वीडियो सामने आया था। रिहा होने के बाद से दोनों हटवा में एक रिश्तेदार के घर रह रहे हैं। दोनों को पुलिस सुरक्षा भी मिली है। लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ घूम रहा अबान
अबान के शादी समारोह वाले वीडियो ने कई सवाल खड़े कर दिए। सुरक्षा में होने के बावजूद वह कैसे लग्जरी गाड़ियों के काफिले में घूमते दिखाई दे रहा? सोशल मीडिया पर धमकी भरे डायलॉग वाली रील किसने और किस मकसद के साथ बनाई? इसकी पुलिस जांच कर रही है। बुधवार दोपहर डीसीपी मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया- अभी उन्हें ऐसे किसी वीडियो की जानकारी नहीं। इस मामले में जांच पड़ताल कराई जाएगी। अबान दो महीने पहले भाई अली से मिलने नैनी जेल गया था 17 सितंबर, 2025 को अबान सुधारगृह से छूटने के बाद पहली बार नजर आया था। अबान 3 कारों के काफिले के साथ नैनी सेंट्रल जेल में बंद अपने भाई अली से मिलने पहुंचा था। इसका वीडियो भी सामने आया था। इस मुलाकात के 14 दिन बाद यानी 1 अक्टूबर को अली की जेल बदल दी गई थी। उसे प्रयागराज से 420 किमी दूर झांसी भेज दिया गया था।
वहीं, वीडियो में अबान के हावभाव पूरी तरह बदले दिख रहे थे। सुधारगृह से छूटने के करीब 2 साल बाद अबान काफी मोटा दिख रहा था। उसने दाढ़ी भी रख ली। शर्ट, जींस और स्पोर्ट्स शू पहने अबान सफेद अंगौछा डाले जेल पहुंचा था। वीडियो और फोटो न बनें, इसलिए वह अंगौछे से अपने चेहरे को बार-बार ढकते हुए जेल गेट की तरफ बढ़ता दिखा था। उसके साथ वकील भी थे, जो वीडियो बनाने वाले को मना करते थे कि ऐसा न करें। 2023 में हुई थी अतीक-अशरफ की हत्या
15 अप्रैल, 2023 की शाम करीब साढ़े 6 बजे अतीक और अशरफ से धूमनगंज थाने में एसटीएफ और यूपी एटीएस ने पूछताछ की। रात साढ़े 8 बजे उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद करने दोनों को कसारी-मसारी के जंगल ले जाया गया। वहां से दो पिस्टल मिलीं। एक अमेरिकी पिस्टल थी। 55 कारतूस भी मिले। इसके बाद अतीक-अशरफ को कॉल्विन हॉस्पिटल ले जाया गया। रात साढ़े 10 बजे दोनों को गाड़ी से उतारा गया। उनके हाथ में हथकड़ी थी। अतीक से एक पत्रकार ने पूछा- आप दोनों असद के जनाजे में क्यों नहीं गए? अतीक ने कहा- नहीं ले गए तो नहीं गए। इतना कहने के बाद वह चुप हो गया। रात 10 बजकर 35 मिनट पर मीडिया ने गुड्डू मुस्लिम को लेकर सवाल किया। अशरफ ने जैसे ही कहा- मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम…तभी एक हमलावर ने अतीक की कनपटी पर फायर झोंक दिया। तीनों बदमाशों ने एक के बाद एक कुल 14 फायर झोंक दिए। इसमें अतीक-अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई। ————————— ये खबर भी पढ़ें… अतीक का परिवार अब किस हाल में, परिवार की 3 महिलाएं फरार, 2 साल में STF भी पकड़ नहीं पाई माफिया अतीक अहमद की हत्या को 2 साल हो गए। उसके परिवार की तीन महिलाएं अभी भी फरार हैं। इसमें अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, भाई अशरफ की पत्नी जैनब और बहन नूरी शामिल हैं। यूपी सरकार की पुलिस, एसटीएफ, इंटेलिजेंस और केंद्र सरकार की तरफ से ED भी उतार दी गई। पढ़ें पूरी खबर…