रेप पीड़ित को धमकाने वाले 3 भाजपा नेताओं पर मुकदमा:मऊ में घर जाकर समझौते का दबाव बनाया, पैसे भी ऑफर किए

मऊ में रेप पीड़ित को धमकाने के मामले में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सहित तीन नेताओं के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज हुआ है। नेताओं ने रेप पीड़िता के घर जाकर उस पर समझौता करने का दबाव बनाया था। इसका वीडियो भी सामने आया था। जिसमें तीनों भाजपा नेता लड़की के घर में बैठकर केस सेटलमेंट की बात करते नजर आ रहे हैं। पीड़ित लड़की का कहना है कि भाजपा नेताओं ने समझौते के लिए पैसों का भी ऑफर भी दिया। आरोपी अंकित शादी करे या फिर जेल जाए। मैं समझौता किसी हालत में नहीं करूंगी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह उर्फ पन्नू, कन्हैया तिवारी और हिमांशु राय पर FIR दर्ज की है। अब पढ़िए पूरा मामला… 3 साल से अफेयर, शादी की बात पर मुकरा भीटी क्षेत्र की रहने वाली युवती नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) में संविदा कर्मी है। युवती ने चंदौली के गौरारी गांव निवासी युवक अंकित सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। युवती का कहना है कि अंकित ने 2023 में उससे शादी का वादा करके संबंध बनाया। युवती ने जब अंकित सिंह पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह मुकर गया। आरोपी अंकित ने उल्टे लड़की के चरित्र पर सवाल उठा दिए। कहा- युवती के अन्य लोगों के साथ संबंध हैं। पीड़िता की शिकायत पर 23 जनवरी को थाना सरायलखंसी में आरोपी के खिलाफ यौन शोषण का मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में आरोपी अंकित सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। युवती ने भाजपा नेताओं का वीडियो बनाया
पीड़िता का आरोप है कि अंकित सिंह के जेल जाने के बाद भाजपा के कुछ स्थानीय नेता उसके घर पहुंचे और उस पर मुकदमा वापस लेने और समझौते का दबाव बनाने लगे। इस दौरान पीड़िता ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई। पीड़िता की तहरीर और वीडियो के आधार पर पुलिस ने तीन भाजपा नेताओं के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह उर्फ पन्नू, कन्हैया तिवारी और हिमांशु राय शामिल हैं। एएसपी बोले- पीड़िता की दूसरी शिकायत पर भाजपा नेताओं पर केस अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया- पीड़िता जब डूडा विभाग में संविदा पर कार्यरत थी, तब उसके सहकर्मी अंकित सिंह ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। इस संबंध में अभियोग दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया था। पीड़िता द्वारा अब एक और शिकायत दी गई है, जिसमें तीन लोगों पर समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। ————————— ये भी पढ़ें…. 9 दिन से शिविर नहीं गए, वैनिटी-वैन शंकराचार्य का घर:लग्जरी सुविधाओं से लैस, वॉशरूम से लेकर बेड तक प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और प्रशासन के बीच विवाद जारी है। पिछले 9 दिनों से शंकराचार्य ने अपने शिविर में प्रवेश नहीं किया है। उनका कहना है कि जब तक प्रशासन उनसे माफी नहीं मांगता, ससम्मान मौनी अमावस्या वाला स्नान नहीं करवाता, तब तक वह शिविर के बाहर ही रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर