रेवाड़ी में सोमवार की देर रात ड्राइवर को गोली मारकर कार लूटने वाले दोनों आरोपी हाई क्वालीफाई है। शुभम पीएचडी कर रहा है तो दूसरा आरोपी नेट-जेआरएफ पास है। दोनों आरोपियों में एक अजमेर और दूसरा अलीगढ़ का रहने वाला है। पुलिस को आरोपियों की हिस्ट्री जानने के लिए अब राजस्थान और यूपी पुलिस को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है। सोमवार-मंगलवार आधी रात ड्राइवर को गोली मारकर कार, नकदी और मोबाइल छीनने वाला शुभम वर्मा अलीगढ़ यूपी और देवांशु अजमेर राजस्थान का रहने वाला है। देवांशु ने नेट-जेआरएफ क्वालीफाई किया हुआ है। शुभम वर्मा पीएचडी का छात्र है। पुलिस ने दोनों के पास से छीनी गई कार के अलावा 2 पिस्टल, 3 मैगजीन, जीपीएस ट्रैकर, जैमर और 4 मोबाइल फोन बरामद किए। हिस्ट्री खंगालने के लिए राजस्थान व यूपी पुलिस का सहारा पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की हिस्ट्री खंगालने के लिए राजस्थान और यूपी पुलिस से संपर्क साध रही है। आरोपियों ने दिल्ली के युवक के माध्यम से सोमवार को जयपुर के लिए टैक्सी बुक की थी। आधी रात बनीपुर चौक पर ड्राइवर को जांघ में गोली मारकर टैक्सी, 20 हजार रुपए और मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। चंद घंटों में पुलिस ने आरोपियों को दबोचा पुलिस को मंगलवार सुबह 6 बजे वारदात की जानकारी मिली। इसके बाद एसपी ने रामपुरा थाना पुलिस और सीआईओ को काम पर लगाया। पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार दोपहर तक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई गाड़ी और अन्य सामान बरामद कर लिया था। गुरुग्राम से करने लगे थे परेशान डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने बताया था कि दोनों आरोपियों ने ड्राइवर संजय को गुरुग्राम से परेशान करना शुरू कर दिया। जब संजय ने गाड़ी छीनने का विरोध किया तो बनीपुरी चौक के पास आरोपियों ने संजय को गोली मार दी। जांघ में गोली लगने के बाद गाड़ी, 20 हजार रुपए और मोबाइल छीना और संजय को धक्का देकर फरार हो गए थे। संजय ओला कंपनी में गाड़ी चलाता है और किश्त भरने के लिए पैसे साथ लिए हुआ था। डीएसपी ने बताया कि संजय काफी देर तक लिफ्ट मांगता रहा परंतु किसी से लिफ्ट नहीं मिली। इसके बाद किसी तरह उसने पुलिस को कॉल किया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस कंट्रोल रूम को मंगलवार सुबह 6 बजे सूचना मिली थी।