रेवाड़ी में लुटेरी दुल्हन का बॉयफ्रेंड भी गिरफ्तार:भाई बनकर कुंवारे युवक को झांसे में लेता, बिचौलिए से करता था सेटिंग

रेवाड़ी में फर्जी शादी कर युवक से ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन के बॉयफ्रेंड को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राकेश उर्फ राहुल यूपी के सुल्तानपुर जिले के कनकपुर गांव का रहने वाला है। इससे पहले पकड़ी गई दुल्हन कौशल्या उर्फ पूजा सुल्तानपुर के हकीमपुर गांव की रहने वाली है। शुरुआती जांच में सामने आया कि वह पहले ही अपने असली पति को छोड़ चुकी थी और गांव का राकेश उसका प्रेमी है। दोनों ने ऐश की जिंदगी के लिए फर्जी शादी और ठगी को अपना धंधा बना लिया था। इस ठगी को अंजाम देने के लिए पूरा नकली परिवार तैयार किया जाता था। किराए पर मां-बाप लाए जाते, बॉयफ्रेंड भाई बनता और बिचौलिए का पिता दुल्हन के पिता का रोल निभाता, जिसे 1000 रुपए दिए जाते थे। यह गैंग राजस्थान तक सक्रिय था। इस मामले में दुल्हन कौशल्या और बिचौलिए शिव कुमार उर्फ शोले को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। ठगी के शिकार दूल्हे ने बताई आपबीती.. जानकार ने बिचौलिए से मिलवाया यह मामला रेवाड़ी में खंडोडा गांव के रहने वाले जलदीप से जुड़ा है। जलदीप के पिता की मुलाकात बहरोड़ में बालपुर गांव के निवासी राजबीर से हुई थी। जब उन्होंने शादी की बात की तो राजबीर ने उन्हें यूपी के रहने वाले व्यक्ति सोहले से मिलवा दिया। सोहले ने उन्हें बताया कि वह शादियां करवाता है। उसने भरोसा दिलाया कि वह जलदीप की शादी भी अच्छे घर में करवा देगा। 25 मई को लड़की से मिलाया, 2 लाख मांगे जलदीप ने बताया- मई महीने में सोहले मेरे पिता को अपने गांव ले गया, जहां उसने कई लड़कियों के रिश्ते दिखाए। इसके बाद 25 मई को मेरे पिता ने पूजा नाम की लड़की को मेरे लिए पसंद किया और रिश्ता तय कर दिया। सोहले और उस लड़की के परिवार वालों ने 2 लाख रुपए की मांग की। उस वक्त मेरे पिता ने 50 हजार रुपए नकद दे दिए और बाकी रकम शादी के समय देने का वादा किया। 4 जून को शादी, बची रकम चुकाई जलदीप ने आगे कहा- 3 जून को मैं और मेरा पिता किराए की गाड़ी लेकर यूपी के अंबेडकर नगर जिले के पाती गांव पहुंचे। वहां लड़की के परिजनों ने हमें शादी के सामान की लिस्ट बनाकर दी। उसमें हम साढ़े 8 हजार रुपए के कपड़े, 21 हजार की ज्वेलरी लेकर आए। वे 4 जून को हमें मंदिर में लेकर गए, जहां हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई। शादी के बाद बिचौले सोहले ने 1 लाख रुपए नकद और 50 हजार रुपए अकाउंट में लिए। सुहागरात को फरार, कैश-जेवर भी ले गई जलदीप के अनुसार, शादी के बाद वह 5 जून को दुल्हन की विदा करवा लाया और घर आ गया। यहां पूजा का बाकायदा गृह प्रवेश करवाया गया। जलदीप ने कहा- मेरी मां ने पूजा को मुंह दिखाई में चांदी की पायल और सोने का मंगलसूत्र दिया। रात के समय मेरी पत्नी और मैं चौबारे में सोने के लिए चले गए। इसके बाद सुबह उठकर देखा तो पूजा भाग गई। वह शादी में दिए सारे गहने और 20 हजार रुपए भी ले गई। पूछताछ में महिला किए थे 3 खुलासे.. एक शादी राजस्थान में कर चुकी पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला ने पूछताछ में कुछ खुलासे किए हैं। वह राजस्थान के भरतपुर जिले के कुम्हेर गांव में भी एक शादी कर चुकी है। वहां उसने दूल्हे को ठगा और 2 लाख रुपए कैश व 1 लाख के गहने ले गई थी। इसका मामला फरवरी-2024 में दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने उसे और उसके बॉयफ्रेंड राकेश को गिरफ्तार किया था। इस समय वह जमानत पर चल रही थी। पूजा निकली कौशल्या, गांव का नाम भी फर्जी यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी महिला का नाम पूजा नहीं कौशल्या है। वह अंबेडकर नगर के पाती गांव की नहीं, बल्कि यूपी के सुलतानपुर जिले के गांव हकीमपुर की रहने वाली है। इसके अलावा कौशल्या जिसे अपना भाई राहुल बता रही थी, वह असल में उसका बॉयफ्रेंड राकेश है। 4 बच्चों की मां, पति छोड़ गया पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि खुद को कुंवारी बताकर फर्जी शादी करने वाली कौशल्या 4 बच्चों की मां है। उसकी बड़ी बेटी 15 साल, दूसरी 13 साल और दो बेटे 11 व 10 साल के हैं। महिला का पति उसकी हरकतों से तंग आकर दिल्ली में अकेला रहता है, जहां वह मजदूरी करता है।