रैली के बाद मायावती की लखनऊ में बड़ी बैठक:भतीजे आकाश बीमार, कार्यकर्ता ने ढपली बजाकर गाया- जीतेंगी मायावती ये जान लीजिए

लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रही हैं। भतीजे आकाश आनंद बीमार होने के कारण मीटिंग में शामिल नहीं हो सके। सूत्रों के मुताबिक, मायावती पार्टी नेताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश देंगी। बैठक में यूपी में पांचवीं बार बसपा सरकार बनाने की रूपरेखा तय की जाएगी। इसके अलावा, मायावती और आकाश आनंद के यूपी दौरे और कार्यक्रमों को भी अंतिम रूप दिया जा सकता है। 7 दिन पहले, यानी 9 अक्टूबर को मायावती ने कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन किया था। इसमें ढाई से तीन लाख लोग जुटे थे। भीड़ को देखकर मायावती 23 साल बाद फिर से जमीन पर उतरकर संगठन संभालने की तैयारी में हैं। वह खुद मंडलों में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ कैंप करेंगी। इससे पहले 2002 तक मायावती मंडलों में जाती थीं। भतीजे और सांसद आकाश आनंद अब पूरे प्रदेश में घूमकर सभाएं करेंगे। वहीं, बसपा भाईचारा कमेटियों के माध्यम से मुस्लिम, अति पिछड़े, दलित और ब्राह्मण चेहरों को साधने की कोशिश करेगी। तस्वीरें देखिए- मायावती की मीटिंग से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…