लखनऊ-कानपुर में तेज आंधी, सैकड़ों पेड़ गिरे:ललितपुर में टीनशेड-कुर्सियां उड़ीं; फतेहपुर में बिजली गिरने से युवक की मौत

यूपी में तेज गर्मी के बीच एक बार फिर मौसम बदल गया है। लखनऊ में सुबह आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई। कानपुर, बाराबंकी और रायबरेली समेत कई जिलों में आंधी चली। लखनऊ और कानपुर में आंधी से सैकड़ों पेड़ गिर गए।ललितपुर में इतनी तेज आंधी चली कि शादी की कुर्सियां और टिनशेड उड़ गए। वहीं, फतेहपुर में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। मौसम विभाग ने आज 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 32 जिलों में हीटवेव की चेतावनी दी गई है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि 4 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। शनिवार की बात करें तो कानपुर, प्रयागराज और सुल्तानपुर सबसे गर्म शहर रहे। यहां अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वाराणसी तीसरे नंबर पर रहा, जहां पारा 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। क्यों बदला मौसम लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके चलते 27 से 30 अप्रैल तक प्रदेश के विभिन्न इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को तपिश और लू के थपेड़ों से राहत मिलेगी। मई-जून में उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है। मौसम से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए—