लखनऊ-कानपुर में तेज आंधी, 10 जिलों में बारिश का अलर्ट:32 जिलों में हीटवेव, 40 की स्पीड में चलेगी गर्म हवा; 4 दिन मौसम ऐसे ही रहेगा

यूपी के 10 जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। वहीं, 32 जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। रविवार तड़के लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी, रायबरेली सहित कई जिलों में तेज आंधी आई। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ से 27 से 30 अप्रैल के बीच प्रदेश के विभिन्न इलाकों में तेज हवा संग बूंदाबांदी के आसार हैं। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को तपिश और लू के थपेड़ों से राहत मिलेगी। 10 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी
बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट है। 32 जिलों में लू का अलर्ट
प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती ,कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ में लू चलेगा।