लखनऊ की कल की 10 बड़ी खबरें:रक्षाबंधन पर बहन की याद में भाई का सुसाइड, गर्लफ्रेंड की मां को काट डाला; आकाशदीप ने फॉर्च्यूनर खरीदी

लखनऊवालो, आज आपके घर अखबार नहीं आएगा, लेकिन आपके पास पहुंचने वाली खबरों की रफ्तार नहीं थमेगी। दैनिक भास्कर ऐप पर लखनऊ की हर जरूरी खबर मिलेगी। यहां पढ़िए लखनऊ की 10 बड़ी खबरें… शहर में रक्षाबंधन की धूम रही। 45 हजार बहनों ने लखनऊ से रोडवेज बस में यात्रा की। वहीं, बहन की याद में एक भाई फंदे पर झूल गया। एक युवक ने गर्लफ्रेंड की मां को कुल्हाड़ी से काट डाला। क्रिकेटर आकाशदीप ने शहर के शोरूम से फॉर्च्यूनर खरीदी… 1. रक्षाबंधन पर 45 हजार बहनों ने की बस से यात्रा: लखनऊ में परिवहन मंत्री ने बस में महिलाओं से पूछा- आप योगीजी की सेवा से खुश हैं? लखनऊ में रक्षाबंधन की धूम रही। बाजारों-बस अड्डों पर भीड़ उमड़ पड़ी। बसों में बैठने के लिए मारामारी मची। बस अड्डों पर लोगों को बस आने का घंटों इंतजार करना पड़ा। चारबाग, कैसरबाग बस टर्मिनल पर सुबह से ही बहनों की भीड़ दिखी। वहीं, आलमबाग बस टर्मिनल में भीड़ कम रही। रक्षाबंधन पर 45 हजार बहनों ने रोडवेज बस में यात्रा की। शहर के बाजारों में सुबह से ही खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। हुसैनगंज, अमीनाबाद, अलीगंज और हजरतगंज जैसे प्रमुख बाजारों में बहनें अपने भाइयों के लिए राखी तो भाई भी गिफ्ट खरीद रहे हैं। मिठाई की दुकानों पर भी भीड़ लगी है। छोटी-छोटी बहनों ने भाइयों की कलाई पर कार्टून वाली राखी बांधी है। (पूरी खबर पढ़िए) 2.लखनऊ में रक्षाबंधन के दिन भाई ने सुसाइड किया: 6 महीने पहले बहन ने दी थी जान, पिता को खेत से भेजकर फंदे पर झूला लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय किशोर ने रक्षा बंधन के दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छह महीने पहले उसकी बहन ने सुसाइड कर लिया था। तब से किशोर डिप्रेशन में था। घटना गोहनाखुर्द गांव के मजरा मुकुंदपुर में शनिवार दोपहर को हुई। मृतक की पहचान रॉबिन पुत्र गजराज के रूप में हुई है। रॉबिन अपने पिता के साथ खेत गया था। वहां उसने अपने पिता से कहा कि आप धान की फसल के लिए खाद और कीटनाशक दवाई ले आइए। तब तक वह गांव में अपने दोस्तों से मिलने जाएगा। जैसे ही पिता खाद लेने चले गए, रॉबिन ने गांव के बाहर लगे नीम के पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। (पूरी खबर पढ़िए) 3.लखनऊ में युवक ने कुत्ते का रेप किया: थाने में तहरीर, NGO बोला- मानवता शर्मसार, हैवानियत की सारी हदें पार कीं लखनऊ में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। गोमतीनगर के पत्रकारपुरम में एक युवक ने स्ट्रीट डॉग का रेप किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एनजीओ आसरा द हेल्पिंग हैंड्स ने मामले को लेकर गोमतीनगर थाने में तहरीर दी है। वीडियो के संबंध में एनजीओ की अध्यक्ष चारु खरे ने बताया- घटना बेहद शर्मनाक है। सोशल मीडिया पर गोमतीनगर का एक वीडियो है। इसमें एक युवक स्ट्रीट डॉग का रेप कर रहा है। घटना का वीडियो वहीं खड़ा दूसरा युवक रिकॉर्ड कर रहा है। (पूरी खबर पढ़िए) 4.रक्षाबंधन मनाकर लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत: लखनऊ में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, चालक फरार लखनऊ के BBD थाना क्षेत्र में राखी बांधकर लौट रही 53 साल की महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर गोयल हाइट्स के पास बनी सर्विस लेन की है। अज्ञात वाहन चालक टक्कर मारकर फरार हो गया। पुलिस ड्राइवर की तलाश में लगी है। आलमबाग सेक्टर-डी निवासी सुशीला देवी पत्नी राजेंद्र कुमार शनिवार दोपहर करीब 12 बजे राखी बांधकर घर लौट रही थीं। इंदिरा नहर के पास सर्विस लेन पर पहुंची थी तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गईं। (पूरी खबर पढ़िए) 5.ज्वेलरी शॉप से बाली चोरी करने वाले मियां-बीवी गिरफ्तार: CCTV से हुई पहचान; मुखबिर ने दी सूचना, लखनऊ पुलिस ने 48 घंटे में पकड़ा लखनऊ में ज्वेलरी शॉप से 1 ग्राम वजनी सोने की बाली चोरी करने वाले दंपती को पुलिस ने 48 दिन में गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर की मदद से पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की बाली और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई है। गुरुवार शाम भूतनाथ मार्केट में गोल्ड न्यू प्लाजा स्थित रिद्धि ज्वैलर्स में ग्राहक बनकर आई एक महिला ने गहने देखने के बहाने 1 ग्राम सोने की बाली चोरी कर ली थी। दुकान के अंदर सीसीटीवी में कैद फुटेज में दिखा कि महिला ने बाली को पहले फर्श पर गिराया और फिर बड़ी सफाई से अपने पास रख लिया। बाहर उसका पति बाइक स्टार्ट कर इंतजार कर रहा था। (पूरी खबर पढ़िए) 6.लखनऊ में गर्लफ्रेंड की मां को कुल्हाड़ी से काटा: प्रेमिका ने सुसाइड किया था, नाराज युवक ने महिला पर घात लगाकर हमला किया लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में एक युवक ने महिला पर कुल्हाड़ी से हमला किया। शनिवार दोपहर को हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल महिला को पहले बीकेटी के अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना बीकेटी थाना क्षेत्र के कठवारा गांव की है। अंजू गौतम (42) पत्नी राम लखन, जो बगहा थाना इटौंजा की रहने वाली हैं, रक्षाबंधन पर अपने बेटे मोहित के साथ मायके कठवारा में भाई जितेन्द्र को राखी बांधने आई थीं। दोपहर बाद जब वह मायके से ससुराल बगहा लौट रही थीं, तभी विनीत उर्फ गोलू रावत ने कठवारा शिवपुरी मार्ग पर कंदैला पुलिया के पास घात लगाकर उन पर हमला कर दिया। (पूरी खबर पढ़िए) 7.लखनऊ में बेपटरी हुई ट्रैफिक व्यवस्था: कमता, बीकेटी सहित कई मुख्य मार्गों पर रेंग रहे वाहन, जाम में ही निकला राखी का मुहूर्त लखनऊ में रक्षाबंधन के त्योहार पर सड़क पर आवाजाही बढ़ने से ट्रैफिक व्यवस्था बेपटरी हो गई। कामता, बख्शी का तालाब सहित अन्य मुख्य मार्गों पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। लोगों को लंबे जाम में फंसकर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। राखी बांधने के मुहूर्त में बहनें जाम में फंसी रह गईं। शनिवार को रक्षाबंधन के चलते सड़कों पर भारी भीड़ देखने को मिली। जिसके चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई। सड़कों पर रोजाना की अपेक्षा तीन गुना ट्रैफिक देखने को मिला। जिसके चलते लोग अपनी गाड़ियों से रेंगते रहे। 15 मिनट को सफर को 1 घंटे में तय किया। वहीं भाइयों को राखी बांधने निकली बहनें रास्ते में ही फंसी रह गई और मुहूर्त निकल गया। (पूरी खबर पढ़िए) 8.क्रिकेटर आकाशदीप ने लखनऊ में फॉर्च्यूनर खरीदी: लिखा- सपना सच हुआ; कैंसर पीड़ित बहन और परिवार के साथ खिंचवाई फोटो भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने लखनऊ में फॉर्च्यूनर कार खरीदी। इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद वह लखनऊ पहुंचे हैं। नई गाड़ी के सेलिब्रेशन के दौरान कैंसर से जूझ रहीं उनकी बहन अखंड ज्योति सिंह और परिवार के लोग भी मौजूद रहे। इस खास पल को उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा- “ड्रीम्स डिलीवर्ड” यानी सपना साकार हुआ। चाबियां मिल गईं। उनके साथ, जिनका होना मायने रखता है।” पोस्ट में आकाशदीप की तीनों बहनें और मां लड्डूमा के अलावा अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं। आकाशदीप ने काला चश्मा लगा रखा है। आकाशदीप ने अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन का त्योहार भी धूमधाम से मनाया। बहनों ने उनकी ड्रेस से मैचिंग कपड़े पहने और राखी बांधी। (पूरी खबर पढ़िए) 9.लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो के विमान में खराबी आई: देहरादून जा रही थी फ्लाइट, टेकऑफ से पहले रोका गया; पौने 2 घंटे में गड़बड़ी दूर लखनऊ से शनिवार सुबह देहरादून जा रही इंडिगो की फ्लाइट में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। इसे टेकऑफ से पहले रोक दिया गया। इंडिगो की फ्लाइट 6E-515 लखनऊ से सुबह 8:55 बजे रवाना होकर 10:15 बजे देहरादून पहुंचनी थी। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, विमान की बोर्डिंग पूरी हो चुकी थी और उसमें क्रू मेंबर सहित 158 यात्री सवार थे। जब विमान उड़ान भरने के लिए टैक्सी वे से रनवे पर जा रहा था, तभी पायलट को विमान में तकनीकी गड़बड़ी की आशंका हुई। (पूरी खबर पढ़िए) 10.रक्षाबंधन पर पहलवानों ने दांव-पेंच दिखाए: लखनऊ में बजरंगबली का आशीर्वाद लेकर मैदान में उतरे, धोबी पछाड़ देकर विरोधी को चित किया लखनऊ में रक्षाबंधन पर 2 दिवसीय ईनामी दंगल का आयोजन हुआ। कैंट स्थित हरिशचंद्र इंटर कॉलेज प्रांगण में अखिल भारतीय मस्त पहलवान गुरुजी श्री राम चंद्र स्मारक की ओर से मुकाबले का आयोजन किया गया, जिसमें यूपी समेत अन्य जनपदों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। अखाड़े में विभिन्न वर्गों के पहलवानों ने जोर आजमाइश करते हुए अपने विरोधी को चित किया। दंगल प्रबंधक विकास चंद्र यादव ने बताया कि यूपी के विभिन्न जनपदों से पहलवान इस दंगल में जोर आजमाइश कर रहे हैं। (पूरी खबर पढ़िए)