लखनऊ के हथियार फैक्ट्री संचालक का पाकिस्तान से कनेक्शन:लाल पर्ची में मिले पाकिस्तानी नंबर खोलेंगे राज, खुफिया एजेंसियां कर रहीं पूछताछ

लखनऊ में अवैध हथियार फैक्ट्री चलाने वाले हकीम सलाउद्दीन उर्फ लाला का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। पुलिस को उसके पास से एक लाल पर्ची में उर्दू और फारसी में लिखे कुछ नंबर मिले हैं। उसकी पाकिस्तान में रहने वाले कई लोगों से बातचीत होती थी। पाकिस्तान में उसकी रिश्तेदारी भी है। जांच एजेंसियां हकीम के इलेक्ट्रानिक गैजेट्स और दस्तावेज कब्जे में लेकर पाकिस्तानी कनेक्शन खंगाल रही हैं। एजेंसियां यह भी पता लगा रही हैं कि मोहर्रम से ठीक पहले बड़े पैमाने पर हथियार और कारतूस जुटाना किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं है। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिस लाला के घर से 20 बोरी कारतूस और भारी मात्रा में हथियार जीप से चार बार में थाने ले गई थी, लेकिन उसका 10 प्रतिशत भी नहीं दिखाया गया है। 3 तस्वीरें देखिए… पहले पूरा मामला पढ़िए मलिहाबाद के मिर्जागंज में हकीम सलाउद्दीन के घर में पुलिस ने गुरुवार को छापा मारा। घर के पास बैठे सलाउद्दीन की तलाशी ली। उसकी जेब में 315 बोर के 8 कारतूस मिले। पूछताछ में अवैध असलहा फैक्ट्री चलाने की बात सामने आई। इसके बाद रहीमाबाद थाने की फोर्स भी पहुंच गई। सलाउद्दीन के घर में छापेमारी शुरू की गई। पुलिस को उसके घर से 14 हथियार, 100 कारतूस, हथियार बनाने की सामग्री और हिरन की खाल भी मिली। अब जानिए पाकिस्तान का कनेक्शन और फैक्ट्री संचालन… पाकिस्तान में हुई है भतीजी की शादी पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सलाउद्दीन की एक भतीजी की 6 साल पहले पाकिस्तान में रहने वाले युवक से शादी हुई है। सलाउद्दीन के दर्जन भर से ज्यादा रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं। वह कई बार पाकिस्तान भी गया है। वह लंबे समय से पाकिस्तान के कई लोगों से फोन पर संपर्क में था। सिनेमा हॉल में चला रहा था अवैध हथियारों की फैक्ट्री डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि सलाउद्दीन उर्फ लाला के घर के पास में एक सिनेमा हॉल बंद पड़ा है। वह 20 साल से अपने घर और बंद पड़े सिनेमा हॉल में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चला रहा था। थाने के बगल में हथियार फैक्ट्री, पुलिस को भनक नहीं मलिहाबाद थाने के 100 मीटर के दायरे में सलाउद्दीन उर्फ लाला अवैध हथियारों की फैक्ट्री चला रहा था। इसके बावजूद पुलिस को भनक तक नहीं लगी। उसके घर के बगल में मस्जिद और पीछे मदरसा है। इलाके की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस और खुफिया एजेंसियां तक उस इलाके में जाने से कतराती थीं। आसपास के लोग तो दूर पुलिस तक मामले को दबाने में जुटी रही। छापेमारी के दौरान मौजूद लोगों के मुताबिक, पुलिस 20 बड़े थैलों और बोरियों में हथियार और हजारों कारतूस भरकर थाने ले गई थी। हथियारों को एक जीप से चार बार में थाने पहुंचाया गया, लेकिन बाद में उसका 10 प्रतिशत भी गुडवर्क में नहीं दिखाया। क्षेत्रीय लोग और प्रत्यक्षदर्शी पुलिस की बरामदगी पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि शुक्रवार दोपहर तक फरियादियों को थाने में अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था। पैर टूटने के बाद खुद बन गया हकीम आसपास के लोगों ने बताया कि कई साल पहले सलाउद्दीन उर्फ लाला का एक्सीडेंट में पैर टूट गया था। जिसको एक हकीम ने सही किया था। इसके बाद उसने घर से करीब 100 मीटर दूरी पर एक दवा खाना खोला। जहां लोगों का जड़ी बूटी से इलाज करता था। खुद को हड्डी जोड़ने का बड़ा मास्टर कहता था। दुकान बंद होने के बाद घर से ही हड्डी के दर्द और टूटने पर उसको बैठाने का काम करता था। आसपास के लोगों ने बताया कि सलाउद्दीन उर्फ लाला बहुत शातिर किस्म का आदमी है। इस वजह से इलाके में उससे कोई खास मतलब नहीं रखता था। उसके घर पर संदिग्ध लोगों का आना जाना लगा रहता था। घर के बगल में ही उसकी ससुराल है। कार्रवाई के दौरान इलाके की बिजली काटी गई सलाउद्दीन के घर छापेमारी के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। 100 मीटर के दायरे में किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा था। संवेदनशील एरिया होने के चलते इलाके की बिजली सप्लाई तक काट दी गई थी। सलाउद्दीन को कड़ी सुरक्षा में थाने ले जाया गया। अगले दिन चुपके से मेडिकल कराने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने गुडवर्क की प्रेसवार्ता तक नहीं की मोहर्रम के पहले सलाउद्दीन के घर पर भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद हुए। इस केस में पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस तक नहीं की। इसे लेकर भी पुलिस और एलआईयू की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इससे पहले सुशांत गोल्फ सिटी में विदेशी महिला ने अपना आधार से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस और पुलिस वैरिफिकेशन तक फर्जी बनवा लिया। पुलिस और खुफिया एजेंसियों को पता तक नहीं लगा। ——————- ये खबर पढ़िए… लखनऊ में हथियारों का जखीरा-हिरन की खाल मिली : थाने से 100 मी दूरी पर हकीम चला रहा था फैक्ट्री लखनऊ में मोहर्रम से एक दिन पहले अवैध गन फैक्ट्री पकड़ी गई है। इसे मलिहाबाद का हकीम सलाउद्दीन अपने घर में चला रहा था। पुलिस ने सूचना के आधार पर उसके घर में छापा मारा। हकीम के घर से कई वैराइटी के 14 हथियार, 100 कारतूस मिले हैं। इसके अलावा असलहा बनाने की कई सामग्री जब्त हुई है। घर में हिरन की खाल भी पुलिस को मिली है। (पूरी खबर पढ़िए)