लखनऊ पहुंचे हरदोई में गैस लीक से बेहोश बच्चे:9 छात्राओं का KGMU में भर्ती कराया, एक्सपर्ट डॉक्टरों की निगरानी में इलाज शुरू

हरदोई में केमिकल गैस की चपेट में आने वाली गंभीर छात्राओं को KGMU ट्रॉमा सेंटर लाया गया। शाम करीब पौने चार बजे गंभीर हालत में 9 छात्राओं को ट्रॉमा सेंटर के कैजुअल्टी एरिया में भर्ती कराया गया। जहां पर एक्सपर्ट डॉक्टरों की निगरानी में इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल बच्चों की कंडीशन स्टेबल है और उनकी लगातार निगरानी की जा रही है। इन्हें देर रात तक वॉर्ड में शिफ्ट कराया जा सकता है। अचानक स्कूल में हुआ था हादसा जानकारी के मुताबिक संडीला लायंस पब्लिक स्कूल में गुरुवार को सुबह अचानक केमिकल से निकली गैस से बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। इस बीच केमिकल को टॉयलेट में फेंकने के बाद उसमें से निकली गैस क्लास रूम तक पहुंच गयी, जिससे बच्चे बेहोशी जैसी स्थिति में पहुंचने लगे, बच्चों को खांसी, सांस लेने में परेशानी, सिर चकराने और उल्टी होने लगी। अचानक हुई इस घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया, स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों को तुरंत ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। बच्चों के अभिभावकों तक घटना की खबर पहुंचते ही वे स्कूल पहुंच गये और अपने-अपने बच्चों को देखना शुरू किया। कुछ देर बाद मौके पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और चपेट में आने वाले बच्चों को नजदीकी अस्पताल लेकर जाया गया। जहां से 9 गंभीर बच्चों को लखनऊ रेफर कर दिया गया था। इन छात्राओं को किया गया एडमिट KGMU के मीडिया प्रवक्ता डॉ केके सिंह ने बताया कि 9 छात्राओं को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। ये सभी बच्चे होश में तो थे, लेकिन साथ ही वे भ्रम जैसी की स्थिति में नजर आ रहे थे। यहां भर्ती छात्राओं में लायबा नूर (16), अंजली (14), निहारिका (14), दीपाली कनौजिया (15), एल्मा (15) अनुष्का (14) स्तुति (16), वरुणिका (15) और दिव्यानी (15) शामिल है।