लखनऊ में कार-स्कूटी वाले गमले चुरा ले गए, FIR होगी:योगी ने चेताया था…फिर भी नहीं माने; PM के कार्यक्रम में रखे थे

लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल से कार और स्कूटी सवार गमले चुरा ले गए। अब इनके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने प्रेरणा स्थल से गमले हटवा लिए हैं। दरअसल, गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रेरणा स्थल और उसके आसपास के इलाके को फूलों से सजाया गया। पीएम के जाने के कुछ घंटे बाद ही लोगों ने सजावट में लगे गमले चोरी कर लिए। मौके पर पुलिसवाले भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने किसी को रोका नहीं और मुस्कुराते हुए खड़े नजर आए। एक गमले की कीमत 90 से 100 रुपए बताई जा रही है। 1 महीने पहले सीएम योगी ने G-20 के बाद चोरी हुए गमलों को लेकर लोगों को चेताया था। कहा था- लोग मर्सिडीज से गमले उठाकर ले गए थे, ऐसी हरकत न करें। गमला चोरी की 5 तस्वीरें- आगे बढ़ने से पहले पोल में हिस्सा लेकर राय दें- युवक ने रोका, लेकिन लोग नहीं माने
ग्रीन कॉरिडोर और बसंत कुंज रोड को सजाने के लिए हैंगिंग वॉल लगाई गई थी। उसमें फूल और पौधों से सजे छोटे-छोटे गमले लटकाए गए थे। कार्यक्रम के समापन के बाद 2-3 लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और गमले उठाने शुरू कर दिए। उन्हें देखकर अन्य लोग भी रुक गए और गमले भरकर ले गए। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक लोगों को रोकता है, लेकिन वे हंसते हुए गमले उठाते रहते हैं। युवक कहता है कि इस तरह की हरकत लखनऊ शहर वालों को बदनाम करती है। हमारा शहर पूरे विश्व में अपनी तहजीब और संस्कृति के लिए जाना जाता है। चोरी करना हमारी तहजीब और सभ्यता नहीं है। यह बेहद शर्मसार करने वाली हरकत है। इससे लखनऊ वालों का सिर शर्म से झुक जाएगा। हमें अपने शहर को सुंदर और साफ बनाने में मदद करनी चाहिए, न कि चोरी। एलडीए के सिक्योरिटी ऑफिसर राजकुमार सिंह ने कहा- क्षेत्र में सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। लोगों को समझाया जा रहा है। अगर नहीं मानेंगे लोग तो मुकदमा दर्ज कराएंगे। दूसरे वीडियो में दिख रहा कि एक व्यक्ति स्कूटी पर भाजपा का झंडा लगाकर गमले उठा रहा है। वहीं, एक महिला बुर्का पहनकर स्कूटी से आती है, तेजी से 2–3 गमले उठाती है और वापस चली जाती है। प्रत्यक्षदर्शी बोले- शौक है तो खरीद कर रखें गमले सोशल मीडिया पर घटना को लेकर लोग कमेंट कर रहे हैं। पढ़िए- लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कहा- गमला चोरी होने के मामले में लिखित शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा। फिलहाल मौके से गमलों को हटवाया जा रहा है। सीएम योगी ने गमले चोरी की कहानी सुनाई थी 1 महीने पहले सीएम योगी ने लखनऊ के BBD यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में गमले चोरी की कहानी सुनाई थी। कहा था, ‘G-20 समिट के बाद कार्यक्रम स्थल के आसपास लगाए गए गमलों को लोग मर्सिडीज से उठाकर ले गए।अब सोचिए, कहां मर्सिडीज कार की कीमत और कहां एक गमले की? अगर हम कार्रवाई करते तो शहर की गलत पहचान बनती। लोग कहते कि गमला चोर पकड़े जा रहे हैं, यह तो बहुत बड़ा एक्शन है। इसलिए हमने उन लोगों को बुलाकर गमले चोरी करने के CCTV फुटेज दिखाए।’ मनोवैज्ञानिकों ने बताया- चोरी की वजह मानसिक बीमारी —————— ये खबर भी पढ़िए… मोदी बोले- हमने 370 की दीवार गिराई:आजादी के बाद सभी उपलब्धियां एक ही परिवार के नाम होती थीं; लखनऊ में प्रेरणा स्थल का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। यहां उन्होंने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्तियों का अनावरण करके पुष्पांजलि अर्पित की। पूरी खबर पढ़ें