छांगुर 15 साल से धर्मांतरण का खेल चला रहा था। उसका मुख्तार अंसारी गैंग से भी उसका कनेक्शन रहा है। इसी के चलते उसने विदेश से धर्मांतरण के लिए मिली फंडिंग को जमीन की खरीद-फरोख्त में भी करता था। ATS की पूछताछ में वह कई तरह के खुलासे कर रहा है। छांगुर और उसकी गर्लफ्रेंड नसरीन को ATS ने 7 दिन की रिमांड पर ले लिया है। ATS हेड अमिताभ यश ने कहा है कि छांगुर के खिलाफ दर्ज FIR की कॉपी ईडी को सौंपी गई है। अब छांगुर और नसरीन से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। उसके पूरे नेटवर्क और सिंडिकेट की कड़ियां सामने आ रही हैं। ATS अब छांगुर बाबा और उसके नेटवर्क की ओर से अवैध रूप से अर्जित धन और संपत्तियों का विवरण जुटा रही है। अमिताभ यश ने कहा कि और भी जो संपत्तियां अवैध तरीके से अर्जित की गई हैं, उनके खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। बलरामपुर में छांगुर की कोठी पर बुलडोजर चल रहे हैं… 3 तस्वीरें देखिए कॉन्टैक्ट और ट्रांजैक्शन की चेकिंग की जा रही
अमिताभ यश ने बताया- प्राथमिक जांच और पूछताछ में सामने आया है कि यह गिरोह बेहद सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण की गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। छांगुर के साथ-साथ मोहम्मद अहमद का नाम भी इस मामले में नामजद किया गया है। ATS छांगुर के बाबा के सभी संपर्कों, लेन-देन और विदेशी फंडिंग के स्रोतों की भी जांच कर रही है। इस केस में और भी लोगों की संलिप्तता सामने आने की आशंका जताई जा रही है। 6 उंगलियां होने से नाम पड़ा छांगुर बलरामपुर के छांगुर के बाएं हाथ में छह उंगलियां हैं इसलिए उसे बचपन से ही सब लोग छांगुर-छांगुर कहने लगे। बड़ा हुआ तो फेरी लगाकर कपड़े बेचे। गांव-गांव जाकर अंगूठी-नग भी बेचे। प्रधानी के इलेक्शन में बीवी को उम्मीदवार बनाया। वह जीत गई तो पास में पैसे आने लगे। उन्हीं से लोगों की मदद कर देता था। धीरे-धीरे खुद को पीर बाबा कहलवाने लगा। लोगों के दुख दूर करने के नाम पर धर्मांतरण भी शुरू करा दिया। इसके लिए विदेश से फंडिंग भी आने लगी। फंडिंग और धर्मांतरण के आरोपों के बाद ATS ने छांगुर को उसकी गर्लफ्रेंड नसरीन को 4 जुलाई को लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। ATS की पूछताछ में सामने आया है कि छांगुर के पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी गैंग से भी कनेक्शन हैं। वह धर्मांतरण के लिए मिलने वाली फंडिंग से मुख्तार गैंग के बूते बलरामपुर में जमीन की खरीद-फरोख्त भी कर रहा था। उसे विदेश से फंडिंग में मुख्तार के गैंग और 2 वकीलों ने मदद की थी। झूठे मुकदमे दर्ज कराकर डराता था छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन पीर बाबा बनकर लोगों के दुख-तकलीफ दूर करने लगा। इसी के बहाने की किसी का ब्रेन वाश कर तो किसी को डराकर मुसलमान बनवाने लगा। जो इसके दबाव में नहीं आता था, उसके ऊपर यह पुलिस में झूठे मुकदमे दर्ज करवा देता था। फिर मुकदमा हटवाने के एवज में उन लोगों से मुसलमान कुबूल करवाता था। इन सबके लिए छांगुर को जो फंडिंग आती थी उसमें से लग्जरी जिंदगी जीता था। आज उसके पास आलीशान कोठी, घोड़े, जर्मन शेफर्ड कुत्ते, विदेशी ब्रांड्स के सामान हैं। 40 कमरों वाली कोठी में केवल तीन कमरों में लोगों का आना-जाना था। अन्य 10 कमरों में बहुत ही पर्सनल लोग आते-जाते थे। कलेक्ट्रेट ऑफिस में जमीनों का खेल सूत्रों के अनुसार, छांगुर बाबा ने बलरामपुर जिले के कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास भी कुछ लोगों के साथ मिलकर जमीनें खरीदीं। यह भी जांच का विषय है कि क्या इसमें किसी अधिकारी या दलाल की भूमिका रही। पूरी कोठी पर चला बुलडोजर, घोड़ा-कुत्ते भी बरामद बलरामपुर में प्रशासन ने छांगुर बाबा की कोठी पर दो दिन तक बुलडोजर चलाया। बुधवार को 1500 स्क्वायर फीट अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया। 2041 स्क्वायर फीट में से अब 500 स्क्वायर फीट तोड़ने का काम चल रहा है। ध्वस्तीकरण के दौरान उसकी कोठी के अंदर एक घोड़ा, विदेशी बाथरूम फिटिंग्स और छह जर्मन शेफर्ड कुत्ते बरामद किए गए। कुत्तों को गांववाले ले गए थे, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद लौटा दिए। अब इन सवालों पर होगी ATS की गहन पूछताछ —————————————– छांगुर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए… लखनऊ में लव जिहाद-धर्मांतरण से 15 लोगों की घर वापसी:छांगुर बाबा ने ताबीज देकर मुसलमान बनवाया, मेराज ने झांसा देकर निकाह किया लखनऊ में लव जिहाद और पैसों के लालच में फंसकर हिंदू से मुस्लिम बने 15 लोगों का शुद्धीकरण कराया गया। विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने सभी को भगवा गमछा पहनाया और उनके माथे पर तिलक लगाया। इसके बाद सभी ने शनि देव मंदिर में मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की। इस दौरान ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए गए। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। (पूरी खबर पढ़िए) 7वीं पास नीतू ने पति संग दुबई में धर्मांतरण किया:19 बार यूएई गई, हिंदू परिवारों को फंसाकर छांगुर बाबा के लिए जमीन तैयार की यूपी में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की गर्लफ्रेंड नीतू नवीन रोहरा उर्फ नसरीन बलरामपुर के मध्यमवर्गीय सिंधी परिवार से ताल्लुक रखती है। 7वीं पास नीतू अपने पति नवीन घनश्याम रोहरा के साथ 2015 में दुबई गई। वहां 16 नवंबर 2015 को दोनों ने धर्मांतरण कर लिया। (पूरी खबर पढ़िए) छांगुर बाबा 70 दिन होटल में गर्लफ्रेंड के साथ रहा:लखनऊ में नसरीन-नीतू बनकर रही, सिर्फ खाना लेने निकलती ATS ने धर्मांतरण गैंग के सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी महिला मित्र नसरीन को लखनऊ से गिरफ्तार किया। दोनों विकास नगर के स्टार रूम्स होटल में 70 दिन से पति-पत्नी की तरह रहते थे। यहीं से हिंदुओं का धर्मांतरण और लव जिहाद करवाते थे। बाबा ने नसरीन, उसके पति और बच्चे का भी धर्मांतरण कराया था। नसरीन अब अपना नाम नीतू बताकर उसके साथ रह रही थी। (पूरी खबर पढ़िए)
अमिताभ यश ने बताया- प्राथमिक जांच और पूछताछ में सामने आया है कि यह गिरोह बेहद सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण की गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। छांगुर के साथ-साथ मोहम्मद अहमद का नाम भी इस मामले में नामजद किया गया है। ATS छांगुर के बाबा के सभी संपर्कों, लेन-देन और विदेशी फंडिंग के स्रोतों की भी जांच कर रही है। इस केस में और भी लोगों की संलिप्तता सामने आने की आशंका जताई जा रही है। 6 उंगलियां होने से नाम पड़ा छांगुर बलरामपुर के छांगुर के बाएं हाथ में छह उंगलियां हैं इसलिए उसे बचपन से ही सब लोग छांगुर-छांगुर कहने लगे। बड़ा हुआ तो फेरी लगाकर कपड़े बेचे। गांव-गांव जाकर अंगूठी-नग भी बेचे। प्रधानी के इलेक्शन में बीवी को उम्मीदवार बनाया। वह जीत गई तो पास में पैसे आने लगे। उन्हीं से लोगों की मदद कर देता था। धीरे-धीरे खुद को पीर बाबा कहलवाने लगा। लोगों के दुख दूर करने के नाम पर धर्मांतरण भी शुरू करा दिया। इसके लिए विदेश से फंडिंग भी आने लगी। फंडिंग और धर्मांतरण के आरोपों के बाद ATS ने छांगुर को उसकी गर्लफ्रेंड नसरीन को 4 जुलाई को लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। ATS की पूछताछ में सामने आया है कि छांगुर के पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी गैंग से भी कनेक्शन हैं। वह धर्मांतरण के लिए मिलने वाली फंडिंग से मुख्तार गैंग के बूते बलरामपुर में जमीन की खरीद-फरोख्त भी कर रहा था। उसे विदेश से फंडिंग में मुख्तार के गैंग और 2 वकीलों ने मदद की थी। झूठे मुकदमे दर्ज कराकर डराता था छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन पीर बाबा बनकर लोगों के दुख-तकलीफ दूर करने लगा। इसी के बहाने की किसी का ब्रेन वाश कर तो किसी को डराकर मुसलमान बनवाने लगा। जो इसके दबाव में नहीं आता था, उसके ऊपर यह पुलिस में झूठे मुकदमे दर्ज करवा देता था। फिर मुकदमा हटवाने के एवज में उन लोगों से मुसलमान कुबूल करवाता था। इन सबके लिए छांगुर को जो फंडिंग आती थी उसमें से लग्जरी जिंदगी जीता था। आज उसके पास आलीशान कोठी, घोड़े, जर्मन शेफर्ड कुत्ते, विदेशी ब्रांड्स के सामान हैं। 40 कमरों वाली कोठी में केवल तीन कमरों में लोगों का आना-जाना था। अन्य 10 कमरों में बहुत ही पर्सनल लोग आते-जाते थे। कलेक्ट्रेट ऑफिस में जमीनों का खेल सूत्रों के अनुसार, छांगुर बाबा ने बलरामपुर जिले के कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास भी कुछ लोगों के साथ मिलकर जमीनें खरीदीं। यह भी जांच का विषय है कि क्या इसमें किसी अधिकारी या दलाल की भूमिका रही। पूरी कोठी पर चला बुलडोजर, घोड़ा-कुत्ते भी बरामद बलरामपुर में प्रशासन ने छांगुर बाबा की कोठी पर दो दिन तक बुलडोजर चलाया। बुधवार को 1500 स्क्वायर फीट अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया। 2041 स्क्वायर फीट में से अब 500 स्क्वायर फीट तोड़ने का काम चल रहा है। ध्वस्तीकरण के दौरान उसकी कोठी के अंदर एक घोड़ा, विदेशी बाथरूम फिटिंग्स और छह जर्मन शेफर्ड कुत्ते बरामद किए गए। कुत्तों को गांववाले ले गए थे, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद लौटा दिए। अब इन सवालों पर होगी ATS की गहन पूछताछ —————————————– छांगुर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए… लखनऊ में लव जिहाद-धर्मांतरण से 15 लोगों की घर वापसी:छांगुर बाबा ने ताबीज देकर मुसलमान बनवाया, मेराज ने झांसा देकर निकाह किया लखनऊ में लव जिहाद और पैसों के लालच में फंसकर हिंदू से मुस्लिम बने 15 लोगों का शुद्धीकरण कराया गया। विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने सभी को भगवा गमछा पहनाया और उनके माथे पर तिलक लगाया। इसके बाद सभी ने शनि देव मंदिर में मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की। इस दौरान ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए गए। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। (पूरी खबर पढ़िए) 7वीं पास नीतू ने पति संग दुबई में धर्मांतरण किया:19 बार यूएई गई, हिंदू परिवारों को फंसाकर छांगुर बाबा के लिए जमीन तैयार की यूपी में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की गर्लफ्रेंड नीतू नवीन रोहरा उर्फ नसरीन बलरामपुर के मध्यमवर्गीय सिंधी परिवार से ताल्लुक रखती है। 7वीं पास नीतू अपने पति नवीन घनश्याम रोहरा के साथ 2015 में दुबई गई। वहां 16 नवंबर 2015 को दोनों ने धर्मांतरण कर लिया। (पूरी खबर पढ़िए) छांगुर बाबा 70 दिन होटल में गर्लफ्रेंड के साथ रहा:लखनऊ में नसरीन-नीतू बनकर रही, सिर्फ खाना लेने निकलती ATS ने धर्मांतरण गैंग के सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी महिला मित्र नसरीन को लखनऊ से गिरफ्तार किया। दोनों विकास नगर के स्टार रूम्स होटल में 70 दिन से पति-पत्नी की तरह रहते थे। यहीं से हिंदुओं का धर्मांतरण और लव जिहाद करवाते थे। बाबा ने नसरीन, उसके पति और बच्चे का भी धर्मांतरण कराया था। नसरीन अब अपना नाम नीतू बताकर उसके साथ रह रही थी। (पूरी खबर पढ़िए)