लखनऊ में जानकीपुरम विस्तार बना डायरिया का एपिसेंटर:5 दिन में 2 मौत, लोग छोड़ रहे इलाका; बोले- 15 दिन से गंदा पानी आ रहा है

‘बच्ची की तबीयत 16 तारीख से डायरिया के चलते खराब थी। पहले जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर में दिखाया गया। उसे राहत नहीं मिली। बाद में बलरामपुर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’ जानकीपुरम सेक्टर-8 के रहने वाले रिटायर्ड सचिवालय कर्मचारी चंद्रशेखर ने बड़ी मायूसी से यह बात कही। उन्होंने बताया- सप्लाई का पानी इतना गंदा है कि लोगों में डायरिया फैल रहा है। बड़े घरों में RO लगा है, इसलिए वहां के लोग सेफ है पर गरीब के घरों में RO नहीं लगा है। सप्लाई के पानी पर लोग निर्भर हैं। वहां डायरिया जानलेवा साबित हो रहा है। लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार इलाके में गंदगी और दूषित पानी के चलते महज 5 दिन में 2 मरीजों की जान चली गई है। करीब 15 दिन पहले अचानक डायरिया ने पैर पसारना शुरू किया। अब हालात ऐसे है कि घरों में मातम और इलाके में सन्नाटा पसरा है। जमीनी हालात जानने के लिए दैनिक भास्कर टीम जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर-8 स्थिति मृतका 12 साल की बच्ची सरिता के घर पहुंची। यहां बच्ची की मौत के बाद पीड़ित परिवार अपने गृह जनपद बलिया लौट गया था। पड़ोसियों ने बातचीत में हालात की जानकारी दी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…। पहले 2 तस्वीरें देखिए… बेटी की मौत के बाद से परिवार दहशत में था स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्ची की मौत के बाद से परिवार दहशत में था। एक बच्चा भी उनका बीमार था। पर अब वो यहां इलाज नहीं करवाना चाहते थे। सब बलिया वापस चले गए। इससे पहले जल संस्थान के एक स्टाफ के 10 साल के बच्चे की भी मौत हुई थी। अब पढ़िए पड़ोसियों ने जाे कहा… सप्लाई की पाइप लाइन में मिल रहा सीवर पड़ोसी चंद्रशेखर ने बताया- बच्चे की माैत के बाद नगर निगम ने उस पॉइंट को साफ कर दिया। यहां कई दिनों से गंदगी थी। कहने पर भी साफ सफाई नहीं होती। अब बच्ची की मौत के बाद नगर निगम चेता है। लेबर और क्रेन सफाई के लिए लगाए गए हैं। उन्होंने बताया- सिर्फ सरिता के घर के आसपास ही साफ-सफाई हुई है। आगे बढ़ेंगे तो देखेंगे बहुत जगह गंदगी है। बारिश का पानी नालियों में जमा रहता है। इन नालियों की टैपिंग सही से नहीं हुई है। हालात बहुत गड़बड़ है। नालियां ब्लॉक हैं। कई जगह सीवर लाइन और वाटर लाइन डैमेज है। लीकेज होने के कारण घरों में दूषित पानी सप्लाई हो रहा है। ट्रॉमा सेंटर में इलाज पर नहीं बची जान पड़ोसी शोभा ने बताया- बगल के घर में एक बच्ची बीमार थी। ऐसा लग नहीं रहा था कि उसकी मौत हो जाएगी। उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ट्रॉमा सेंटर में उसका इलाज भी चला पर उसकी जान नहीं बची। इलाके में रोज एम्बुलेंस दिख रही पड़ोसी रेनू ने बताया- कई दिनों से रोज यहां एम्बुलेंस मरीजों को ले जा रही है। इससे ये अंदाजा लग रहा है कि कई लोग बीमार है। बगल में बच्ची की मौत के बाद परिवार सदमे में था। कुल 3 बच्चे थे, तीन में से 12 साल की सरिता की मौत हो गई। सरकारी दवाई नहीं कर रही फायदा अर्चना ने बताया- सेक्टर 7, 8 और 9 तक में डायरिया से हालात बिगड़े हैं। यहां के लोग बहुत परेशान है। उल्टी, दस्त और बुखार से लोग बीमार हैं। अब इसके पीछे कारण क्या है, इसकी जानकारी नहीं है। 15 दिनों से आ रहा गंदा पानी अर्चना ने बताया- मेरे 3 बच्चे बीमार हैं। इनका पहले सरकारी दवा से इलाज किया पर फायदा नहीं हुआ। एक प्राइवेट अस्पताल में दिखाया तब थोड़ा आराम मिला है। वो ये भी कहती है कि करीब 15 दिनों से सप्लाई से गंदा पानी आ रहा है। इसके बाद से ही लोगों के घरों में डायरिया फैलना शुरू हुआ। अब पढ़िए जिम्मेदारों ने जो कहा… पानी की समस्या से हो रही परेशानी नगर निगम के आउटसोर्स कंपनी के सुपरवाइजर शैलेंद्र ने बताया- इलाके में पानी की समस्या है। किसी भी घर में जाकर देख लीजिए पानी की बदबू से समझ में आ जाएगा कि इसमें कमी है। पर हमें आज सफाई करने का आदेश जारी हुआ था, हमने साफ सफाई करवाई है। बारिश में डायरिया फैलने की रहती है आशंका लखनऊ के सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने कहा- बारिश के दौरान ऐसी बीमारियां तेजी से फैलती हैं। खानपान में गंदगी होने पर ये खतरनाक रूप ले लेता है। जानकीपुरम में क्यों डायरिया फैला हम इसे देख रहे हैं। डायरिया के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सभी मरीजों को समुचित इलाज भी मुहैया कराया जा रहा है। ……………………….. संबंधित खबरें पढ़िए… 1. लखनऊ में डायरिया से 12 साल की बच्ची की मौत: बलरामपुर अस्पताल में चल रहा था इलाज, बीते 5 दिन में 2 ने तोड़ा दम लखनऊ में डायरिया के एक और संक्रमित की मौत हो गई है। जानकीपुरम सेक्टर 7 की रहने वाली 12 साल की बच्ची सरिता ने बलरामपुर अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया। इससे पहले इसी इलाके के राजेश कौशल की भी इसी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई थी। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने मौत का कारण सेप्टीसीमिया और अनकंट्रोल शुगर बताया था। यहां पढ़ें पूरी खबर 2. लखनऊ में डायरिया से एक व्यक्ति की मौत: 1 हफ्ते से बीमार था, जानकीपुरम विस्तार में 4 दिन में 250 मरीज सामने आए लखनऊ में शनिवार को जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर-7 में डायरिया से राजेश कौशल (50) की मौत हो गई। इससे घर में चीख पुकार मच गई। घटना से घरवालों और क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। यह खबर भी पढ़ें 3. ग्राउंड रिपोर्ट लखनऊ में फैला डायरिया, ट्रॉमा सेंटर मरीजों से भरा: 4 दिन में 250 मरीज आए, भाई रोते हुए बोला- बहन की कंडीशन खराब हो रही अस्पतालों में भयंकर दर्द में कराहते मरीज, बाहर रोते परिजन, कॉलोनी में बजबजातीं नालियां… कुछ ऐसे हालात हैं जानकीपुरम के सेक्टर-7 में। यहां के हालात बिगड़ चुके हैं। करीब 10 हजार की आबादी डायरिया की जद में है। यहां के बच्चे न बुजुर्ग सभी उल्टी-दस्त से पीड़ित हैं। 19 से 22 अगस्त के बीच 250 से ज्यादा लोगों को डायरिया हो गया। यहां पढ़ें पूरी खबर