उप्र.माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) का तीन दिवसीय प्रान्तीय अधिवेशन 10, 11 और 12 नवम्बर को लखनऊ के रामाधीन सिंह उत्सव भवन में होगा। इस प्रान्तीय अधिवेशन का मुख्य मुद्दा अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों को राजकीयकरण करने का होगा। इसके अलावा पुरानी पेंशन, सेवा सुरक्षा शर्तों की बहाली समेत लंबित मुद्दों पर भी शिक्षक मंथन करेंगे। बात होगी। अधिवेशन की तैयारियों पर हुई चर्चा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा की अध्यक्षता में रामाधीन सिंह उत्सव भवन में आयोजित बैठक में पदाधिकारियों ने अधिवेशन की तैयारियों पर चर्चा की। बैठक में शामिल जिला अध्यक्ष और मंत्री, इकाई अध्यक्ष, मंत्री और सभी सक्रिय साथियों को निर्देशित किया गया। अधिवेशन में प्रदेश भर के ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों को शामिल कराएं। प्रदेश के सभी जिलों के शिक्षक होंगे शामिल सोहनलाल वर्मा ने बताया कि अधिवेशन में करीब 10 हजार शिक्षकों के शामिल होने का उम्मीद है। अधिवेशन में शामिल होने वाली शिक्षकों को तीन दिन का अवकाश मिलेगा। बैठक में संगठन के पदाधकारी समेत शिक्षक शामिल हुए।