लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच रविवार रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश का हाफ एनकाउंटर कर दिया। वह पुलिस पर तमंचे से गोली चलाते हुए भाग रहा था। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस अधिकारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। मामले की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश के खिलाफ कई थानों में कुल 17 मुकदमे दर्ज हैं। उसकी पहचान सीतापुर के सूरज सोनी के रूप में हुई है। मुठभेड़ के बाद की 3 तस्वीरें देखिए… बंद मकान में रेकी करके चोरी का आरोपी है पुलिस ने बताया कि बदमाश बंद मकान की रेकी करके चोरी करने का आरोपी है। इसके 3 साथियों को आज ही दिन में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी लखनऊ में किराए का मकान में रहकर घूम-घूमकर रेकी करते थे। इसके बाद बंद मकान के चिह्नित करके चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के चोरी में इस्तेमाल की जाने वाली अपाचे बाइक और ताला तोड़ने वाला औजार बरामद किया था। चोरी का सामान आपस में बांट लेते थे दिन में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया था कि सीतापुर, रायबरेली और लखनऊ के रहने वाले हैं, जो लखनऊ में किराए का मकान लेकर रहते हैं। घूम-घूम कर बंद मकान की रेकी करते हैं। चिह्नित मकान का देर रात ताला तोड़कर घर से नगदी/ज्वैलरी चोरी कर आपस में बराबर बराबर बांट लेते हैं। पूछताछ में बताया कि 8-10 दिन पहले हम तीनों और सुजीत के भाई सूरज के साथ मिलकर विष्णुलोक कॉलोनी में रेकी कर एक बंद घर का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया था लेकिन दरवाजा न टूटने और स्थानीय लोगों के जाग जाने के कारण हम लोग वहां से भाग गए थे। उसी रात फिर चारों ने प्रतापनगर कॉलोनी में एक बंद मकान में चोरी की थी। हमीरपुर गया था परिवार, घर में चोरी की डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया- कृष्णानगर सिटी पब्लिक स्कूल के पास रहने वाले शुभम शर्मा 28 जून को परिवार के साथ हमीरपुर गए थे। 12 जुलाई को पड़ोसी ने कॉल करके बताया कि घर का ताला टूटा है। घर आकर देखा तो सारा सामान बिखरा है, अलमारी के ताले टूटे हैं। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। इलाके में लगातार बढ़ रही चोरी घटनाओं को देखते हुए चार टीम गठित की गई थी।