यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) पीईटी-2025 की पहली और दूसरी पाली की परीक्षा खत्म हो गई है। इससे पहले, कड़ी चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को एग्जाम प्रवेश दिया गया। लखनऊ में महिला अभ्यर्थियों से बुर्के की क्लिप, हाथरस में कान की बाली उतरवाई गई और मेरठ में कलावा कटवाया गया। एग्जाम सेंटर में मेटल डिटेक्टर से चेकिंग और आईकार्ड मिलान के बाद ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस और स्मार्ट वॉच लाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। अभ्यर्थियों को केवल ब्लैक या ब्लू बॉल पेन ही साथ लाने की अनुमति है। इससे पहले, रेलवे स्टेशनों पर अभ्यर्थियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर इतने अभ्यर्थी पहुंचे कि पैर रखने की जगह तक नहीं बची। 1479 सेंटरों पर आज और कल चार पालियों में परीक्षा होगी। हर पाली में 120 मिनट का समय मिलेगा। इसमें 25.31 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। PET परीक्षा के अंक 3 साल तक मान्य रहेंगे। मतलब, 3 साल तक आयोग द्वारा निकाले गए नियुक्तियों के विज्ञापन पर आवेदन कर सकेंगे। पीईटी समूह “ग” की भर्तियों के लिए पहली सीढ़ी मानी जाती है। इस परीक्षा के स्कोर के आधार पर ही आगे की नियुक्तियों के लिए आवेदन किया जा सकता है। परीक्षा में अगर किसी अभ्यर्थी को शून्य या नेगेटिव अंक मिलते हैं, तो वह क्वालिफाई नहीं माना जाएगा। 1 अंक से ज्यादा पाने वाले सभी क्वालिफाई माने जाते हैं। मगर मौका उन्हीं को मिलता है, जिनके अंक सबसे अधिक होते हैं। PET एग्जाम से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…