लखनऊ में महिला महानिदेशालय को उड़ाने की धमकी:कहा- पाक जिंदाबाद, 4 RDX फटेंगे; कर्मचारी ऑफिस से भागे

लखनऊ के महिला और परिवार कल्याण महानिदेशालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। विभाग के डीजी को धमकी भरा ई-मेल आया। इसमें लिखा है- पाकिस्तान जिंदाबाद। 4 RDX बम फटेंगे। डीजी ने कर्मचारियों और पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। अधिकारी और कर्मचारी ऑफिस से बाहर निकलकर भाग आए। थोड़ी देर में पुलिस, ATS और बम स्क्वॉड की टीम पहुंची, जिसने पूरे परिसर की छानबीन की। एडीसीपी वेस्ट धनंजय कुशवाहा ने कहा कि परिसर में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। 3 तस्वीरें देखिए… पाक जिंदाबाद से मेल की शुरुआत
महिला एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय के आधिकारिक ईमेल updgfw@gmail.com पर सोमवार तड़के 4:18 बजे मेल आया। मेल की शुरुआत पाक जिंदाबाद से होती है। फिर लिखा- 4 RDX बेस्ड बम कार्यालय में लगे हैं। वह सोमवार दोपहर 1:13 बजे एक्टिव होंगे। मेल में तमिलनाडु की राजनीति, DMK सांसदों की कथित ISI और चीनी खुफिया एजेंसी से साठगांठ, जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश और कश्मीर के पहलगाम जैसी घटनाओं का भी जिक्र है। आखिरी में मद्रास टाइगर्स लिखा है। एसीपी चौक राज कुमार सिंह ने बताया- सुरक्षा के लिहाज से कार्यालय खाली कराया गया है। जांच की गई। कोई बम या विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है। ई-मेल कहां से और किसने भेजा है, इसकी जांच की जा रही है। साइबर सेल के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। कार्यालय और आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। विभाग के कर्मचारियों से पूछा गया कि क्या बीते 24 घंटे में कोई संदिग्ध पार्सल आया है। उनसे कहा गया कि अगर ऐसा कोई पार्सल आया हो तो पुलिस को सूचना दें, ताकि उसकी जांच की जा सके। एटीएस ने भी धमकी भरे ई-मेल की जांच शुरू की
मौके पर बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड टीम के साथ ATS टीम भी पहुंची। पूरे परिसर की तलाशी ली। पुलिस ने बताया कि ई-मेल की भाषा और धमकी बेहद गंभीर है। मेल आईडी savukku_shankar@hotmail.com से भेजा गया है, जिस पर टेक्निकल टीम जांच कर रही है। मेल में तमिल एक्ट्रेस निवेथा पेथुराज और DMK नेता उदयनिधि से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय साजिशों का भी जिक्र है। कुडनकुलम न्यूक्लियर प्लांट और तमिलनाडु के पूर्व सीएम एडप्पादी करुप्पा पलानीस्वामी के घर को भी टारगेट करने की धमकी दी गई है। मेल में सावुक्कू शंकर का भी जिक्र
मेल में सावुक्कू शंकर और मुरासोली का जिक्र है। शंकर को तमिलनाड़ का चर्चित आरटीआई एक्टिविस्ट माना जाता है। इनके नाम से कई बार विवादित पोस्ट सामने आ चुके हैं। —————————– ये खबर भी पढ़ें- 2 इंजीनियरों की जान लेने की आरोपी डॉक्टर का सरेंडर:कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट के बाद हुई थी मौत; 18 दिन से फरार थी कानपुर में सिर पर बाल उगाने के नाम पर दो इंजीनियरों की जान लेने की आरोपी महिला डॉक्टर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। अनुष्का तिवारी 18 दिनों से फरार थी। उसकी तलाश में यूपी-बिहार, दिल्ली समेत कई राज्यों में पुलिस छापेमारी कर रही थी। पढ़ें पूरी खबर