लखनऊ में युवक की पीट-पीटकर हत्या:लात मारकर गेट खुलवाया, घर से घसीटकर ले गया; लोहे की रॉड से मार डाला

लखनऊ में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान 26 वर्षीय शिव प्रकाश के रूप में हुई। वह पूर्वीदीन खेड़ा का रहने वाला था। आरोपी ने शिव प्रकाश की पत्नी पर भी लोहे की रॉड से हमला किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना शनिवार आधी रात पारा थाना क्षेत्र के पूर्वीदीन खेड़ा में हुई है। मृतक की पत्नी सविता ने पड़ोसी सतीश पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश में हत्या होने की बात सामने आई है। देखिए 2 तस्वीरें… लोहे के रॉड से पीटा सविता ने बताया- घर से करीब 200 मीटर दूर रहने वाला सतीश मेरे पति का पुराना विवाद चल रहा है। सतीश के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कशराया गया था। इससे सतीश हमारे परिवार से रंजिश रखता है। शनिवार रात करीब 1 बजे वह घर के बाहर पहुंचा। उसने गाली-गलौज करते हुए घर के गेट पर लात मारने शुरू कर दिए। शोर-शराबा सुनकर पति ने गेट खोला। गेट खुलते ही सतीश पति को घसीटते हुए सड़क पर ले गया। वहां लोहे के रॉड से उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। मैं बचाने पहुंची तो उसे भी पीटा। पति को मरा समझकर मौके से भाग गया। पड़ोसियों की मदद से मैं पति को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पहले भी कर चुका था हमला, नहीं हुई थी कार्रवाई मूल रूप से नेपाल के रहने वाले सविता के पिता राम प्रसाद ने बताया लगभग 11 वर्ष पूर्व सविता का विवाह हैदर कैनाल नाला निवासी शिव प्रकाश के हुआ था। उन्होंने बताया पूर्व में भी कई बार आरोपी सतीश घर में घुसकर सविता के साथ हाथापाई और जान से करने की धमकी दिया था। इस संबंध में कई बार स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं की थी। ————- खबर लगातार अपडेट की जा रही है…