लखनऊ में युवक-युवती वंदे भारत ट्रेन के आगे कूद गए। उनकी टुकड़ों में कटी लाश ट्रैक किनारे पड़ी मिली। दोनों सदर में एक प्राइवेट ऑफिस में साथ काम करते थे। युवक पहले से शादीशुदा है और उसका एक साल का बेटा भी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घटना आलमनगर स्टेशन के पास रेलवे जलालपुर फाटक पर शनिवार दोपहर पौने 2 बजे हुई। युवक की पहचान नीलमथा के रहने वाले सूर्यकांत (35) के रूप में हुई। वहीं, युवती अर्जुनगंज के शाह खेड़ा गांव की रहने वाली दीपाली (25) थी। दीपाली 8 जनवरी (गुरुवार) को ऑफिस के लिए अपने घर से निकली थी, लेकिन पहुंची नहीं। युवती के घरवालों ने 8 जनवरी को ही सुशांत गोल्फ सिटी थाने में गुमशुदगी की FIR दर्ज कराई थी। 2 तस्वीरें देखिए… अब घटनाक्रम विस्तार… युवती का सिर धड़ से अलग हुआ, युवक के हाथ कटे
प्रत्यक्षदर्शी विकास कुमार ने बताया- युवक और युवती आलमनगर स्टेशन के जलालपुर फाटक के पास करीब ढाई घंटे से टहल रहे थे। करीब 1 बजकर 45 मिनट पर वंदे भारत ट्रेन के आने का सिग्नल हुआ। ट्रेन स्टेशन की तरफ बढ़ रही थी। अचानक दोनों सामने से आती ट्रेन के आगे ट्रैक पर लेट गए। लोगों ने आवाज लगाई और शोर मचाया, लेकिन तब तक ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई। इससे युवती का सिर धड़ से अलग हो गया, जबकि युवक के दोनों हाथ कट गए। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ADCP बोले- शादीशुदा था युवक
लोगों ने घटना की सूचना जीआरपी को दी। जीआरपी के जवानों ने शवों को ट्रैक से हटवाकर तालकटोरा पुलिस को सूचना दी। एडीसीपी धनंजय कुशवाहा भी पहुंचे। उन्होंने बताया- युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट गुरुवार को परिजनों ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। युवक-युवती सदर में एक ही ऑफिस में काम करते थे। दोनों ने सुसाइड क्यों किया, इसकी जांच की जा रही है। युवती के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है। वहीं, युवक के पास से 2 मोबाइल, आधार कार्ड और दूसरे दस्तावेज मिले हैं। आधार कार्ड पर दिया गलत पता
सूर्यकांत नीलमथा का रहने वाला था। लेकिन, उसने अपने आधार कार्ड पर निशातगंज के न्यू हैदराबाद स्थित ससुराल का पता लिखा रखा था। उसकी पत्नी का नाम सविता कांत है। उसका एक 7 साल का बेटा कृष्णकांत है। पत्नी सिलाई का काम करती है। ———————– यह खबर भी पढ़ें लव-जिहाद में गिरफ्तार डॉक्टर के बाप की 4 हिंदू बीवियां, 4 राज्यों में शादी की, धर्मांतरण कराया लखनऊ KGMU के रेजिडेंट डॉक्टर रमीजुद्दीन से जुड़े मामले में पुलिस जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे उसके पिता सलीमुद्दीन की भूमिका को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
प्रत्यक्षदर्शी विकास कुमार ने बताया- युवक और युवती आलमनगर स्टेशन के जलालपुर फाटक के पास करीब ढाई घंटे से टहल रहे थे। करीब 1 बजकर 45 मिनट पर वंदे भारत ट्रेन के आने का सिग्नल हुआ। ट्रेन स्टेशन की तरफ बढ़ रही थी। अचानक दोनों सामने से आती ट्रेन के आगे ट्रैक पर लेट गए। लोगों ने आवाज लगाई और शोर मचाया, लेकिन तब तक ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई। इससे युवती का सिर धड़ से अलग हो गया, जबकि युवक के दोनों हाथ कट गए। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ADCP बोले- शादीशुदा था युवक
लोगों ने घटना की सूचना जीआरपी को दी। जीआरपी के जवानों ने शवों को ट्रैक से हटवाकर तालकटोरा पुलिस को सूचना दी। एडीसीपी धनंजय कुशवाहा भी पहुंचे। उन्होंने बताया- युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट गुरुवार को परिजनों ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। युवक-युवती सदर में एक ही ऑफिस में काम करते थे। दोनों ने सुसाइड क्यों किया, इसकी जांच की जा रही है। युवती के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है। वहीं, युवक के पास से 2 मोबाइल, आधार कार्ड और दूसरे दस्तावेज मिले हैं। आधार कार्ड पर दिया गलत पता
सूर्यकांत नीलमथा का रहने वाला था। लेकिन, उसने अपने आधार कार्ड पर निशातगंज के न्यू हैदराबाद स्थित ससुराल का पता लिखा रखा था। उसकी पत्नी का नाम सविता कांत है। उसका एक 7 साल का बेटा कृष्णकांत है। पत्नी सिलाई का काम करती है। ———————– यह खबर भी पढ़ें लव-जिहाद में गिरफ्तार डॉक्टर के बाप की 4 हिंदू बीवियां, 4 राज्यों में शादी की, धर्मांतरण कराया लखनऊ KGMU के रेजिडेंट डॉक्टर रमीजुद्दीन से जुड़े मामले में पुलिस जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे उसके पिता सलीमुद्दीन की भूमिका को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर