लखनऊ में रातभर झमाझम बारिश:मैदान में बिजली गिरने का VIDEO, फर्रुखाबाद में गंगाजी के लिए हवन; 55 जिलों में अलर्ट

लखनऊ में रविवार दोपहर शुरू हुई बारिश सोमवार सुबह तक जारी है। रातभर झमाझम बारिश हुई। सुबह हल्की बारिश हो रही है। गरज-चमक के साथ हवा और बारिश से मौसम ठंडा हो गया है। यूपी के 55 जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। 18 जिलों में बाढ़ है। अब तक प्रदेश में 774 मकान बारिश में ढह चुके हैं। सोनभद्र में रिहंद बांध फिर ओवरफ्लो हो गया है। इसके चलते इस सीजन में चौथी बार गेट खोलना पड़ा है। सिंचाई विभाग के अनुसार, एक फाटक को 15 फीट तक खोला गया और 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। यह प्रदेश का सबसे बड़ा बांध है। रविवार को यूपी के 40 जिलों में रुक-रुक बारिश हुई। बागपत में सिसाना गांव के पास हाईवे पर यूपी के राज्यमंत्री केपी मलिक का काफिला बारिश के पानी में फंस गया। मौके पर जाम की स्थिति बन गई। 10 मिनट बाद किसी तरह गाड़ी को बाहर निकाला गया। फर्रुखाबाद में गंगा नदी खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। बाढ़ से 162 गांव प्रभावित हुए हैं। 15 से अधिक मकान बह गए हैं। गंगा के प्रकोप से बचने के लिए ग्रामीणों ने रविवार को गंगा किनारे हवन-पूजन किया। उन्होंने मां गंगा से कटान रोकने की प्रार्थना की। बस्ती में रविवार को किसान डिग्री कॉलेज परिसर में बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिर गई। मैदान में खेल रहे बच्चे दौड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। बिजली गिरने के बाद धुआं और तेज गंध महसूस की गई। बच्चों का कहना है कि वे कुछ कदम और आगे होते तो हादसा हो सकता था। तस्वीरें देखिए- यूपी में कोटे से सिर्फ 2% कम बारिश
यूपी में इस बार कोटे से अभी तक सिर्फ 2 फीसदी ही कम बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर में अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है। ऐसे में 6 साल में यह पहली बार होगा, जब प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश हो सकती है। इस सीजन में प्रदेश में 579.2 मिमी बारिश हो चुकी है, जो अनुमान 593.1 मिमी से 2% कम है। पिछले साल पूरे मानसून सीजन में 14% कम बारिश हुई थी। पढ़ें पूरी खबर… आज कहां होगी बारिश, जानिए अलर्ट बाढ़ और बारिश से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…