लखनऊ में एक रियल स्टेट कारोबारी ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। बुधवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे वह अपने दफ्तर में बैठा था। गार्ड को कोल्ड ड्रिंक लाने का बहाना बनाकर उसे बाहर भेज दिया। इसी बीच कारोबारी ने गार्ड की 12 बोर की बंदूक उठाई और अपनी कनपटी से सटाकर फायर कर दिया। इससे कारोबारी के सिर के चीथड़े उड़ गए। सुसाइड से 15 मिनट पहले कारोबारी ने फेसबुक लाइव पर 15 करोड़ के घाटे का जिक्र किया था। एक पार्टनर पर परेशान करने का आरोप भी लगाया। सूचना पर ADCP पूर्वी, ACP गाजीपुर, फोरेंसिक टीम और इंस्पेक्टर गुडंबा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। घटना की 2 तस्वीरें… गार्ड बोला- ऑफिस आए तो नॉर्मल थे शहबाज
विकास नगर निवासी शाजेब (36) पुत्र शकील अहमद जमीन खरीद-फरोख्त का काम करते थे। शहबाज विकास नगर के आनंद टाइल इलाके के रहने वाले थे। महज 200 मीटर की दूरी पर टेढ़ी पुलिया चौराहा स्थित सैनिक प्लाजा में उनका अपना ऑफिस है। परिवार में पिता शकील अहमद, पत्नी नादिया (34 साल) और तीन बेटियां अकीबा (6 साल), अकीदा (4 साल) और अबीरा (3 साल) और भाई शहनवाज हैं। शहबाज ने चोखेलाल को बतौर गार्ड रखा था। वे कहीं बाहर जाते तो चोखेलाल उनके साथ रहता था। परिवार की 2 तस्वीरें… गॉर्ड चोखे लाल ने बताया, शाजेब बुधवार दोपहर ऑफिस पहुंचे तो नॉर्मल थे। करीब 3 बजे उन्होंने मुझे कोल्डड्रिंक लाने को भेज दिया। बोले- बाहर से गेट बंद करके जाओ। अगर जरूरत होगी तो बुला लेंगे। मुझे तो घटना की जानकारी परिवार से हुई। गोली चलने की आवाज भी नहीं आई। फेसबुक लाइव देखकर भाई ने गार्ड को किया फोन
शाजेब के भाई शहनवाज शकील ने बताया- भाई का फेसबुक लाइव देखकर मैंने गार्ड चोखेलाल को फोन किया। तब तक उसे घटना की जानकारी नहीं थी। मैं भागकर ऑफिस पहुंचा। लेकिन तब तक भाई खुद को गोली मार चुके थे। कारोबारी ने फेसबुक पर क्या कहा, हूबहू पढ़िए… ‘सभी लोगों को मेरा आखिरी सलाम… अपनी जिंदगी से बहुत परेशान हो गया हूं। मैं पूरे होश में हूं। ढाई साल से डिप्रेशन में हूं। पीछे कुछ आर्थिक निर्णय लिए थे, जो गलत होते चले गए। कुछ लोगों ने साथ नहीं दिया। कुछ मेरे फैसले गलत थे। अब हद से ज्यादा परेशान हो चुका हूं। हर समय टेंशन से गुजर रहा हूं। मैं अपने परिवार, अपने बच्चों, पापा अपने भाई को बहुत प्यार करता हूं, लेकिन मुझसे अब यह प्रेशर झेला नहीं जा रहा है। मैं अपने आप को खत्म करने जा रहा हूं। मैंने बहुत लोगों को मदद के लिए अप्रोच किया, लेकिन कुछ हो नहीं पाया। मैंने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी, अंबानी, अडाणी, सलमान और शाहरुख से मदद के लिए संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मदद नहीं मिली। मैं आप सभी लोगों से अपील करता हूं कि मेरे परिवार को 30 करोड़ रुपए की मदद कर दीजिए। लगभग 15 करोड़ रुपए मेरे पर कर्ज हो गया है। मैं चाहता हूं कि मेरा परिवार आप लोगों के माध्यम से मदद के तौर पर रुपए प्राप्त कर पाएगा। हमारे परिवार को बचा लीजिए। मैं आज अपने को खत्म कर रहा हूं। अपने बच्चों, बीवी और पिता को इस संकट से निकालना चाहता हूं। मेरे पास और कोई तरीका नहीं बचा है, लेकिन एके सिंह, संजय तिवारी, अफजल भाई, अहमद भाई आपने मेरा बहुत साथ दिया है। मैंने कोई फ्राड नहीं किया। लेकिन काम नहीं हो पाया। मैं फंसता चला गया। अब अपने आप को खत्म कर रहा हूं। इस वीडियो में जिन रुपयों का जिक्र किया है। अगर मिल जाते हैं, तो वह ले लीजिएगा। अगर नहीं मिलते है तो आप लोग पैसे भूल जाइएगा। प्लीज मेरे परिवार को मत परेशान करिएगा। मैं उम्मीद करता हूं कि अगर आप लोग थोड़ा भी मदद कर देंगे तो मेरा परिवार इस संकट से निकल आएगा। मैं तो बहुत दूर जा रहा हूं। अब मुझसे यह जलालत झेली नहीं जा रही है। एलके तोमर ने बहुत परेशान किया है। खड़ा होने की कोशिश कर रहा था। सब कुछ सही करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इस आदमी ने नचा दिया। हम लोगों को फंसा दिया। अब मेरे अंदर हिम्मत नहीं बची है। मैं हद से ज्यादा परेशान हो चुका हूं। आप लोगों से बस यही रिक्वेस्ट है। मेरे परिवार की मदद कर दीजिएगा। मैं अपने पिता को अल्लाह से ऊपर रखता हूं। मैं उनसे माफी चाहता हूं। पापा बहुत सारी गलतियां हो गईंं। पापा अब हम आप से आंख मिलाने के काबिल नहीं रहे। हो सके तो हमें माफ कर दीजिएगा। अब आप से और झूठ नहीं बोलना चाहता। आप हमें माफ कर दीजिएगा। मैंने अपने बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया। नादिया तुमने मेरा बहुत साथ दिया। प्लीज मुझे माफ कर देना। भाई साहब प्लीज मुझे माफ कर दीजिएगा। अब और कोई रास्ता नहीं बचा है।’ 9 दिन पहले भी एक कारोबारी ने पत्नी-बेटी के साथ दी थी जान लखनऊ में 9 दिन पहले 30 जून को चौक इलाके के अशरफाबाद निवासी एक कपड़ा कारोबारी ने पत्नी और 16 साल की बेटी के साथ जहर खाकर जान दे दी थी। तीनों फ्लैट में बेहोश मिले। तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। घटना का पता उस वक्त चला जब हालत बिगड़ने पर बेटी ने बड़ी मां को फोन किया और घटना की जानकारी दी। कारोबारी ने सुसाइड नोट में लिखा था- हम कर्ज से परेशान हैं। बैंक से लोन लिया था, जिसे चुका नहीं पा रहे। लोन बढ़ता ही जा रहा है। हमारे पास जान देने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। मृतकों में शोभित रस्तोगी (48), उनकी पत्नी शुचिता (45) और बेटी ख्याति (16) शामिल थीं। शोभित रस्तोगी की राजाजीपुरम में जुगल फैशन पॉइंट के नाम से कपड़े की दुकान है। उनकी बेटी ख्याति लखनऊ पब्लिक स्कूल राजाजीपुरम में 11वीं में पढ़ रही थी। ……………………… यह खबर भी पढ़ें लखनऊ में जूनियर एडेड अभ्यर्थियों का हंगामा: नियुक्ति पत्र न मिलने से नाराज, बोले- शिक्षा मंत्री झूठ बोलना बंद करो लखनऊ में बुधवार को शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया । नाराज अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री के गेट पर बैनर बांध दिया। जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती 2021 पूरी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से अभ्यर्थी राजधानी में जमा हुए थे। उन्होंने मंत्री आवास के बाहर ‘शिक्षा मंत्री झूठ बोलना बंद करो’, शिक्षा मंत्री हाय-हाय’ के नारे लगाए। हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर आए अभ्यर्थी लगभग 45 मिनट तक मंत्री के आवास के बाहर हंगामा करते रहे। इसके बाद सभी अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यह खबर भी पढ़ें
विकास नगर निवासी शाजेब (36) पुत्र शकील अहमद जमीन खरीद-फरोख्त का काम करते थे। शहबाज विकास नगर के आनंद टाइल इलाके के रहने वाले थे। महज 200 मीटर की दूरी पर टेढ़ी पुलिया चौराहा स्थित सैनिक प्लाजा में उनका अपना ऑफिस है। परिवार में पिता शकील अहमद, पत्नी नादिया (34 साल) और तीन बेटियां अकीबा (6 साल), अकीदा (4 साल) और अबीरा (3 साल) और भाई शहनवाज हैं। शहबाज ने चोखेलाल को बतौर गार्ड रखा था। वे कहीं बाहर जाते तो चोखेलाल उनके साथ रहता था। परिवार की 2 तस्वीरें… गॉर्ड चोखे लाल ने बताया, शाजेब बुधवार दोपहर ऑफिस पहुंचे तो नॉर्मल थे। करीब 3 बजे उन्होंने मुझे कोल्डड्रिंक लाने को भेज दिया। बोले- बाहर से गेट बंद करके जाओ। अगर जरूरत होगी तो बुला लेंगे। मुझे तो घटना की जानकारी परिवार से हुई। गोली चलने की आवाज भी नहीं आई। फेसबुक लाइव देखकर भाई ने गार्ड को किया फोन
शाजेब के भाई शहनवाज शकील ने बताया- भाई का फेसबुक लाइव देखकर मैंने गार्ड चोखेलाल को फोन किया। तब तक उसे घटना की जानकारी नहीं थी। मैं भागकर ऑफिस पहुंचा। लेकिन तब तक भाई खुद को गोली मार चुके थे। कारोबारी ने फेसबुक पर क्या कहा, हूबहू पढ़िए… ‘सभी लोगों को मेरा आखिरी सलाम… अपनी जिंदगी से बहुत परेशान हो गया हूं। मैं पूरे होश में हूं। ढाई साल से डिप्रेशन में हूं। पीछे कुछ आर्थिक निर्णय लिए थे, जो गलत होते चले गए। कुछ लोगों ने साथ नहीं दिया। कुछ मेरे फैसले गलत थे। अब हद से ज्यादा परेशान हो चुका हूं। हर समय टेंशन से गुजर रहा हूं। मैं अपने परिवार, अपने बच्चों, पापा अपने भाई को बहुत प्यार करता हूं, लेकिन मुझसे अब यह प्रेशर झेला नहीं जा रहा है। मैं अपने आप को खत्म करने जा रहा हूं। मैंने बहुत लोगों को मदद के लिए अप्रोच किया, लेकिन कुछ हो नहीं पाया। मैंने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी, अंबानी, अडाणी, सलमान और शाहरुख से मदद के लिए संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मदद नहीं मिली। मैं आप सभी लोगों से अपील करता हूं कि मेरे परिवार को 30 करोड़ रुपए की मदद कर दीजिए। लगभग 15 करोड़ रुपए मेरे पर कर्ज हो गया है। मैं चाहता हूं कि मेरा परिवार आप लोगों के माध्यम से मदद के तौर पर रुपए प्राप्त कर पाएगा। हमारे परिवार को बचा लीजिए। मैं आज अपने को खत्म कर रहा हूं। अपने बच्चों, बीवी और पिता को इस संकट से निकालना चाहता हूं। मेरे पास और कोई तरीका नहीं बचा है, लेकिन एके सिंह, संजय तिवारी, अफजल भाई, अहमद भाई आपने मेरा बहुत साथ दिया है। मैंने कोई फ्राड नहीं किया। लेकिन काम नहीं हो पाया। मैं फंसता चला गया। अब अपने आप को खत्म कर रहा हूं। इस वीडियो में जिन रुपयों का जिक्र किया है। अगर मिल जाते हैं, तो वह ले लीजिएगा। अगर नहीं मिलते है तो आप लोग पैसे भूल जाइएगा। प्लीज मेरे परिवार को मत परेशान करिएगा। मैं उम्मीद करता हूं कि अगर आप लोग थोड़ा भी मदद कर देंगे तो मेरा परिवार इस संकट से निकल आएगा। मैं तो बहुत दूर जा रहा हूं। अब मुझसे यह जलालत झेली नहीं जा रही है। एलके तोमर ने बहुत परेशान किया है। खड़ा होने की कोशिश कर रहा था। सब कुछ सही करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इस आदमी ने नचा दिया। हम लोगों को फंसा दिया। अब मेरे अंदर हिम्मत नहीं बची है। मैं हद से ज्यादा परेशान हो चुका हूं। आप लोगों से बस यही रिक्वेस्ट है। मेरे परिवार की मदद कर दीजिएगा। मैं अपने पिता को अल्लाह से ऊपर रखता हूं। मैं उनसे माफी चाहता हूं। पापा बहुत सारी गलतियां हो गईंं। पापा अब हम आप से आंख मिलाने के काबिल नहीं रहे। हो सके तो हमें माफ कर दीजिएगा। अब आप से और झूठ नहीं बोलना चाहता। आप हमें माफ कर दीजिएगा। मैंने अपने बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया। नादिया तुमने मेरा बहुत साथ दिया। प्लीज मुझे माफ कर देना। भाई साहब प्लीज मुझे माफ कर दीजिएगा। अब और कोई रास्ता नहीं बचा है।’ 9 दिन पहले भी एक कारोबारी ने पत्नी-बेटी के साथ दी थी जान लखनऊ में 9 दिन पहले 30 जून को चौक इलाके के अशरफाबाद निवासी एक कपड़ा कारोबारी ने पत्नी और 16 साल की बेटी के साथ जहर खाकर जान दे दी थी। तीनों फ्लैट में बेहोश मिले। तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। घटना का पता उस वक्त चला जब हालत बिगड़ने पर बेटी ने बड़ी मां को फोन किया और घटना की जानकारी दी। कारोबारी ने सुसाइड नोट में लिखा था- हम कर्ज से परेशान हैं। बैंक से लोन लिया था, जिसे चुका नहीं पा रहे। लोन बढ़ता ही जा रहा है। हमारे पास जान देने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। मृतकों में शोभित रस्तोगी (48), उनकी पत्नी शुचिता (45) और बेटी ख्याति (16) शामिल थीं। शोभित रस्तोगी की राजाजीपुरम में जुगल फैशन पॉइंट के नाम से कपड़े की दुकान है। उनकी बेटी ख्याति लखनऊ पब्लिक स्कूल राजाजीपुरम में 11वीं में पढ़ रही थी। ……………………… यह खबर भी पढ़ें लखनऊ में जूनियर एडेड अभ्यर्थियों का हंगामा: नियुक्ति पत्र न मिलने से नाराज, बोले- शिक्षा मंत्री झूठ बोलना बंद करो लखनऊ में बुधवार को शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया । नाराज अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री के गेट पर बैनर बांध दिया। जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती 2021 पूरी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से अभ्यर्थी राजधानी में जमा हुए थे। उन्होंने मंत्री आवास के बाहर ‘शिक्षा मंत्री झूठ बोलना बंद करो’, शिक्षा मंत्री हाय-हाय’ के नारे लगाए। हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर आए अभ्यर्थी लगभग 45 मिनट तक मंत्री के आवास के बाहर हंगामा करते रहे। इसके बाद सभी अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यह खबर भी पढ़ें