लखनऊ में रुक-रुककर हुई बारिश से बिगाड़ी बिजली व्यवस्था:लालबाग और गोमती नगर विस्तार में फीडर ब्रेकडाउन, रातभर गुल रही बत्ती

लखनऊ में बारिश, तेज हवाओं और लापरवाही ने मिलकर बिजली व्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया। अलग-अलग इलाकों में पेड़ गिरने और खोदाई के दौरान केबल कटने से कई फीडर ब्रेकडाउन में चले गए, जिससे देर रात तक बड़ी संख्या में लोग अंधेरे में रहे। हुसैनगंज: लालबाग फीडर में पैनल फटने से बिजली व्यवस्था ठप
मंगलवार रात करीब 8 बजे हुसैनगंज स्थित लालबाग फीडर में पैनल में धमाका हो गया। तकनीकी खराबी के चलते पूरा फीडर ब्रेकडाउन में चला गया। विभाग की कोशिशों के बावजूद देर रात तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। मोहनलालगंज: इंडस्ट्रियल फीडर पर पेड़ गिरा, सप्लाई ठप
मोहनलालगंज के यूपीएएल-2 इंडस्ट्रियल फीडर पर भारी पेड़ गिर जाने से करीब 8 बजे से सप्लाई बाधित हो गई। इससे स्थानीय उद्योगों और आवासीय क्षेत्रों को अंधेरे में रहना पड़ा। फतेहखेड़ा फीडर पर तेज हवा से 11 केवी लाइन प्रभावित
तेज हवाओं की वजह से फतेहखेड़ा फीडर से जुड़ी यूपीआई-2 की 11 केवी लाइन पर पेड़ की डाल झुक गई, जिससे शाम 5 बजे से बिजली कट गई। मरम्मत कार्य देर रात तक जारी रहा। जनेश्वर मिश्रा पार्क
गोमतीनगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्रा पार्क के पास मंगलवार शाम करीब 6 बजे पाइप लाइन डालने के दौरान जेसीबी मशीन ने अंडरग्राउंड 11 केवी लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे पार्क का फीडर ठप पड़ गया और पूरे पार्क में अंधेरा छा गया। बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी ड्राइवरों का घेराव किया। अधिशासी अभियंता प्रभाकर सिंह ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पाइप डालने का कार्य किस विभाग द्वारा कराया जा रहा था। मामले में जेसीबी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। देर रात तक इस क्षेत्र की बिजली भी बहाल नहीं हो सकी। बिजली विभाग ने जताया खेद, बहाली के प्रयास जारी
बिजली विभाग की टीमों ने सभी प्रभावित क्षेत्रों में मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि तेज बारिश, हवा और अंधेरे के कारण कार्य में बाधा आ रही है, लेकिन शीघ्र आपूर्ति बहाल करने की कोशिश जारी है। साथ ही, विभाग ने अनाधिकृत खोदाई करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।