लखनऊ में कारोबारी की स्कूटी पर लात मारने वाले स्नेचर की सीतापुर में लाश मिली है। उसके पैर के नाखून उखड़े थे। शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं। पुलिस का कहना है कि संजय यादव की हत्या करके शव सड़क किनारे फेंका गया। लखनऊ पुलिस संजय यादव की 9 दिन से तलाश कर रही थी। अफसरों के मुताबिक, संजय पर पुलिस एक लाख का इनाम घोषित करने वाली थी। दरअसल, लखनऊ के गुडंबा इलाके में 20 सितंबर को कारोबारी अतुल जैन स्कूटी से कहीं जा रहे थे। संजय ने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर अतुल की चेन लूट ली, जब अतुल लुटेरों का पीछा करने लगे तो संजय ने स्कूटी में लात मार दी। लात मारने से स्कूटी गिर गई। अतुल का सिर पिकअप से टकरा गया। इससे उनकी मौत हो गई। इस पूरी घटना का सीसीटीवी सामने आया था। लखनऊ पुलिस ने संजय के ममेरे भाई को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया था, जबकि संजय फरार चल रहा था। अब सीतापुर में सोमवार सुबह सड़क किनारे लाश मिली।चलिए, पूरी घटना सिलसिलेवार पढ़ते हैं…. बाइक नंबर से हुई संजय यादव की पहचान सीतापुर के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह नीलगांव में सड़क किनारे झाड़ियों में युवक का शव पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। फॉरेंसिंक टीम ने भी सबूत जुटाए। ASP दक्षिणी दुर्गेश सिंह ने बताया कि शव के पास से बाइक बरामद की गई। इसके आधार युवक की पहचान लखनऊ के बख्शी तालाब निवासी संजय यादव की गई। शव से मुंह और नाक पर झाग निकल रहा था। उसके शरीर और गर्दन पर गंभीर चोट के निशान थे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। जेल से छूटने के बाद घर नहीं गया था आरोपी
बख्शी का तालाब (बीकेटी) निवासी संजय यादव पर लूट, चोरी और मारपीट समेत 18 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। संजय बीकेटी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पांच महीने पहले जेल से रिहा होने के बाद से वह इलाके में दिखाई नहीं दिया। 20 सितंबर को चार नंबर चौराहे पर अतुल जैन से चेन लूटते समय वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। अब सिलसिलेवार तरीके से चेन स्नेचिंग की पूरी घटना पढ़िए… 20 सितंबर को लखनऊ के जानकीपुरम में अतुल कुमार जैन सुबह जिम जाने के लिए निकले थे। इस दौरान चेन स्नेचर ने उनकी चेन छीन ली थी। अतुल चोर-चोर चिल्लाते हुए लुटेरों का स्कूटी से पीछा करने लगे। इस समय स्कूटी की स्पीड 80 किमी प्रति घंटा थी। इस दौरान उन्होंने बदमाशों को ओवरटेक किया। बदमाश जैसे ही पीछे हुए कि अतुल की स्कूटी पर लात मार दी। इससे स्कूटी बेकाबू हो गई। वह 20 मीटर दूर खड़े डाले के नीचे जाकर घुस गए था। स्कूटी 50 मीटर दूर सड़क पर घिसटती चली गई थी। घटना के बाद वहां भीड़ जमा हो गई। इसके बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां इलाज के दौरान अतुल की मौत हो गई थी। अतुल एवी सर्विस नाम से कूरियर और टूर एंड ट्रैवल का काम करते थे। उनकी अभी शादी नहीं हुई थी। CCTV से आरोपियों की पहचान, 4 टीमें तलाश में लगी थीं पुलिस ने CCTV के आधार पर आरोपियों की पहचान संजय यादव और उसके ममेरे भाई अरविंद वर्मा के रूप में की थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें बनाई गईं। मामले में एक्शन लेते हुए डीसीपी ने छुईयापुरवा चौकी प्रभारी राम गोपाल यादव और सिपाही शिवकांत को निलंबित कर दिया था। 4 दिन पहले मुठभेड़ में ममेरा भाई पकड़ा गया था
25 सितंबर को लखनऊ के जानकीपुरम में पुलिस चेकिंग कर रही है। इसे दौरान संजय अपने ममेरे भाई अरविंद वर्मा के साथ सफेद अपाचे बाइक आया। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में अरविंद वर्मा को गोली लगी, जिसे पकड़ लिया गया। जबकि हिस्ट्रीशीटर संजय अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने नरेंद्र को टांगकर गाड़ी में बैठाया और अस्पताल ले गई थी। अरविंद पर बीकेटी और गुडंबा में 4 मुकदमे दर्ज हैं। खबर लगातार अपडेट की जा रही है…
बख्शी का तालाब (बीकेटी) निवासी संजय यादव पर लूट, चोरी और मारपीट समेत 18 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। संजय बीकेटी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पांच महीने पहले जेल से रिहा होने के बाद से वह इलाके में दिखाई नहीं दिया। 20 सितंबर को चार नंबर चौराहे पर अतुल जैन से चेन लूटते समय वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। अब सिलसिलेवार तरीके से चेन स्नेचिंग की पूरी घटना पढ़िए… 20 सितंबर को लखनऊ के जानकीपुरम में अतुल कुमार जैन सुबह जिम जाने के लिए निकले थे। इस दौरान चेन स्नेचर ने उनकी चेन छीन ली थी। अतुल चोर-चोर चिल्लाते हुए लुटेरों का स्कूटी से पीछा करने लगे। इस समय स्कूटी की स्पीड 80 किमी प्रति घंटा थी। इस दौरान उन्होंने बदमाशों को ओवरटेक किया। बदमाश जैसे ही पीछे हुए कि अतुल की स्कूटी पर लात मार दी। इससे स्कूटी बेकाबू हो गई। वह 20 मीटर दूर खड़े डाले के नीचे जाकर घुस गए था। स्कूटी 50 मीटर दूर सड़क पर घिसटती चली गई थी। घटना के बाद वहां भीड़ जमा हो गई। इसके बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां इलाज के दौरान अतुल की मौत हो गई थी। अतुल एवी सर्विस नाम से कूरियर और टूर एंड ट्रैवल का काम करते थे। उनकी अभी शादी नहीं हुई थी। CCTV से आरोपियों की पहचान, 4 टीमें तलाश में लगी थीं पुलिस ने CCTV के आधार पर आरोपियों की पहचान संजय यादव और उसके ममेरे भाई अरविंद वर्मा के रूप में की थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें बनाई गईं। मामले में एक्शन लेते हुए डीसीपी ने छुईयापुरवा चौकी प्रभारी राम गोपाल यादव और सिपाही शिवकांत को निलंबित कर दिया था। 4 दिन पहले मुठभेड़ में ममेरा भाई पकड़ा गया था
25 सितंबर को लखनऊ के जानकीपुरम में पुलिस चेकिंग कर रही है। इसे दौरान संजय अपने ममेरे भाई अरविंद वर्मा के साथ सफेद अपाचे बाइक आया। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में अरविंद वर्मा को गोली लगी, जिसे पकड़ लिया गया। जबकि हिस्ट्रीशीटर संजय अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने नरेंद्र को टांगकर गाड़ी में बैठाया और अस्पताल ले गई थी। अरविंद पर बीकेटी और गुडंबा में 4 मुकदमे दर्ज हैं। खबर लगातार अपडेट की जा रही है…